1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

युवी को सचिन से मिली वर्ल्ड कप में प्रेरणा

१ अप्रैल २०१२

भारत को क्रिकेट वर्ल्ड कप जीते साल पूरा हो रहा है. कप के हीरे युवराज सिंह का कहना है कि उन्हें सचिन तेंदुलकर से प्रेरणा मिली. सचिन ने उनसे कहा था कि जब जरूरत पड़ेगी, वही सबसे ज्यादा काम आओगे.

तस्वीर: twitter.com/yuvsingh09

कैंसर का इलाज कराने के बाद आराम कर रहे भारतीय ऑल राउंडर युवराज सिंह ने वर्ल्ड कप जीतने के एक साल पूरा होने पर अपना खास वीडियो ट्विटर पर जारी किया है. इसमें युवी ने कहा है कि किस तरह वर्ल्ड कप जीतना उनके लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है.

वर्ल्ड कप के बारे में अपनी भावनाओं का इजहार करने हुए युवी ने कहा, "इससे ज्यादा किसी चीज की तमन्ना नहीं थी. मुझे यह भी उम्मीद नहीं थी कि वर्ल्ड कप में मैं वैसा खेल सकता था, जैसा वाकई में मैं खेला. मैं अच्छे फॉर्म में नहीं था और गेंद पर सही हमला नहीं कर पा रहा था."

युवी ने कहा, "बुरे फॉर्म में मैं सचिन से मिलता था और अपने फॉर्म और अपनी बल्लेबाजी के बारे में बात करता था. उन्होंने मुझसे कहा कि जब जरूरत होगी तो सबसे ज्यादा तुम्हीं काम आओगे. यह बहुत बड़ी बात थी और यह मेरे साथ हमेशा रहेगी."

मई में मैदान पर लौटेंग युवीतस्वीर: AP

सचिन को अपनी प्रेरणा बताते हुए युवराज ने कहा, "मेरी सचिन के साथ एक तस्वीर है. वह मैंने लॉकर में रखी है. मैं उसे देख कर ही बल्लेबाजी करने जाता था. बांग्लादेश में वर्ल्ड कप शुरू होने से ठीक पहले जहीर खान ने भी मुझसे कहा था कि मुझे वर्ल्ड कप में कुछ खास करना चाहिए. उस वक्त मेरे हाथ में चोट लगी थी."

वीडियो में वर्ल्ड कप की जीत के बारे में याद करते हुए बाएं हाथ के बेहतरीन बल्लेबाज ने कहा, "मुझे वानखेड़े स्टेडियम में लहराता तिरंगा याद आ रहा है. यह इतिहास का एक महत्वपूर्ण लम्हा था क्योंकि हमने विश्व कप जीत लिया था. यह हमारे लिए सब कुछ था. और हमने यह काम सचिन तेंदुलकर के लिए किया था."

इसी वर्ल्ड कप के बाद युवराज सिंह अपने करियर के सबसे मुश्किल हालात में चले गए. उन्हें फेफड़ों के पास कैंसर था, जिसका इलाज अमेरिका में किया गया. तीन चक्र की कीमोथेरेपी के बाद अब वह आराम कर रहे हैं. युवराज का कहना है, "जब मैं अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ फेज में था, तो मुझे कैंसर हो गया. लेकिन भगवान का शुक्र है कि अब मैं ठीक हो रहा हूं." उन्होंने अपनी मां और रिश्तेदारों के अलावा फैंस को भी धन्यवाद दिया.

पिछले साल दो अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत ने श्रीलंका को पराजित करके क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत लिया था. इससे पहले भारत ने 1983 में वर्ल्ड कप जीता था.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें