यूक्रेन्स गॉट टैलेंट में जब स्वेतलाना तुलसी अपनी भारतीय पोशाक में पहुंचीं, तो दर्शकों ने तो उन्हें देख कर खूब सीटियां बजाईं, लेकिन जजों में मतभेद दिखा. एक जज तो ऐसे भी, जिन्होंने साफ साफ कह दिया कि ना तो उन्हें हिंदुस्तानी नृत्य पसंद है और ना ही कोई उनका ख्याल बदल सकता है. वीडियो में देखें कि कैसे स्वेतलाना ने जजों का दिल जीता.
दरअसल स्वेतलाना के पिता भारतीय और मां रूसी हैं. इस शो के अलावा, वे और भी कई टीवी शो में अपना हुनर दिखा चुकी हैं. उन्होंने कथक सीखा है और अपनी हर परफॉर्मेंस में कथक को उतारने की कोशिश करती हैं. यूट्यूब पर मौजूद वीडियो में अधिकतर उन्हें पुराने बॉलीवुड गानों पर थिरकते देखा जाता है, जैसे कि अपलम चपलम और झुमका गिरा रे.
जर्मन लोगों को भी नाचना गाना बहुत पसंद है. फिर वह सांबा हो, टैंगो या फिर बॉलीवुड के ठुमके. ऐसे कुछ ट्रेंड को एक ही बार में हवा हो जाता है लेकिन कुछ सालों साल चलते हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpaभारत का पॉपुलर डांस बॉलीवु़ड जर्मनी में काफी पसंद किया जाता है. इसे पेश करने वाली अंगेला वुको को भारतीय शास्त्रीय नृत्य मुश्किल लगता है. लेकिन बॉलीवुड करना बहुत आसान. इसके साथ तेज संगीत लोगों को खूब लुभाता है.
तस्वीर: picture alliance/Sascha Radkeजर्मन लोग वैसे डांस करना जानते नहीं हैं. जर्मनी में किए जाने वाले अधिकतर डांस बाहर से आए हैं. यहां का सिर्फ बवेरियाई लोकनृत्य है. लेकिन युवाओं को तो कूल हिप हॉप ही पसंद आता है. अमेरिका में शुरू हुआ यह डांस जर्मनी में काफी लोकप्रिय है.
तस्वीर: picture-alliance/dpaदो पुरुषों के बीच होने वाला कापोएइरा भी बहुत पसंद किया जाता है. यह एफ्रो ब्राजीलियाई कला है जिसमें नृत्य और मार्शल आर्ट्स मिलाया जाता है. जर्मनी में 20 साल से यह चल रहा है. बड़े शहरों में इसके कोर्स भी हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpaचाहे पुरुष हो या महिला, बच्चे हों या बूढे साल्सा के दीवाने जर्मनी में कम नहीं. भले ही जर्मनों को कमर चलानी नहीं होती हो. डांस रिसर्च सोसाएटी की क्रिस्टियाने रोसबेर्ग आह्लहाउस कहती हैं, "हर देश में शारीरिक मुद्राओं की संस्कृति होती है. जर्मनों को कड़क और सीधा अच्छा लगता है जबकि बाकी देशों में लय पसंद की जाती है."
तस्वीर: picture-alliance/dpaटैंगो, अर्जैंटीना से जर्मनी आया नृत्य. जिसने भी इसे सीखा हो वो जानता है कि यह थोड़ा मुश्किल है. तय स्टेप्स नहीं होती. पुरुष नेतृत्व करता है और महिला को उसके पीछे जाना है. हालांकि अब उल्टा भी होने लगा है.
तस्वीर: Scott Griessel/Fotoliaबेली डांस की दीवानगी इन दिनों थोड़ी कम हुई है. लेकिन फिर भी इसे पसंद किया जाता है. महिलाओं में. यह फैशन में तो नहीं लेकिन लोग इसे सीख रहे हैं. बेली डांस मिस्र से आया है.
तस्वीर: picture-alliance/dpaस्विंग अमेरिकी डांस है. और 30-40 के दशक वाले डांस का इन दिनों खूब फैशन है. क्योंकि ये संगीत फिर पसंद किया जा रहा है. पुराने लुक में स्विंगिंग काफी ट्रेंडी है.
तस्वीर: picture alliance/dpaकोरिया के डांस को वैसे तो जर्मनी में कोई नहीं जानता. लेकिन गैंगनम स्टाइल यहां खूब पॉपुलर हो रहा है.
तस्वीर: Reutersजुंबा दुनिया भर के लोगों को नचा नचा कर दीवाना कर रहा है. यह वैसे कोई डांस नहीं लेकिन लातिन अमेरिका की रिदम पर फिट किए गए एरोबिक कसरत है. दुनिया भर में फिलहाल जुंबा दीवानों की संख्या एक करोड़ के पार है.
तस्वीर: picture-alliance/dpaअमेरिकी डीटा फॉन टेसे से प्रेरित कई महिलाएं जर्मनी में इन दिनों बर्लेस्क डांस सीक रही हैं. लुभाने के लिए किया जाने वाला वेरिटी थिएटर के टाइम का जांस. यहां कपड़े उतारना अहम नहीं है बल्कि खुद को ग्लैमरस और फ्लर्टी पेश करना होता है, डांस करते हुए...
तस्वीर: picture-alliance/dpa