1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यूक्रेन के कई शहरों पर रूसी मिसाइलों और रॉकेटों का हमला

१८ अक्टूबर २०२२

मंगलवार सुबह रूसी मिसाइलों और रॉकेटों ने यूक्रेन के कई शहरों को अपना निशाना बनाया है. ऐसा लग रहा है कि जान-बूझ कर यूक्रेन में बिजली और पानी की सप्लाई को सर्दियों से पहले निशाना का अभियान चल रहा है.

यूक्रेन के कई शहरों पर हमला
कीव शहर के ऊपर ऊठता धुएं का बादल तस्वीर: REUTERS

ढाई लाख से ज्यादा की आबादी वाले झाइटोमीर शहर पर हमले के बाद वहां बिजली और पानी की सप्लाई बंद हो गई है. इसी तरह करीब 10 लाख की आबादी वाले दनीप्रो शहर में हुए दो धमाकों ने वहां के ऊर्जा केंद्र को भारी नुकसान पहुंचाया है. इसी तरह की खबरें यूक्रेन के कई शहरों से आ रही हैं. हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन गूंज रहे हैं और लोग किसी तरह अपनी जान बचाने के लिए तहखानों और दूसरे सुरक्षित ठिकानों में पनाह ढूंढ रहे हैं.

दक्षिणी यूक्रेन के बंदरगाह वाले शहर मिकोलाइव में एक मिसाइल रिहायशी अपार्टमेंट वाली इमारत से जा टकराया. इस हमले में इमारत पूरी तरह तबाह हो गयी है. इसमें एक आदमी की मौत हुई है. मिकोलाइव में एक शख्स ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि उसने तीन धमाकों की आवाजें सुनी है. यहां के चेस्टनट पार्क में एक फूलों के बाजार को भी निशाना बनाया गया है. कीव शहर से भी धमाकों की आवाजें और धुएं के बादल उठते दिख रहे हैं. रूसी सीमा पर खारकीव शहर में भी बिजली की सप्लाई को निशाना बनाया गया है. यहां युद्ध से पहले 14.3 लाख लोग रहते थे. यूक्रेनी अधिकारियों का कहना है कि एयर डिफेंस सिस्ममट चालू हैं लेकिन फिर भी कई मिसाइलें शहरों पर गिरी हैं. 

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस पर आम लोगों को हवाई हमलों से आतंकित करने और उन्हें मारने का आरोप लगाया है. कीव और आस-पास के शहरों पर ड्रोन से किए गए हमलों में कम-से-कम चार लोगों की मौत हुई है.

हमले के बाद लगी आग बुझाने की कोशिश करते दमकल विभाग के कर्मचारी तस्वीर: Vladyslav Musiienko/REUTERS

यह भी पढ़ेंः रूसी हमलों से यूक्रेन को कितना बचा पायेंगे एयर डिफेंस सिस्टम

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की प्रतिक्रिया

जेलेंस्की ने टेलीग्राम पर लिखा है, "यूक्रेन कब्जा करने वालों के हमले में है... वो वही कर रहे हैं, जो कर सकते हैं यानी लोगों को आतंकित और हत्या करना. आतंकवादी देश अपनी इन हरकतों से कुछ भी नहीं बदल पाएगा. इससे सिर्फ उसकी विध्वंसकारी और हत्यारी सोच की पुष्टि होती है, जिसके लिए उसे निश्चित रूप से जिम्मेदार ठहराया जायेगा." फिलहाल यह जानकारी नहीं मिली है कि कुल कितने लोगों की मौत हवाई हमलों में हुई है. यूक्रेन के मुताबिक बीते एक हफ्ते में यूक्रेन के करीब एक तिहाई ऊर्जा केंद्रों को निशाना बनाया गया है.

रूस ने इसी महीने जनरल सर्गेई सुवोरिकिन को यूक्रेन में "विशेष अभियान" का कमांडर नियुक्त किया है. सुवोरिकिन ने सीरिया और चेचेन्या में अपनी सेवाएं दी हैं, जहां रूसी सेना ने अपने कथित दुश्मनों को झुकाने के लिए नीति बना कर कई शहरों को तबाह किया था.

सुवोरिकिन को अपने कठोर रवैये के लिए "जनरल आर्मागेडॉन" के नाम से भी रूसी मीडिया में संबोधित किया जाता है. उनकी नियुक्ति के बाद यूक्रेन पर मिसाइल हमलों की बाढ़ आ गई है. 24 फरवही को यूक्रेन पर हमले के बाद पहली बार इतने बड़े पैमाने पर यूक्रेनी शहरों पर हवाई हमले हुए हैं.

रूसी लड़ाकू विमान के इमारत से टकराने के बाद लगी आगतस्वीर: OSTOROZHNO NOVOSTI/AP/picture alliance

रूसी विमान रिहायशी इमारत पर गिरा

अमेरिका ने चेतावनी दी है कि रूस को युद्ध अपराध के लिए जिम्मेदार मानेगा. इसके बाद ही रूस ने ताजा हमले शुरू किए हैं. रूस नागरिक ठिकानों को निशाना बनाने से इनकार कर रहा है. रूसी रक्षा मंत्रालय का कहना है कि वह सैन्य और ऊर्जा ठिकानों को बेहद सटीक हथियारों से निशाना बना रहा है.

यूक्रेनी सेना के पूर्वी और दक्षिणी इलाके में आगे बढ़ने और 8 अक्टूबर को रूस औरक्रीमिया के बीच बने पुल पर धमाकेके बाद रूसी हमले तेज हुए हैं. 

इस बीच रूस का एक लड़ाकू विमान अपने ही इलाके में एक रिहायशी इमारत पर जा गिरा, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए हैं. यह विमान एक ट्रेनिंग के दौरान उड़ान भर रहा था, तभी हादसे का शिकार हुआ. विमान के दोनों पायलट हादसे से ठीक पहले एग्जिट करने में सफल रहे. 

एनआर/एसएम (रॉयटर्स, एएफपी)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें