1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यूक्रेन पर अड़े रूस को शांति का एक और मौका

१ सितम्बर २०१४

यूरोपीय संघ के नेता वैसे तो शनिवार को यूक्रेन संकट के मामले में रूस पर और प्रतिबंध लगाना चाहते थे, लेकिन नए शीत युद्ध और आर्थिक नुकसान से बचने के लिए रूस को शांति के लिए एक और मौका दिया गया है.

Ukraine Region Donezk Pro-Russische Separatisten 28.08.2014
तस्वीर: Reuters

उधर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रविवार को रूसी टीवी नेटवर्क चैनल 1 में कहा कि सोमवार को होने वाली बातचीत में दक्षिणपूर्वी यूक्रेन को देश के तौर पर स्थापित किए जाने और राजनीतिक संगठन के सवालों पर केंद्रित होना चाहिए. यह इंटरव्यू ऐसे समय में आया है जब यूरोपीय संघ ने रूस पर और व्यापार प्रतिबंधों की धमकी दी है.

ईयू ने कहा है कि अगर मॉस्को यूक्रेन में अपनी सैन्य कार्रवाई खत्म नहीं करता तो उस पर कड़े प्रतिबंध लगाए जाएंगे. लेकिन ब्रसेल्स में हुई बातचीत के दौरान नेताओं के बीच गहरे मतभेदों के कारण यह तय नहीं किया जा सका है कि यह रोक कब लगाई जाएगी.

यूक्रेन के राष्ट्रपति पेट्रो पोरोशेंको ने बातचीत के दौरान लंबी रिपोर्ट पेश की. साथ ही उन्होंने धमकी दी कि अगर रूस सैनिक अलगाववादियों को हथियार देना बंद नहीं करेगा तो युद्ध हो सकता है. रविवार को यूरोपीय संघ के नेताओं ने कहा कि एक सप्ताह में नए प्रतिबंधों की सूची जारी की जाएगी.

ईयू नेताओं के आपसी मतभेद

लेकिन रूस पर लगाए जाने वाली रोक का असर यूरोपीय अर्थव्यस्थाओं पर क्या होगा, इस बारे में चिंता बरकरार है और यह भी कि रूस यूरोप के कई देशों में ईंधन का आपूर्तिकर्ता है, जिससे कई देशों को प्राकृतिक गैस जाती है. अगर ईयू नेताओं के आपसी मतभेद खत्म नहीं होते, तो प्रतिबंध लगाना मुश्किल हो जाएगा.

यूरोपीय परिषद ने रूस से अपनी "सेना और सैन्य साजोसामान तुरंत हटा लेने" की अपील की है. आयोग रूस पर प्रतिबंधों का खाका तैयार करेगा जिसे इसी सप्ताह में आंका जाएगा.

यूक्रेन के राष्ट्रपति पेट्रो पोरोशेंको के साथ जर्मनी की चांसलर अंगेला मैर्केलतस्वीर: picture-alliance/dpa

जर्मनी की चांसलर अंगेला मैर्केल ने कहा, "अगर मौजूदा हालात बने रहते हैं या फिर और खराब हो जाते हैं तो नए प्रतिबंधों पर फैसला लिया जाएगा." उन्होंने कहा कि प्रतिबंध किसी भी बिजनेस सेक्टर पर लगाए जा सकते हैं. शिखर सम्मेलन के चेयरमैन हैरमन फान रॉम्पॉय ने प्रतिबंधों की समय सीमा के बारे में कहा, "यूक्रेन में हालात कैसे विकसित होते हैं, फैसला इस पर निर्भर करता है. कोई ठोस कसौटी नहीं है लेकिन मैं सुनिश्चित कर सकता हूं कि सभी इस पर पक्के हैं कि हमें तेजी से आगे बढ़ना होगा."

कूटनीतिक रास्ता

पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क रॉम्पॉय के बाद चेयरमैन बने हैं. उन्होंने प्रतिबंधों के कारण यूरोपीय संघ के देशों को होने वाली मुश्किलों पर चिंता जताई लेकिन कहा, "यह कीमत हमें चुकानी ही पड़ेगी."

यूरोपीय संघ की नई विदेश नीति प्रभारी अब इटली की विदेश मंत्री फ्रेडेरिका मोगेरिनी होंगी. पदासीन होने के बाद उन्होंने कहा, "जिस दौरान हम प्रतिबंधों के स्तर पर सोच रहे हैं और काम कर रहे हैं उसी दौरान हमें कूटनीतिक रास्ता भी खुला रखना होगा. इस उम्मीद पर कि एक बुद्धिमत्ता से भरा संयोजन प्रभावी हो सकता है."

जर्मनी की चांसलर अंगेला मैर्केल ने साफ किया है कि वह यूक्रेन को हथियार नहीं देंगी. उन्होंने कहा कि इकलौता राजनीतिक हल संकट को समाप्त करना ही है.

एएम/आईबी (रॉयटर्स, एएफपी)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें