अंगेला मैर्केल एक संदेश और एक आशंका के साथ वाशिंगटन गई हैं. संदेश यह है कि अमेरिका यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति न करे क्योंकि इससे इलाके में नए शीतयुद्ध का खतरा है. उनकी आशंका यह है कि अगर जर्मन-फ्रांसीसी कूटनीति सफल नहीं होती है तो अमेरिका कीव को हथियारों की सप्लाई कर सकता है. मैर्केल यूक्रेन में शांति के लिए वार्ता और कूटनीति को प्राथमिकता दे रही हैं, तो वहीं अमेरिका यूक्रेन के आत्मरक्षा के अधिकार पर जोर दे रहा है.
मैर्केल के लिए यूक्रेनी सेना को हथियार देना कोई विकल्प नहीं है क्योंकि ये हथियार रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन की महत्वाकांक्षा को कम नहीं करेंगे. उन्हें पूरा विश्वास है कि इससे हिंसा का चक्र शुरू हो जाएगा जो इलाके में और अधिक तकलीफें और मौतें लेकर आएगा. ये बात उन्होंने वीकएंड में म्यूनिख के सुरक्षा सम्मेलन में भी कहीं. इसके विपरीत जॉन मैक्केन सहित अमेरिका के कई ताकतवर सीनेटरों का कहना है कि यूक्रेन को हथियार देना मॉस्को के लिए डर का कारण साबित होगा.
इस बीच लिथुएनिया ने यूरोपीय संघ के विदेश मंत्रियों की बैठक से पहले यूक्रेन को हथियारों की सप्लाई का पक्ष लिया है. विदेश मंत्री अंतानास लिंकेविसिउस ने कहा है कि यूक्रेन अतिक्रमण का शिकार है, जिसमें दूसरा पक्ष हथियारों की सप्लाई कर रहा है. उन्होंने कहा कि मामला सैनिकों को भेजने का नहीं है बल्कि वे सुरक्षात्मक हथियारों की आपूर्ति को तार्किक नतीजा मानते हैं.
एमजे/आरआर (डीपीए, एएफपी)
यूक्रेन विवाद उलझता जा रहा है. यूक्रेनी सेना और विद्रोहियों की लड़ाई के बीच तनाव और चिंताएं बढ़ रही हैं. अमेरिका में हथियारों की आपूर्ति पर दबाव बढ़ रहा है तो यूरोपीय देश विवाद का शांतिपूर्ण और कूटनीतिक समाधान चाहते हैं.
तस्वीर: Reuters/Maxim Shemetovयूक्रेन का कहना है कि रूस ने पूर्वी यूक्रेन में 16,000 सैनिकों को भेजा है. यूक्रेनी राष्ट्रपति आत्मरक्षा के लिए पश्चिमी देशों से हथियार मांग रहे हैं ताकि यूक्रेनी सेना विद्रोहियों का मुकाबला कर सके.
तस्वीर: picture-alliance/dpaविद्रोहियों के आगे बढ़ने की खबरों के बीच यूक्रेनी सेना भी अलगाववादियों के ठिकानों पर रॉकेट हमले कर रही है. यहां डोनेत्स्क शहर में रूस समर्थन विद्रोहियों पर सेना का रॉकेट हमला.
तस्वीर: Reuters/Alexei Chernyshevयूक्रेन विवाद शुरू होने के बाद से 5300 लोग मारे जा चुके हैं. असैनिक जनता परेशान है. बढ़ते तनाव के बीच लड़ाई से बचने के लिए लोग अपने घरों से भाग रहे हैं.
तस्वीर: Reutersरूसी राष्ट्रपति यूक्रेन और विद्रोहियों के बीच बातचीत की मांग कर रहे हैं. पश्चिमी देशों के आर्थिक प्रतिबंधों का रूसी अर्थव्यवस्था पर तो असर हुआ है लेकिन पुतिन पर कोई असर नहीं दिख रहा.
तस्वीर: Reuters/Ria Novosti/M.Klimentyevअमेरिका में यूक्रेन को हथियार देने की बहस के बीच चांसलर अंगेला मैर्केल और फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांसोआ ओलांद ने शांति पहल की है. दोनों नेता यूक्रेन और रूस के बीच मध्यस्थता कर रहे है.
तस्वीर: Reuters/M. Rehleराष्ट्रपति ओलांद ने यूक्रेन में पहल कर अपनी छवि सुधारने की कोशिश की है. उन्होंने पिछले साल नॉरमंडी में पोरोशेंको और पुतिन की मुलाकात कराई थी. अब शांति के लिए वही पहल हुई है.
तस्वीर: picture-alliance/epa/S. Ilnitskyअमेरिका रूस के खिलाफ यूक्रेन का समर्थन कर रहा है. राष्ट्रपति बराक ओबामा ने हथियार देने के बारे में अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है, लेकिन अमेरिका में इसकी जोरदार मांग हो रही है.
तस्वीर: picture-alliance/AP/Evan Vucci