यूक्रेन में सत्ता संघर्ष समाप्त
२७ मई २००७कीएव में रविवार शाम डायनेमो कीएव औऱ शाख़्तार डोनेज़्क क्लबों का मुक़ाबला है. डायनेमो कीएव देश का सफलतम फ़ुटबॉल क्लब है, जिसने अब तक 8 बार चैंपियनशिप जीता है जबकि शाख़्तर डोनेज़्क पाँच बार विजेता रह चुकी है. आज हो रहे मैच में दोनों के जीतने की बराबर संभावना है.
मज़ेदार बात यह है कि देश के राष्ट्रपति विक्तोर यूशेंको डायनेमो के फ़ैन हैं तो प्रधानमंत्री विक्तोर यानुकोविच डोनेज़्क के. दोनों नेताओं के बीच कई सप्ताह से चले आ रहे सत्ता संघर्ष को संसदीय चुनाव की तारीख़ पर सहमति के साथ विराम लग गया है और दोनों नेताओं के लिए अपनी पसंदीदा टीमों के बीच दंगल देखने का मौक़ा भी.
शनिवार शाम तक ऐसा नहीं लग रहा था. राष्ट्रपति ने गृहमंत्रालय के सुरक्षा बलों को राजधानी आने के आदेश दे दिए थे और सत्ता संघर्ष के ख़ूनी अंत की संभावना दिखने लगी थी. लेकिन दोनों नेताओं की बातचीत का फल मिला और संसदीय चुनाव पर सहमति के बाद रविवार सुबह राष्ट्रपति यूशेंको ने प्रधानमंत्री यानुकोविच के साथ एक प्रेस कांफ़्रेंस में घोषणा की कि यूक्रेन का राजनीतिक संकट समाप्त हो गया है.
राष्ट्रपति यूशेंको ने कहा कि हमने मिलकर सभी औपचारिक फ़ैसले लिए हैं जो इसके लिए आवश्यक हैं कि सर्वोच्च परिषद के सांसद इन फ़ैसलों की क़ानूनी पुष्टि कर सकें. सचमुच नए चुनाव तभी हो सकते हैं जब संसद उसका अनुमोदन करे और वहाँ यानुकोविच के मोर्चे का बहुमत है. और इसके लिए राष्ट्रपति को पहले संसद को भंग करने के अपने अध्यादेश को वापस लेना होगा.
प्रेस के सामने आने से पहले दोनों नेताओं के बीच सात घंटे तक बातचीत चली. और उन मुद्दों को सुलझाने का प्रयास हुआ जिनके कारण पिछले कई महीनों से दोनों पक्ष एक दूसरे पर वार कर रहे थे. प्रधानमंत्री यानुकोविच ने कहा कि निष्पक्ष और लोकतांत्रिक चुनावों का एक सिद्धांत तैयार किया गया है. क़ानून के मसौदों का एक आवश्यक पैकेट तैयार किया गया है जिसपर दो दिनों के अंदर वेर्चोवना रादा में अनुमोदन होगा.
नई संसद का चुनाव 30 सितम्बर को होगा. संसद के अध्यक्ष अलेक्जांडर मोरोस ने, जो प्रधानमंत्री के सहयोगी हैं, कहा है कि मध्यावधि चुनाव यूक्रेन के लिए सर्वोत्तम समाधान नहीं है लेकिन इस स्थिति से बाहर निकलने का एक रास्ता है.
यूरोप परिषद ने समझौते के लिए यूशेंको, यानुकोविच और मोरोस को बधाई दी है और कहा है कि यूक्रेन को इस समझौते पर फ़ख्र हो सकता है क्योंकि यह बिना किसी बाहरी हस्तक्षेप के हुआ है.