1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यूक्रेन होकर रूसी गैस की सप्लाई बंद

७ जनवरी २००९

गासप्रोम ने यूक्रेन होकर रूसी गैस की सप्लाई रोक दी है जिसका असर यूरोपीय संघ के जर्मनी जैसे बड़े देश लेकर पूर्व सोवियत गणतंत्र रहे मोलडोवा पर भी पड़ा है.

तस्वीर: AP

रूस यूक्रेनी गैस विवाद नए चरण में पहुंच गया है. रूसी प्रधानमंत्री व्लादीमिर पुतिन द्वारा यूक्रेन होकर पश्चिम यूरोपीय देशों को गैस आपूर्ति रोकने का आदेश दिए जाने के बाद अब यूरोपीय संघ ने चौबीस घंटे के अंदर गैस की आपूर्ति बहाल नहीं होने पर राजनीतिक परिणामों की धमकी दी है.

संघ के वर्तमान अध्यक्ष चेक गणराज्य के प्रधानमंत्री मिरेक टोपोलानेक ने कहा है कि यदि कल तक आपूर्ति बहाल नहीं होती है तो हम यूरोपीय संघ की और से कठोर हस्तक्षेप देखेंगे. यूरोपीय संघ विवाद को व्यवसायिक विवाद मानता है और प्राग में यूरोपीय संघ की के आयोग की बैठक से पहले प्रधानमंत्री ने कहा है कि समस्या का राजनीतिक आयाम भी है.

यूरोपीय अधिकारियों ने धमकी की व्याख्या करने से मना कर दिया है लेकिन यह साफ़ है कि यूक्रेन संघ की उम्मीदवारी चाहता है. यूरोपीय आयोग के प्रमुख खोजे मानुएल बारोसो ने रूसी प्रधानमंत्री पुतिन और यूक्रेनी प्रधानमंत्री यूलिया टीमोशेंको को फ़ोन पर कहा विश्वसनीय पार्टनर होने की उनकी साख ख़तरे में है.

बुधवार सुबह से यूरोपीय देशों को यूक्रेन से होकर कोई गैस नहीं मिल रही है. रूसी कंपनी गासप्रोम ने आज सुबह तक आपूर्ति को घटाने की बात कही थी. उसका आरोप है कि यूक्रेन की नाफ़्टोगास ने पश्चिम की और जानेवाली पाइपलाइनों को बंद कर दिया है तो नाफ़्टोगास का कहना है कि रूस ने गैस की सप्लाई रोक दी है.

इस सबके बीच प्रधानमंत्री पुतिन ने आधिकारिक रूप से यूक्रेन होकर गैस की सप्लाई रोकने की अनुमति दे दी है. कल ही गासप्रोम के प्रमुख अलेक्जांडर मिलर ने कहा था कि यदि यूक्रेन केंद्रीय और पश्चिम यूरोपीय देशों को गैस की आपूर्ति रोक देता है तो यूक्रेनी सीमा पर गैस देने का कोई अर्थ नहीं है.

जर्मनी में लगभग तीन महीने का रिजर्व होने के कारण उपभोक्ताओं के चिंतित होने की कोई वजह नहीं है, दूसरे देशों में हालत खस्ता है. स्लोवाकिया और बुल्गारिया में गैस की कमी के कारण उद्यमों को दी जाने वाली गैस पर राशन लगा दिया गया है. स्लोवाकिया ने कहा है कि यदि गैस की आपूर्ति रुकी रहती है तो उसे परमाणु बिजलीघर को फिर से चलाना होगा. सर्बिया के कुछ शहरों में घरों को गर्म करने के लिए गैस नहीं मिल रही है.

रूसी प्रधानमंत्री व्लादीमिर पुतिन ने मिलर के साथ बातचीत में आरोप लगाया है कि यूक्रेन न सिर्फ़ रूस का गैस चुरा रहा है बल्कि पश्चिमी उपभोक्ता का भी जिंहोंने माल ख़रीदा है और उसके लिए धन चुकाया है.

रूस यूक्रेनी विवाद से यूरोपीय देशों पर हुए असर के कारण गासप्रोम के प्रमुख अलेक्जांडर मिलर ने नाफ़्टोगास पर आज ही बातचीत शुरू करने के लिए दबाव डाल रहे हैं लेकिन नाफ़्टोगास के प्रमुख डुबीना ने बातचीत के लिए बृहस्पतिवार को मॉस्को जाने की बात कही है. कम से कम कल तक स्थिति में किसी बदलाव के संकेत नहीं हैं.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें