खिलौनों से खेलते खेलते बना यूट्यूब का सरताज खिलाड़ी
१९ दिसम्बर २०१९
आठ साल के रेयान काजी ने 2.6 करोड़ डॉलर की रिकॉर्ड कमाई कर यूट्यूब से एक साल में सबसे ज्यादा कमाई करने के रिकॉर्ड पर अपना कब्जा कायम रखा है.
विज्ञापन
बुधवार को फोर्ब्स पत्रिका ने यूट्यूब से सबसे ज्यादा कमाई करनेवालों की एक सूची छापी है. इसके मुताबिक रेयान काजी इस साल भी सबसे ज्यादा कमाने वाले यूट्यूबर हैं. 2018 में रेयान काजी ने 2.2 करोड़ डॉलर की कमाई के शीर्ष नंबर पर काबिज हुए थे और 2019 में भी उनका जादू कायम है.
रेयान काजी का असली नाम रेयान गुयान है. 2015 में "रेयान्स वर्ल्ड" के नाम से उनका चैनल उनके मांबाप ने लॉन्च किया. इस यूट्यूब चैनल के 2.29 करोड़ सब्सक्राइबर हैं. शुरुआत में इस चैनल का नाम "रेयान्स टॉयज रीव्यू" था जिसमें खिलौनों को उनके पैकेट से अलग कर निकालने और उनके साथ रेयान के खेलने के वीडियो थे. रेयान के कई वीडियो को लोगों ने एक अरब से ज्यादा बार देखा. आंकड़ों पर नजर रखने वाली वेबसाइट ब्लेड के मुताबिक चैनल के बनने से अब तक इस पर डाले गए वीडियो को कुल 35 अरब बार देखा गया है.
हाल ही में ग्राहकों के अधिकार की बात करने वाले एक संगठन की शिकायत पर इसका नाम बदल दिया गया. ट्रूथ इन एडवर्टाइजिंग नाम के संगठन ने अमेरिका के संघीय व्यापार आयोग (एफटीसी) में शिकायत की थी कि चैनल यह नहीं बताता कि कौन सा वीडियो प्रायोजित है. यानी कि वीडियों में दिखने वाले किस उत्पाद के लिए कंपनियों ने पैसा दिया है.
रेयान की उम्र बढ़ने के साथ साथ चैनल का भी विकास हो रहा है. अब इस चैनल पर खिलौनों के साथ ही बहुत सारे शैक्षणिक वीडियो भी हैं. फोर्ब्स की रैंकिंग में रेयान काजी ने "ड्यूड परफेक्ट" चैनल को पीछे छोड़ दिया. यह चैनलर टेक्सस के कुछ दोस्त मिल कर चलाते हैं. इसमें ऊंची इमारतों की छत से बास्केटबॉल को उसके हूप में डालना या फिर यही काम हैलीकॉप्टर से करने जैसे कुछ असंभव दिखने वाले काम करने की कोशिश होती है.
कमाई के मामले में ड्यूड परफेक्ट दूसरे नंबर पर है एक साल पहले यह तीसरे नंबर पर था. इस चैनल ने 1 जून 2018 से 1 जून 2019 के बीच 2 करोड़ डॉलर की कमाई की है.
तीसरे नंबर पर भी एक और नन्हा सितारा है. रूस के अनास्तासिया राडजिन्स्काया का चैनल महज पांच साल पुराना है और अनास्तासिया ने इससे करीब 1.8 करोड़ डॉलर की कमाई की है. आनास्तासिया के चैनल लाइक नास्त्या व्लॉग और फन्नी स्टेसी के कुल मिला कर 7 करोड़ सब्सक्राइबर हैं. इन चैनलों पर रूसी, अंग्रेजी और स्पैनिश भाषा के वीडियो हैं.
सितंबर की शुरुआत में यूट्यूब की मूल कंपनी गूगल 17 करोड़ डॉलर का जुर्माना देने पर राजी हुई थी. कंपनी को यूट्यूब इस्तेमाल करने वाले बच्चों की निजी जानकारी बिना उनकी सहमति लिए जमा करने का दोषी पाया गया था. एफटीसी के मुताबिक यूट्यूब ने आंकड़ों के जरिए यह सुनिश्चित करने की कोशिश की कि विज्ञापन देने वाली कंपनियां बच्चों को लक्ष्य बना सकें.
एनआर/ओएसजे(एएफपी)
यूट्यूब पर धमाल मचा रहे हैं ये बच्चे
यूट्यूब पर बड़े ही नहीं, बल्कि बच्चे भी कमाल कर रहे हैं. लाखों करोड़ों सब्स्क्राइबर और अरबों व्यूज के साथ ये नन्हे मुन्ने बच्चे शोहरत और कमाई के रिकॉर्ड बना रहे हैं. चलिए इनसे मिलते हैं.
तस्वीर: YouTube/EvanTubeHD
रयान'स टॉयज रिव्यू
रयान अब सात साल का है लेकिन चार साल की उम्र से वह यूट्यूब पर खिलौनों का रिव्यू करता है. उसकी मां कैमरा और डायरेक्शन संभालती हैं. रयान के यूट्यूब पर 1.3 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. अपने वीडियो में वह कार, ट्रक, सुपरहीरो और दूसरे खिलौनों से खेलता नजर आता है. उसके सबसे पॉपुलर वीडियो पर 1.2 अरब व्यूज हैं.
तस्वीर: YouTube/Ryan ToysReview
इवान ट्यूब एचडी
इवान ने आठ साल की उम्र में एक स्टॉप मोशन एंग्री बर्ड वीडियो से शुरुआत की थी. अब 12 साल के इवान को आप अपनी वीडियो में अनबॉक्सिंग, खिलौनों का रिव्यू और फूड चैलेंज लेते हुए देखते हैं. उसके 52 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं और उसके वीडियो अरबों बार देखे गए हैं, जिनसे यह बच्चा सालाना लाखों डॉलर कमाता है.
तस्वीर: YouTube/EvanTubeHD
किड प्रेसिडेंट
रॉबी नोवाक सोल पैनकेक नाम के यूट्यूब चैनल पर आपको नन्हे राष्ट्रपति की भूमिका में नजर आता है. वह ऐसी बातें करता है कि आप सोचने के लिए मजबूर हो जाएं. मिसाल के तौर पर वह पूछेगा कि कोई अच्छा नेता कैसे बनता है? रॉबी इतना मशहूर है कि उसे व्हाइट हाउस में भी बुलाया जा चुका है.
तस्वीर: YouTube/Kid President
इथनगेमर
इथन को यूं तो ज्यादातर गेमर के तौर पर ही जाना जाता है. लेकिन यह ब्रिटिश बच्चा अब अपने वीडियोज में अनबॉक्सिंग, कैंडी रिव्यू और टॉयज रिव्यू भी कर रहा है. उसके यूट्यूब पर 20 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. इथन के किसी भी वीडियो पर तीन से चार मिलियन व्यूज आना सामान्य सी बात है.
तस्वीर: YouTube/EthanGamer
जैकब सारटोरियस
14 साल का जैकब गाता भी है और गीत भी लिखता है. अपने संगीत के जरिए वह दुनिया के लाखों लोगों तक पहुंचता है. उसके गीत "लास्ट टेक्स्ट" को 40 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. उसमें दूसरा जस्टिन बीबर बनने के सारे लक्षण नजर आते हैं. यूट्यूब पर उसके सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा 30 लाख को छूने वाला है.
तस्वीर: YouTube/Jacob Sartorius
मार्क थॉमस
यह टीनएज इंटरटेनर यूट्यूब ही नहीं, बल्कि ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे अन्य प्लेटफॉर्म्स पर भी Duhitzmark नाम से धूम मचाए हुए है. यूट्यूब पर उसके 7.7 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. उसके यूट्यूब चैनल पर अभी चंद ही वीडियो हैं, लेकिन व्यूज में वह 1.7 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुका है.
तस्वीर: YouTube/Mark Thomas
ब्रूकलीन और बेली
इन दो जुड़वा बहनों ने अपनी मां के ब्यूटी व्लॉग क्यूट गर्ल्स हेयरस्टाइल से शुरुआत की थी. अब यूट्यूब पर उनका अपना खुद का चैनल है जिसे अब तक 50 लाख से ज्यादा लोग सब्सक्राइब कर चुके हैं. अपने वीडियो में वे डेटिंग से लेकर फैशन तक अलग अलग मुद्दों पर बात करती नजर आती हैं.
तस्वीर: YouTube/Brooklyn and Bailey
मैटी बी रैप्स
14 साल के इस सिंगर और सॉन्गराइटर के गीत यूट्यूब पर खूब पसंद किए जाते हैं. साथ ही वह कभी कभी अपने वीडियो में हंसी मजा करता है. उसके चैनल को अब तक 10 लाख से ज्यादा लोग सब्सक्राइब कर चुके हैं. उसका सबसे पॉपुलर वीडियो चार साल पुराना है जिसे अब तक 23.4 करोड़ बार देखा जा चुका है.
तस्वीर: YouTube/MattyBRaps
एलटीकॉरबिस
एलटीकॉरबिज का असली नाम सोफिया है. वह अभी स्कूल जाती है, लेकिन व्लॉगिंग, ट्वीट और गेमिंग साइट्स पर वीडियो भी बनाती है. उसके कुछ वीडियो में आपको नस्लभेदी बातें और बेकार का शोर शराबा भी सुनाई देगा. फिर भी, वह बहुत से लोगों का ध्यान खींचती है. उसके चैनल पर लगभग आठ लाख सब्सक्राइबर हैं.
तस्वीर: YouTube/LtCorbis
ब्रैटमैन रॉक
अपने काले बालों, नीली आंखों और जिंदगी पर मजाकिया कमेंट्स करते हुए यह लड़का यूट्यूब पर मेकअप टिप्स देता है और हिट है. हवाई में रहने वाला ब्रैटमैन रॉक अलग अलग ब्यूटी टेक्नीक सिखाता है. लगभग 31 लाख सब्सक्राइबर के साथ उसके चैनल पर 10.9 करोड़ से ज्यादा व्यूज हैं.
तस्वीर: YouTube/Bretman Rock
जे वरसाची
अपने वीडियो में यह टीनएजर आपको हंसाने के लिए कुछ भी कर सकता है. वह आपको घटिया से घटिया सलाह दे सकता है, विग पहन सकता है, झूठमूठ रो कर दिखाएगा या फिर अपने व्यूवर्स के साथ ही प्रैंक कर सकता है. उसके चैनल पर सात लाख सब्सक्राइबर दिखाते हैं कि वह खासा हिट है.