1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यूट्यूब ने शुरू किया सीधे प्रसारण का टेस्ट

१४ सितम्बर २०१०

सर्च इंजन वेबसाइट गूगल की वीडियो वेबसाइट यूट्यूब लाइव वीडियो शुरू करने की योजना बना रही है. इसके लिए सोमवार से दो दिन का एक ट्रायल भी शुरू कर दिया गया.

तस्वीर: picture-alliance/ dpa/ DW

इस कदम को गूगल के प्रसारण जगत में उतरने के मकसद के रूप में देखा जा रहा है.

यूट्यूब के इस नए लाइव वीडियो प्लेटफॉर्म में चार हिस्सेदार हैं. हाउकास्ट, नेक्स्ट न्यू नेटवर्क्स, रॉकेटबूम और यंग हॉलीवुड की मदद से इसे शुरू किया गया है. यूट्यूब के प्रॉडक्ट मैनेजर जोशुआ सीगल और प्रॉडक्ट मार्केटिंग मैनेजर क्रिस्टोफर हैमिल्टन ने कहा कि पहले परीक्षण किया जा रहा है और उसके नतीजों के आधार पर ही इसे आगे बढ़ाने के बारे में फैसला किया जाएगा. उन्होंने बताया, "शुरुआती नतीजों के आधार पर हम इस प्लेटफॉर्म को परखेंगे और उसके बाद इसे दुनियाभर में मौजूद हमारे पार्टनर्स के लिए विस्तृत रूप से खोलने पर फैसला किया जाएगा."

सीगल और हैमिल्टन ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि नया प्लेटफॉर्म यूट्यूब के चैनलों में सीधे लाइव स्ट्रीमिंग की सुविधा देता है. इसके लिए प्रसारकों के पास बस एक वेबकैम या यूएसबी वाला एक्सटर्नल कैम होना चाहिए.

हाल ही में यूट्यूब ने लाइव वीडियो को लेकर कई प्रयोग किए हैं. हाल ही में भारत में हुई आईपीएल के मैचों को भी यूट्यूब पर कुछ मिनट के अंतर से दिखाया गया. इसके अलावा व्हाइट हाउस से कई भाषणों और प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी यूट्यूब पर लाइव दिखाया जा चुका है. आयरलैंड के रॉक स्टार यू2 के एक कॉन्सर्ट का सीधा प्रसारण भी हो चुका है.

गूगल ने यूट्यूब को 2006 में 1.65 अरब डॉलर में खरीदा और अब कंपनी इसे पैसा कमाने का जरिया बनाना चाहती है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें