1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यूट्यूब ने सिखाई तैराकी की खूबसूरती

७ अक्टूबर २०१०

भारत से सिन्क्रोनाइज्ड स्विमिंग यानी कलात्मक तैराकी में हिस्सा लेने वाली 19 साल की अवनी दवे ने बॉलीवुड गीत भूल भुलैया के ताल पर तैराकी की. कहा यूट्यूब से सीखी खूबसूरती और गुर.

तस्वीर: AP

यूट्यूब से सीख कर अवनी मेडल तो नहीं जीत पाई लेकिन प्रदर्शन के दौरान उनके चेहरे पर मुस्कान और विश्वास देखने लायक था. कलात्मक तैराकी की सफाई वह यूट्यूब से नहीं सीख सकीं.

अवनी दवे का कहना है, "मैं हमेशा यूट्यूब पर दूसरे लोगों को देखती रहती हूं और उनसे सीखती रहती हूं. मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा कि मैं उन सब लोगों के साथ एक प्लेटफॉर्म पर हूं. मैं खेल के इस फॉर्म को भारत में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना चाहती हूं." दवे को शिकायत है कि सिन्क्रोनाइज्ड स्विमिंग के लिए भारत में प्रशिक्षक ही नहीं मिलते. "हमारा कैंप होता है 15 दिन का. वे कोच लाते हैं लेकिन हमेशा अलग अलग कोच होता है.हमारे देश में कलात्मक तैराकी करने वाले सिर्फ सात लोग हैं."

तस्वीर: AP

इस विधा में कांस्य पदक जीतने वाली स्कॉटलैंड की तैराक लॉरेन स्मिथ ने उन लोगों की कड़ी आलोचना की जो इस खेल को आसान समझते हैं और खिलाड़ियों का मजाक उड़ाते हैं. "लोग हमारे मेकअप के कारण शायद हमारा मजाक उड़ाते हैं. लेकिन ये एक बहुत मुश्किल विधा है. भले ही आसान दिखती हो लेकिन बहुत मुश्किल है. आप कोशिश कर के देख लो. किसी भी और खिलाड़ी की तरह हमें भी तरह तरह की कसरत करनी होती है. मैं एक हफ्ते में कम से कम 42 घंटे ट्रेनिंग लेती हूं जो कि किसी भी और एथलीट से ज्यादा है."

रिपोर्टः रॉयटर्स/आभा एम

संपादनः निर्मल

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें