1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यूरोपियन चैंपियनशिप में जर्मनी की धमक

३ सितम्बर २०११

प्रतिष्ठित यूरोपियन चैंपियनशिप में जर्मनी धमाकेदार अंदाज में दाखिल हुआ. क्वालिफाईंग राउंड में जर्मनी ने ऑस्ट्रिया को 6-2 से रौंदा और लगातार आठवीं जीत दर्ज की. एक अन्य मैच में हॉलैंड ने सैन मारिनो को 11-0 से बेइज्जत किया.

तस्वीर: dapd

2012 यूरोपियन चैंपियनशिप के क्वालिफाईंग मैच में जर्मनी ने अपने पड़ोसी देश ऑस्ट्रिया पर रत्ती भर भी रहम नहीं किया. सधा खेल जारी रखते हुए कोच योखिम लोएव की टीम ने लगातार आठवां मुकाबला जीता. इसके साथ ही जर्मनी 24 अंकों से साथ ग्रुप ए के शीर्ष पर पहुंचा और चैंपियनशिप में दाखिल हो गया. इस प्रदर्शन के साथ ही जर्मनी ने एक और रिकॉर्ड भी बनाया. यह पहला मौका है जब कोई टीम ग्रुप स्टेज के सभी मैच जीतकर क्वालिफाई कर सकी है.

इतनी बड़ी जीत के पीछे जर्मन टीम के सभी स्टार खिलाड़ियों की योगदान रहा. रियाल मैड्रिड के लिए खेलने वाले मिडफील्डर मेसुत ओजिल ने दो गोल दागे. जर्मन टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी और तेज तर्रार स्ट्राइकर मिरोस्लाव क्लोजे ने भी एक गोल दागा. लंबे वक्त बाद लुकास पोडोल्स्की भी रंग में दिखे लेकिन एक ही गोल कर पाए. हालांकि मैच के दौरान कुछ मौकों पर जर्मनी के बचाव में दरार दिखाई पड़ी लेकिन इसका बड़ा असर नहीं पड़ा. जीत के बाद लोएव ने कहा, "हमने क्वालिफाईंग राउंड में शानदार खेल दिखाया. हमें ऐसा ही प्रदर्शन जारी रखना होगा."

तस्वीर: picture alliance/dpa

हॉलैंड की धमक

6-2 की जीत के बावजूद शुक्रवार को जर्मन टीम टॉप स्कोरर नहीं रही. इस मामले में बाजी मारी हॉलैंड ने. हॉलैंड ने कमजोर टीम सैन मारिनो को 11 गोल से हरा दिया. हॉलैंड ने पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय मैच में इतनी बड़ी जीत दर्ज की है. फीफा वर्ल्ड रैंकिंग में इस वक्त हॉलैंड दुनिया की नंबर एक टीम है. उसके प्रदर्शन में यह बात झलकी भी. बीते साल वर्ल्ड कप की उपविजेता टीम ने सैन मारिनो के खिलाफ पहले 17 मिनट में ही तीन गोल दाग दिए.

सैन मारिनो के लिए शुक्रवार का दिन बेइज्जती भरा रहा. टीम क्वालिफाईंग राउंड के आठ मैचों में अब तक 44 गोल खा चुकी है. विपक्षी टीम के खिलाफ उसने एक भी गोल नहीं दागा है.

यूरोपियन चैंपियनशिप 2012

चैंपियनशिप अगले साल जून-जुलाई में खेली जाएगी. चार साल के अंतराल में होने वाले इस टूर्नामेंट को वर्ल्ड कप के बाद फुटबॉल का सबसे प्रतिष्ठित मुकाबला माना जाता है. 2012 यूरोपियन चैंपियनशिप आठ जून से एक जुलाई तक पोलैंड और यूक्रेन में खेली जाएगी. टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा लेंगी. मेजबान होने के नाते पोलैंड और यूक्रेन पहले ही क्वालिफाई कर चुके हैं. जर्मनी के बाद अब 13 दूसरी टीमों को अंतिम 16 में जगह बनाने के लिए जूझना है. माना जा रहा है कि हॉलैंड और फ्रांस भी आसानी से जगह बना लेंगे. इंग्लैंड भी अपने ग्रुप में शीर्ष पर है. बुल्गारिया को 3-0 से हराने के बाद उसे दो मैच खेलने हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एन रंजन

 

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें