1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यूरोपीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार धीमी

१६ फ़रवरी २०११

बीते साल के आखिरी तीन महीनों में यूरोपीय देशों की अर्थव्यवस्था के आगे बढ़ने की रफ्तार उम्मीद से कम रही है. 16 देशों वाले यूरोजोन में तो विकास की दर महज 0.3 फीसदी रही.

तस्वीर: AP

मंगलवार को इस बारे में जारी आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक जर्मनी और फ्रांस की अर्थव्यवस्था के आगे बढ़ने की रफ्तार 2010 की आखिरी तिमाही में 0.4 और 0.3 फीसदी रही है. आखिरी तिमाही में विकास के ये आंकड़े उम्मीदों से काफी कम हैं. यूरोप के आधिकारिक सांख्यिकी विभाग यूरोस्टैट के मुताबिक, "2010 की आखिरी तिमाही में यूरोजोन में जीडीपी की विकास दर 0.3 फीसदी रही है जबकि 27 देशों वाले यूरोपीय संघ में विकास की दर केवल 0.2 फीसदी रही है."

एक साल पहले इसी अवधि में यूरोपीय संघ ने यूरोजोन के लिए विकास की दर 0.3 फीसदी और यूरोपीय संघ के लिए 0.5 फीसदी दर्ज की थी. यूरोजोन में जर्मनी और फ्रांस समेत कुल 16 देश हैं जहां साझी मुद्रा यूरो चलती है. जनवरी 2011 से एस्तोनिया ने 17वें देश के रूप में इस गुट में जगह बनाई है.

जर्मन सांख्यिकी विभाग डेस्टैटिस ने कहा है कि 2010 की आखिरी तिमाही में विकास की दर उम्मीद से काफी कम 0.4 फीसदी रही है. यूरोपीय देशों में विकास की दर के इतना नीचे जाने की एक बड़ी वजह कड़ाके की ठंढ भी है जिसके कारण कारोबार में मंदी छा जाती है. इस बीच फ्रांस के सांख्यिकी विभाग इन्सी के मुताबिक वहां विकास की दर 0.3 फीसदी रही है. यहां लोगों के खर्च में काफी बढ़ोत्तरी देखी गई है.

यूरोप के अलग अलग देशों में विकास दर का हाल मिला जुला है. पुर्तगाल, ग्रीस, और स्पेन धीरे धीरे कर्ज के दलदल से बाहर निकल रहे हैं. हालांकि इलाके के कई देश अभी भी बेरोजगारी की ऊंची दर से परेशान हैं.

दुनिया भर के देश विकास की सुस्त रफ्तार से परेशान हैं तो दूसरी तरफ चीन और भारत जैसे एशियाई देशों में विकास तेजी से कुलांचे भर रहा है. चीन तो इस साल जापान को पछाड़ दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. भारत में भी विकास की दर 10 फीसदी के करीब पहुंच गई है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें