1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यूरोपीय अस्पतालों में हर साल इंफेक्शन से 37000 मौतें

१० जनवरी २०११

यूरोपीय आयोग ने अस्पतालों में इलाज के स्तर की आलोचना की है. ईयू चिकित्सा कमिश्नर जॉन डाली ने कहा है, "यूरोपीय अस्पतालों में हर दसवें इलाज में मरीजों को नुकसान पहुंचता है. इनमें से बहुत सी गड़बड़ियों को टाला जा सकता है."

तस्वीर: AP

जर्मन दैनिक डी वेल्ट के साथ एक साक्षात्कार में जॉन डाली ने अस्पतालों के बेहतर प्रबंधन और कर्मियों के निरंतर प्रशिक्षण की मांग की. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में साफ सफाई की स्थिति चिंताजनक है. यूरोपीय संघ के देशों में हर साल लगभग 37,000 लोग अस्पतालों में होने वाले इंफेक्शन से मरते हैं, जबकि 41 लाख लोग अस्पतालों में कीटाणुओं से संक्रमित होते हैं. उन्होंने कहा कि भले ही बहुत से अस्पताल वित्तीय दबाव का सामना कर रहे हैं, लेकिन इस क्षेत्र में बचत नहीं की जानी चाहिए.

तस्वीर: AP

अस्पतालों में साफ सफाई के लिए जर्मन संगठन के प्रवक्ता क्लाउस डीटर त्सास्ट्रो का कहना है कि बहुत सारे इलाजों के दौरान सफाई के न्यूनतम स्तर का पालन नहीं किया जाता. उन्होंने डी वेल्ट से कहा, "बहुत से ऐसे लोग मरते हैं जिन्हें नहीं मरना चाहिए." यहां तक कि सघन चिकित्सा यूनिटों में भी रात को पर्याप्त कर्मचारी नहीं होते कि मरीजों के लिए जरूरी सफाई हो सके.

त्सास्ट्रो ने पूरे जर्मनी के लिए एक जैसे नियमों की मांग की है. उनका कहना है, बैक्टीरिया हर कहीं एक जैसे ही हैं, उनके बीच प्रातों के हिसाब से अंतर नहीं होता.

रिपोर्ट: ईपीडी/महेश झा

संपादन: वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें