1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"यूरोपीय को ही आईएमएफ प्रमुख चुने"

१९ मई २०११

जर्मनी की चांसलर अंगेला मैर्केल ने उभरते देशों से अपील की है कि वे अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष का अगला मुखिया किसी यूरोपीय व्यक्ति को ही चुनें. यह यूरो जोन के कर्ज संकट के लिए अहम साबित हो सकता है.

तस्वीर: dapd

जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल का कहना है कि दोमिनिक स्ट्रॉस कान के बीच में ही इस्तीफे और यूरो जोन के संकट के मद्देनजर यह चुनाव अहम होगा. संवाददाता सम्मेलन में मैर्केल ने जोर देकर कहा कि सामान्य तौर पर उभरते देशों को आईएमएफ या विश्व बैंक के प्रमुख बनने का पूरा हक है. "लेकिन मेरा मानना है कि मौजूदा हालात में जहां हमारे लिए यूरो से जुड़ी कई मुश्किलें खड़ी हैं और आईएमएफ बहुत मजबूती से यहां जुड़ा हुआ है. इसलिए किसी यूरोपीय उम्मीदवार की तरफदारी में बहुत कुछ कहा जा सकता है. मेरा मानना यह है कि हमें यूरोपीय उम्मीदवार के नाम का ही प्रस्ताव रखना चाहिए."

बुधवार को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के महानिदेशक स्ट्रॉस कान ने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्हें एक सेक्स स्कैंडल में नाम आने के बाद अपना पद छोड़ना पड़ा. उनके जाने के बाद से आईएमएफ के अगले प्रमुख के नाम पर बहस शुरू हुई क्योंकि अब तक सिर्फ यूरोपीय ही इस पद पर नियुक्त किए गए हैं. उभरते एशिया देशों का कहना है कि बदलते हालात में उन्हें भी यह जिम्मेदारी मिलनी चाहिए.

मैर्केल के मुताबिक, "हमें यह भी ध्यान रखना होगा कि स्ट्रॉस कान का कार्यकाल खत्म नहीं हुआ है. इसका मतलब है कि बदलाव उनके कार्यकाल के दौरान किया जा रहा है. मेरा विश्वास है कि उभरते देशों के ध्यान देने के लिए यह एक दलील हो सकती है."

जर्मन चांसलर ने कहा कि उत्तराधिकारी का तुरंत चुनाव बहुत जरूरी है. "उम्मीदवारों के नाम पर बहस चल रही है लेकिन मैं कोई नाम नहीं लूंगी. हम यूरोपीय संघ में इस पर बहस करेंगे. इस पर तुरंत फैसला लेना बहुत अहम है." जर्मन वित्त मंत्री वोल्फगांग शॉइब्ले ने फ्रांसीसी वित्त मंत्री क्रिस्टियाने लेगार्दे के नाम का पुरजोर समर्थन किया है.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें