1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यूरोपीय चैंपियनशिप में करोड़ों यूरो के वारे न्यारे

१ जुलाई २०१२

पोलैंड और यूक्रेन में हुई यूरोपीय चैंपियनशिप की आमदनी का फायदा यूरोपीय क्लबों को भी होगा. फुटबॉल क्लबों को यूरोपीय फुटबॉल संघ यूएफा से ज्यादा धन मिलेगा. जबकि चैंपियन टीम को सवा दो करोड़ यूरो से ज्यादा मिलेगा.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

यूरोपीय फुटबॉल की प्रशासनिक संस्था उन 580 क्लबों को आर्थिक मदद देगी जिंहोने अपने खिलाड़ियों को यूरोपीय चैंपियनशिप के क्वालिफाईंग राउंड और अंतिम प्रतिस्पर्धा के लिए राष्ट्रीय टीमों में जाने दिया. यह 580 क्लब यूएफा में शामिल 53 राष्ट्रीय संगठनों के सदस्य हैं. यूरो 2008 में सिर्फ 180 क्लबों को आमदनी में हिस्सेदारी दी गई जिनके खिलाड़ी ऑस्ट्रिया और स्विट्जरलैंड में हुए टूर्नामेंट में शामिल थे. इस साल क्लबों में 10 करोड़ यूरो बांटा जाएगा जबकि चार साल पहले यह राशि सिर्फ 5.5 करोड़ यूरो थी. 4 करोड़ यूरो की राशि क्वालिफिकेशन मैचों के लिए खिलाड़ियों को रिलीज करने वाले क्लबों के लिए तय है.

तस्वीर: Reuters

पैसे का खेल

यूएफा के महासचिव जियानी इन्फांटीनो ने कहा है कि यूरोपीय क्लब एसोसिएशन के साथ बातचीत के बाद कार्यकारिणी परिषद द्वारा तय डील का मतलब है कि अब यूरोपीय चैंपियनशिप से छोटे क्लबों को भी फायदा होगा. 6 करोड़ यूरो उन क्लबों में बांटे जाएंगे जिन्होंने अपने खिलाड़ियों को पोलैंड और यूक्रेन में हुए टूर्नामेंट के लिए रिलीज किया है.

टूर्नामेंट में हो रही आमदनी का लाभ खिलाड़ियों को भी हो रहा है. यूरोपीय चैंपियन बनने वाली विजेता टीम को यूरोपीय फुटबॉल संघ 2.35 करोड़ यूरो देगा. इसके अलावा हर टीम को आमदनी में हिस्सा मिलेगा. राष्ट्रीय संगठन अपनी टीमों के प्रदर्शन के हिसाब से खिलाड़ियों और कोट टीम को भी मिहनताना और पुरस्कार राशि दे रहे हैं. यदि जर्मनी की टीम इटली को हराकर फाइनल में पहुंच जाती तो उसके 23 खिलाड़ियों और योआखिम लोएव की ट्रेनर टीम को प्रति व्यक्ति डेढ़ डेढ़ लाख यूरो मिलता. जर्मन फुटबॉल संघ ने टूर्नामेंट जीतने पर टीम के हर सदस्य को तीन लाख यूरो देने की घोषणा कर रखी थी.

तस्वीर: Reuters

खेल से पैसा

2008 में यूरोपीय चैंपियनशिप और 2010 के विश्व कप के लिए पुरस्कार राशि 250,000 यूरो थी. खिलाड़ियों के लिए पुरस्कार राशि बढ़ाने की वजह जर्मन फुटबॉल संघ ने आमदनी की वृद्धि बताया था. टीम मैनेजर ओलिवर बीयरहोफ के अनुसार क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के साथ ही जर्मन टीम फायदे में पहुंच गई है. हालांकि जर्मन फुटबॉल संघ के प्रमुख वोल्फगांग नियर्शबाख का कहना है कि यूरोप कप का आर्थिक पहलू प्राथमिक नहीं है.

आरंभिक दौर में पिछड़ जाने पर लोएव और उनकी टीम के खिलाड़ियों को कुछ नहीं मिलता लेकिन क्वार्टर फाइनल में जीत के साथ जर्मन खिलाड़ियों को 100,000 यूरो मिल गया है. 2008 में राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों को दूसरा स्थान पाने के लिए डेढ़ लाख यूरो मिले थे जबकि दक्षिण अफ्रीका मे विश्व कप में तीसरा स्थान खिलाड़ियों के लिए 1 लाख की आमदनी लाया था. टूर्नामेंट में क्वालिफाई करने के लिए हुए दस मैचों में सबसे ज्यादा कमाने वाले खिलाड़ियों को 180,000 यूरो मिले थे.

यूरोकप की दूसरी टीमों के खिलाड़ियों को भी बड़ी पुरस्कार राशि मिल रही है. इटली के खिलाड़ियों को कप जीतने पर 200.000 यूरो मिलेगा.

एमजे/आईबी (डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें