1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यूरोपीय संघ ने सीरियाई तेल का आयात रोका

३ सितम्बर २०११

यूरोपीय संघ ने सीरिया में जारी हिंसक दमन के कारण उसके खिलाफ कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगा दिए हैं. जर्मन विदेश मंत्री गीडो वेस्टरवेले ने सीरिया को तेल की आपूर्ति रोके जाने को अत्यंत महत्वपूर्ण फैसला बताया है.

वेस्टरवेलेतस्वीर: picture-alliance/dpa

शुक्रवार को यूरोपीय संघ के विदेश मंत्रियों के बीच सीरिया के खिलाफ तेल की आपूर्ति पर प्रतिबंध लगाने और तीन सीरियाई कंपनियों के साथ कारोबारी संबंध तोड़ने पर सहमति हो गई. ब्रसेल्स में हुई बैठक के बाद यूरोपीय संघ ने कहा, "सीरिया में गंभीर स्थिति के मद्देनजर यूरोपीय संघ की परिषद ने सीरिया के खिलाफ प्रतिबंधों को और सख्त बना दिया है." जिन कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया गया है उनमें एक बैंक भी शामिल है.

इसके अलावा सीरिया के जिन उच्च अधिकारियों पर यूरोपीय संघ ने प्रतिबंध लगा रखा है उनकी संख्या वर्तमान के 50 से बढ़ाकर 54 कर दी गई है. राष्ट्रपति बशर अल असद की तरह उन्हें भी यूरोपीय संघ में यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी. यूरोपीय बैंकों में उनके खातों पर रोक लगा दी गई है.

यूरोपीय विदेश मंत्रीतस्वीर: picture-alliance/dpa

सीरिया का दमन जारी

मार्च के अंत में असद सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों की शुरुआत के बाद से यूरोपीय देश दमन रोकने और लोकतांत्रिक सुधारों की मांग कर रहे हैं. लेकिन लगातार सख्त होते प्रतिबंधों के बावजूद सीरिया प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्ती में कमी नहीं ला रहा है. विपक्ष का कहना है कि शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हुई हिंसा में कम से कम दस लोग मारे गए हैं. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार हिंसा में अब तक 2200 लोग मारे जा चुके हैं.

जर्मन विदेश मंत्री गीडो वेस्टरवेले ने प्रतिबंधों को और कड़ा किए जाने का समर्थन किया है और कहा है कि प्रतिबंधों का महत्व कम कर नहीं आंका जाना चाहिए. पोलैंड के सोपौट शहर में हुई बैठक के हाशिए पर वेस्टरवेले ने कहा, "अब लक्ष्य यह है कि हम लक्षित आर्थिक प्रतिबंधों के माध्यम से असद को अंतरराष्ट्रीय तौर पर अलग थलग कर दें ताकि प्रदर्शनकारियों के साथ बातचीत शुरू हो सके" वेस्टरवेले की जर्मनी में इस बात के लिए आलोचना हो रही है कि उन्होंने पहले लीबिया में सफलता के लिए जर्मनी द्वारा समर्थित प्रतिबंधों को, न कि नाटो के हमलों को जिम्मेदार ठहराया था. हमलों में जर्मनी ने हिस्सा नहीं लिया था.

सीरिया में प्रदर्शनतस्वीर: dapd

प्रतिबंधों की शुरुआत पर मतभेद

अब तक यूरोपीय संघ सीरिया के खिलाफ कड़े प्रतिबंधों से बच रहा था. कुछ सदस्य देशों को अपनी कंपनियों को नुकसान पहुंचने का अंदेशा था. सीरियाई तेल के आयात पर रोक नए समझौतों के लिए शनिवार से और पुराने समझौतों के लिए 15 नवम्बर से लागू होगा. राजनयिक सूत्रों के अनुसार इटली ने इस देरी के दबाव डाला जबकि फिनलैंड के विदेश मंत्री एर्की तूओमिओजा ने इसकी आलोचना की है.

प्रतिबंधों को सीरिया पर बुरा असर होगा क्योंकि उसका ज्यादातर निर्यात यूरोपीय देशों को होता है. लेकिन यूरोप के तेल आयात में सीरिया का हिस्सा नगण्य है. यूरोपीय संघ के सदस्य राज्य सीरिया में निवेश पर रोक लगाने की संभावना पर भी विचार कर रहे हैं. अमेरिका सीरिया पर पहले ही ऐसा प्रतिबंध लगा चुका है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें