यूरोपीय संसद के 27 सदस्यों का कश्मीर दौरा सवालों में घिर गया है. ये सांसद मंगलवार को कश्मीर पहुंचे और उन्होंने हालात का जायजा लिया. विपक्षी पार्टियां इस मुद्दे पर सरकार को घेर रही हैं.
विज्ञापन
कश्मीर के दौरे पर जाने से पहले सोमवार को इन यूरोपीय सांसदों ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल, कुछ कश्मीरी नेताओं, व्यापारियों और नागरिक समूहों से मुलाकात की.
अगस्त में जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म होने के बाद से वहां कई तरह की पाबंदियां लगी हैं. जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र-शासित प्रदेशों में बांटने का फैसला 31 अक्तूबर की मध्यरात्रि से लागू हो जाएगा. इनमें से एक जम्मू और कश्मीर है और दूसरा लदाख. यूरोपीय सांसदों की यात्रा इसलिए भी संवेदनशील मुद्दा है क्योंकि वे इस बदलाव के ठीक दो दिन पहले कश्मीर जा रहे हैं. ये इन यूरोपीय सांसदों की आधिकारिक यात्रा नहीं है. इस यात्रा का आयोजन एक निजी थिंक टैंक ने किया है.
भारत में विपक्षी पार्टियों ने इस यात्रा का कड़ा विरोध किया और केंद्र सरकार को भी निशाना बनाया है. कश्मीर में धारा 370 खत्म करने के बाद से अभी तक सरकार ने भारतीय सांसदों तक को कश्मीर जाने की इजाजत नहीं दी है. 24 अगस्त को नौ राजनितिक दलों के सांसदों और सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल कश्मीर गया था लेकिन उन्हें श्रीनगर हवाई अड्डे से भी बाहर निकलने के इजाजत नहीं दी गई और कुछ ही घंटों में उन्हें वापस दिल्ली भेज दिया गया.
सीपीएम नेता सीताराम येचुरी को कश्मीर जाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा था और अदालत के विशेष आदेश पर उन्हें कश्मीर जाने की अनुमति मिली थी. केंद्र सरकार संयुक्त राष्ट्र के विशेष प्रतिवेदकों, अमेरिकी सांसदों और विदेशी पत्रकारों को भी कश्मीर जाने से मना कर चुकी है. ऐसे में, यूरोपीय सांसदों को न सिर्फ कश्मीर जाने की अनुमति देना बल्कि उनकी यात्रा को सुगम बनाने की केंद्र सरकार की कोशिशों पर सवाल उठ रहे हैं.
वरिष्ठ पत्रकार और अंतरराष्ट्रीय मामलों के विशेषज्ञ संजय कपूर का कहना है कि ये सांसद आधिकारिक स्तर पर यूरोपीय संघ का प्रतिनिधित्व नहीं कर रहे हैं. उनके मुताबिक, "कश्मीरियों के प्रति भारत सरकार के रवैय्ये की पश्चिम में आलोचना बढ़ रही है और इन सांसदों को उसका जवाब देने के लिए बुलाया गया है."
एनसीपी के सांसद मजीद मेमन भी उन विपक्षी नेताओं में से हैं जिन्हें श्रीनगर हवाई-अड्डे से वापस लौटा दिया गया था. वह पूछते हैं कि जब भारत सरकार विदेशी सांसदों को कश्मीर ले जा सकती है तो भारत की संसद के सदस्यों को क्यों रोका गया? मेमन का यह भी कहना है कि यह विदेशी प्रतिनिधि मंडल पहले से जानकारी दे कर कश्मीर जा रहा है, ऐसे में प्रशासन उन्हें वहां बनावटी नजारे दिखाएगा. उन्होंने कहा, "यूरोपीय सांसदों को अगर प्रशासन द्वारा चुने हुए स्थानीय लोगों से मिलाया गया, तो उन्हें जो तस्वीर दिखाई जाएगी वो झूठी होगी."
आजादी के बाद से ही कश्मीर मुद्दा भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में एक फांस बना हुआ है. कश्मीर के मोर्चे पर कब क्या क्या हुआ, जानिए.
तस्वीर: AFP/R. Bakshi
1947
बंटवारे के बाद पाकिस्तानी कबायली सेना ने कश्मीर पर हमला कर दिया तो कश्मीर के महाराजा ने भारत के साथ विलय की संधि की. इस पर भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध शुरू हो गया.
तस्वीर: dapd
1948
भारत ने कश्मीर का मुद्दा संयुक्त राष्ट्र में उठाया. संयुक्त राष्ट्र ने प्रस्ताव 47 पास किया जिसमें पूरे इलाके में जनमत संग्रह कराने की बात कही गई.
तस्वीर: Keystone/Getty Images
1948
लेकिन प्रस्ताव के मुताबिक पाकिस्तान ने कश्मीर से सैनिक हटाने से इनकार कर दिया. और फिर कश्मीर को दो हिस्सों में बांट दिया गया.
तस्वीर: Getty Images
1951
भारतीय कश्मीर में चुनाव हुए और भारत में विलय का समर्थन किया गया. भारत ने कहा, अब जनमत संग्रह का जरूरत नहीं बची. पर संयुक्त राष्ट्र और पाकिस्तान ने कहा, जनमत संग्रह तो होना चाहिए.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/F. Khan
1953
जनमत संग्रह समर्थक और भारत में विलय को लटका रहे कश्मीर के प्रधानमंत्री शेख अब्दुल्लाह को गिरफ्तार कर लिया गया. जम्मू कश्मीर की नई सरकार ने भारत में कश्मीर के विलय पर मुहर लगाई.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/F. Khan
1957
भारत के संविधान में जम्मू कश्मीर को भारत के हिस्से के तौर पर परिभाषित किया गया.
तस्वीर: picture-alliance / dpa
1962-63
चीन ने 1962 की लड़ाई भारत को हराया और अक्साई चिन पर नियंत्रण कर लिया. इसके अगले साल पाकिस्तान ने कश्मीर का ट्रांस काराकोरम ट्रैक्ट वाला हिस्सा चीन को दे दिया.
तस्वीर: Getty Images
1965
कश्मीर को लेकर भारत और पाकिस्तान का युद्ध हुआ. लेकिन आखिर में दोनों देश अपने पुरानी पोजिशन पर लौट गए.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/J. Singh
1971-72
दोनों देशों का फिर युद्ध हुआ. पाकिस्तान हारा और 1972 में शिमला समझौता हुआ. युद्धविराम रेखा को नियंत्रण रेखा बनाया गया और बातचीत से विवाद सुलझाने पर सहमति हुई.
तस्वीर: AP
1984
भारत ने सियाचिन ग्लेशियर पर नियंत्रण कर लिया, जिसे हासिल करने के लिए पाकिस्तान कई बार कोशिश की. लेकिन कामयाब न हुआ.
तस्वीर: AP
1987
जम्मू कश्मीर में विवादित चुनावों के बाद राज्य में आजादी समर्थक अलगाववादी आंदोलन शुरू हुआ. भारत ने पाकिस्तान पर उग्रवाद भड़काने का आरोप लगाया, जिसे पाकिस्तान ने खारिज किया.
तस्वीर: AP
1990
गवकदल पुल पर भारतीय सुरक्षा बलों की कार्रवाई में 100 प्रदर्शनकारियों की मौत. घाटी से लगभग सारे हिंदू चले गए. जम्मू कश्मीर में सेना को विशेष शक्तियां देने वाले अफ्सपा कानून लगा.
तस्वीर: AFP/Getty Images/Tauseef Mustafa
1999
घाटी में 1990 के दशक में हिंसा जारी रही. लेकिन 1999 आते आते भारत और पाकिस्तान फिर लड़ाई को मोर्चे पर डटे थे. कारगिल की लड़ाई.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
2001-2008
भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत की कोशिशें पहले संसद पर हमले और और फिर मुबई हमले समेत ऐसी कई हिंसक घटनाओं से नाकाम होती रहीं.
तस्वीर: picture-alliance/Pacific Press/F. Khan
2010
भारतीय सेना की गोली लगने से एक प्रदर्शनकारी की मौत पर घाटी उबल पड़ी. हफ्तों तक तनाव रहा और कम से कम 100 लोग मारे गए.
तस्वीर: picture-alliance/Pacific Press/U. Asif
2013
संसद पर हमले के दोषी करार दिए गए अफजल गुरु को फांसी दी गई. इसके बाद भड़के प्रदर्शनों में दो लोग मारे गए. इसी साल भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री मिले और तनाव को घटाने की बात हुई.
तस्वीर: Reuters
2014
प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ गए. लेकिन उसके बाद नई दिल्ली में अलगाववादियों से पाकिस्तानी उच्चायुक्त की मुलाकात पर भारत ने बातचीत टाल दी.
तस्वीर: Reuters
2016
बुरहान वानी की मौत के बाद कश्मीर में आजादी के समर्थक फिर सड़कों पर आ गए. अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और गतिरोध जारी है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/R.S.Hussain
2019
14 फरवरी 2019 को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में 46 जवान मारे गए. इस हमले को एक कश्मीरी युवक ने अंजाम दिया. इसके बाद परिस्थितियां बदलीं. भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है.
तस्वीर: Reuters/Y. Khaliq
2019
22 जुलाई 2019 को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने दावा किया की भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे कश्मीर मुद्दे को लेकर मध्यस्थता करने की मांग की. लेकिन भारत सरकार ने ट्रंप के इस दावे को खारिज कर दिया और कहा कि कश्मीर का मुद्दा भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय बातचीत से ही सुलझेगा.
तस्वीर: picture-alliance
2019
5 अगस्त 2019 को भारत के गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में एक संशोधन विधेयक पेश किया. इस संशोधन के मुताबिक अनुच्छेद 370 में बदलाव किए जाएंगे. जम्मू कश्मीर को विधानसभा वाला केंद्र शासित प्रदेश बनाया जाएगा. लद्दाख को भी एक केंद्र शासित प्रदेश बनाया जाएगा. धारा 35 ए भी खत्म हो गई है.
तस्वीर: Reuters
21 तस्वीरें1 | 21
कश्मीर के हालात
कश्मीर घाटी में तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों समेत कई नेताओं और हजारों राजनीतिक कार्यकर्ताओं को नजरबंद रखा गया है. प्रीपेड मोबाइल सेवाएं और इंटरनेट भी बंद है. बाजारों में भी अधिकतर दुकानें या तो बंद हैं या बस थोड़ी देर के लिए खुलती हैं. स्कूलों और कॉलेजों को खोल तो दिया गया है पर वो खाली पड़े हुए हैं. इसके अलावा आए दिन आतंकवादी घटनाएं हो रही हैं.
सोमवार को ही बारामूला जिले के सोपोर में चरमपंथियों ने एक बस स्टैंड पर खड़े लोगों पर हथगोला फेंक दिया जिससे 20 लोग घायल हो गए. इसके ठीक दो दिन पहले ऐसा ही हमला श्रीनगर में सुरक्षाबलों की एक टुकड़ी पर किया गया था.
चरमपंथी बार बार कश्मीर से सेब और अन्य सामान बाहर ले जाने वाले ट्रक ड्राइवरों पर भी हमला कर रहे हैं और अभी तक कम से कम चार ट्रक ड्राइवरों को मार दिया है. घाटी के मशहूर सेब बागानों में ही सड़ रहे हैं और उन्हें उगाने वाले किसान और व्यापारी बर्बाद हो रहे हैं.
दुनिया में कई जगहों पर अलग देशों को लेकर आंदोलन चल रहे हैं. विभिन्न ऐतिहासिक, राजनीतिक और आर्थिक कारणों से हो रहे ये आंदोलन दुनिया को नए देश दे सकते हैं.
तस्वीर: Shuaib Bashir
कश्मीर, भारत
तस्वीर: Reuters/D.Ismail
कैटेलोनिया, स्पेन
तस्वीर: Getty Images/AFP/J. Lago
फ्लेमिश रिपब्लिक, बेल्जियम
तस्वीर: picture-alliance/ dpa
वेनेटो, इटली
तस्वीर: picture-alliance/dpa/R. Esposti
स्कॉटलैंड, ब्रिटेन
तस्वीर: picture alliance/M. Smith
अबखासिया, जॉर्जिया
तस्वीर: picture-alliance/dpa/P. Vladimir
साउथ ओसेतिया, जॉर्जिया
तस्वीर: Getty Images/AFP/M. Mordasov
ट्रांसनिस्ट्रिया, मोल्डोवा
तस्वीर: Getty Images/AFP/D. Mihailescu
न्यू रशिया, यूक्रेन
तस्वीर: KHUDOTEPLY/AFP/Getty Images
वेस्ट पापुआ, इंडोनेशिया
तस्वीर: DW
सोमालीलैंड, सोमालिया
11 तस्वीरें1 | 11
कौन हैं ये यूरोपीय सांसद
बताया जाता है कि 27 सांसदों के इस प्रतिनिधिमंडल में कम से कम 22 सांसद यूरोप के अलग अलग देशों की दक्षिणपंथी पार्टियों के सदस्य हैं. इनमें जर्मनी की पार्टी एफडी के सदस्य बेर्नहार्ड सिम्निओक और लार्स पाट्रिक बैर्ग, फ्रांस की नेशनल रैली पार्टी के छह सदस्य, ब्रिटेन की ब्रेक्सिट पार्टी के चार सदस्य, इटली की अलग अलग पार्टियों के चार सदस्य और पोलैंड की जस्टिस एंड लॉ पार्टी के छह सदस्य शामिल हैं.
भारत में केंद्र में सत्तारूढ़ बीजीपी को भी दक्षिणपंथी ही माना जाता है. विपक्षी नेताओं ने आरोप लगाया है कि बीजेपी अपने ही जैसी विचारधारा वाली यूरोपीय पार्टियों के साथ मिलकर कश्मीर के हालात की झूठी तस्वीर पेश करना चाहती है.