1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यूरोप की वजह से अमेरिकी अर्थव्यवस्था पस्त

१२ अगस्त २०११

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने यूरोपीय कर्ज संकट को अमेरिकी अर्थव्यवस्था की मुश्किलों की एक वजह बताया है तो फ्रांस सहित यूरोपीय संघ के चार देशों ने आज से कुछ शेयरों के शॉर्ट सेल पर रोक लगा दी है.

तस्वीर: dapd

अमेरिकी राष्ट्रपति का कहना है कि यूरोप की मुश्किलों, पश्चिम एशिया के आंदोलनों और जापान में परमाणु दुर्घटना ने अमेरिकी आर्थिक विकास में बाधा डाली है. ओबामा ने मिशिगन में कपड़ा मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा, "इस सब ने हमारी अर्थव्यवस्था पर और बोझ डाला है." अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए वे और कदम उठाने को प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि वे विकास और रोजगार निर्माण को प्रोत्साहन देने के लिए हर सप्ताह नए प्रस्ताव लाएंगे.

यूरोप से उम्मीदें

अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि यूरोपीय देश ऐसे कदम उठाएंगे जो कम नुकसान को संभव बनाए. इसके पहले राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा था कि अमेरिका यूरोप की स्थिति पर पैनी नजर रख रहा है. विभिन्न यूरोपीय बैंकों की पूंजी की स्थिति पर चिंता के बाद बाजार में भारी उथल पुथल शुरू हो गई थी. वित्त विशेषज्ञ माहौल की तुलना तीन साल पहले अमेरिकी इंवेस्टमेंट बैंक लेमन ब्रदर्स के दिवालिया होने के बाद शुरू हुए वित्तीय संकट से करने लगे थे.

इस बीच कम से कम एक एशियाई बैंक ने यूरो जोन में बैंकिंग क्षेत्र की स्थिति पर चिंताओं के बीच यूरोपीय बैंकों के साथ अपने संबंधों की समीक्षा शुरू की है. वित्तीय समाचार एजेंसी डाव जोंस ने एक एशियाई बैंकर के हवाले से कहा है कि रिव्यू का काम कुछ दिन पहले ही शुरू हो गया. "एशिया का हर बैंक यूरोपीय बैंकों के साथ अपने कर्ज संबंधों की जांच कर रहा है और इस पर विचार कर रहा है कि क्या क्रेडिट लाइन को सख्त बनाए जाने की जरूरत है."

तस्वीर: dapd

शॉर्ट सेल पर रोक

इस बीच फ्रांस, इटली, स्पेन और बेल्जियम ने शेयरों के भारी सट्टेबाजी वाले सौदों पर अंतरिम रोक लगा दी है. उनका इरादा इसके जरिए वित्तीय बाजार में होने वाले उतार चढ़ाव को रोकना है. इस देशों ने आज से कुछ शेयरों के शॉर्ट सेल पर रोक लगा दी. फ्रांस ने अपने ग्यारह बैंकों और बीमा कंपनियों के शेयरों की बिक्री पर 15 दिनों की रोक लगाई है, जबकि स्पेन 16 वित्तीय उत्पादों की 15 दिन और बेलिजयम 4 उत्पादों की अनिश्चित काल तक सुरक्षा करेगा. वित्तीय बाजार पर नजर रखने वाली यूरोपीय संस्था एसमा ने कहा है कि राष्ट्रीय वित्तीय नियामक संस्थाएं बाजार के नियमों के दुरुपयोग के खिलाफ कठोर कदम उठाएंगी. एसमा का कहना है कि हालांकि शेयरों का शॉर्ट सेल वैध व्यापारिक रणनीति है लेकिन बाजार की अटकलों के साथ जुड़ने के बाद यह नियमों का स्पष्ट हनन बन जाता है.

इधर यूरोपीय संघ और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के प्रतिनिधि पुर्तगाल के बचत प्रयासों पर अपनी पहली जांच रिपोर्ट जारी कर रहे हैं. भारी कर्ज में डूबे पुर्तगाल के बचत प्रयासों में प्रगति पर निर्भर करेगा कि यूरोपीय बचाव पैकेज में से 78 अरब यूरो की दूसरी खेप मिलेगी या नहीं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें