यूरोपीय संघ के नेताओं के बीच हफ्तों से इस बात पर मतभेद थे कि यूरोजोन को कैसे कोरोना महामारी के बाद पटरी पर लाया जाए. जर्मनी और फ्रांस ने अब 500 अरब यूरो के फंड का प्रस्ताव रखा है.
विज्ञापन
जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल और फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल माक्रों के बीच सोमवार को वर्चुअल बातचीत में इस प्रस्ताव पर सहमति बनी. प्रस्ताव के तहत यूरोपीय संघ में सबसे ज्यादा प्रभावित सेक्टरों और क्षेत्रों को मदद दी जाएगी.
यूरोपीय संघ के 27 सदस्य देश वित्तीय बाजारों से साझा कर्ज लेकर रकम जुटा सकते हैं. प्रस्तावित 500 अरब यूरो की ग्रांट 2021 से 2027 के लिए निर्धारित बजट से अलग होगी. यह बजट 1 ट्रिलियन के आसपास होगा.
यूरोजोन की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं जर्मनी और फ्रांस के नेताओं के बीच बनी सहमति से यूरोपीय संघ में व्यापक डील का रास्ता साफ हो सकता है.
कोरोना के कारण अर्थव्यवस्था, खासकर पर्यटन और विमानन उद्योग पर बड़ी मार पड़ी है. विश्वव्यापी तालाबंदी ने कई बड़ी कंपनियों की सांस फुला दी है. महीनों से रनवे पर खड़े विमानों ने एयरलाइन और होटल उद्योग का बुरा हाल किया है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/M. Mainka
रयान एयर
यूरोप की एक बड़ी बजट एयरलाइन रेयान एयर अपने तीन हजार कर्मचारियों को निकालने पर बात कर रही है. जिन कर्मचारियों को कंपनी निकालेगी नहीं, उनके वेतनों में भी कटौती की तैयारी हो रही है. भारी नुकसान के चलते कंपनी ये कदम उठा रही है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/M. Mainka
टुई
पर्यटन सेक्टर की दिग्गज कंपनी टुई की हालत भी कोरोना ने खराब कर दी. कंपनी अपने आठ हजार कर्मचारियों को निकलने पर विचार कर रही है. कंपनी ने कोरोना संकट को पर्यटन उद्योग के लिए अब तक का सबसे बड़ा संकट करार दिया है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
हयात
दुनिया की मशहूर होटल चेन हयात भी अगले महीने अपने 1300 कर्मचारियों की छुट्टी कर रही है. इसके अलावा कंपनी ने वरिष्ठ पदों पर तैनात अधिकारियों के अलावा आम कर्मचारियों के वेतन में भी कटौती की है.
तस्वीर: picture-alliance/C. Vorhofer
ब्रसेल्स एयर
ब्रसेल्स एयर अपने चार हजार कर्मचारियों में 25 प्रतिशत को हटाने के लिए मजबूर है. बेल्जियम में लुफ्थांसा की इस सहायक एयरलाइन ने रिस्ट्रक्चरिंग के तहत अपने बेड़े में विमानों की संख्या 54 से 38 करने का फैसला किया है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/M. Mainka
एयर फ्रांस-केएलएम
फ्रांस की एयर फ्रांस और नीदरलैंड्स की केएलएम एयरलाइनों को मिलाकर बना यह समूह कर्मचारियों की संख्या में कटौती के लिए फ्रांस की मजदूर यूनियनों के साथ बात कर रहा है. कितने लोगों की नौकरी जाएगी, यह अभी साफ नहीं है. लेकिन कोरोना के कारण कंपनी को भारी घाटा उठाना पड़ा है.
तस्वीर: Getty Images/AFP/B. Horvat
यूनाइटेड एयरलाइंस
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि इस अमेरिकी एयरलाइंस ने अपने 25 हजार फ्लाइट अटेंडेटों को बता दिया है कि उसके पास जून में सिर्फ तीन हजार लोगों के लिए ही काम है. सरकार की मदद की बदौलत अभी एयरलाइन सभी कर्मचारियों को वेतन दे पा रही हैं, लेकिन हालात नहीं सुधरे तो ऐसा कब तक चलेगा.
तस्वीर: picture-alliance/Markus Mainka
डेल्टा एयरलाइन
अमेरिका की दिग्गज एयरलाइन डेल्टा ने यात्रियों से होने वाली कमाई का 95 फीसदी गंवाया है. कंपनी ने घोषणा की है कि वह लंबी दूरी वाले बोइंग 777 विमानों को रिटायर करेगी और इसी के साथ नौकरियों में कटौती का इशारा भी दिया गया है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/J. Amis
हिल्टन होटल्स
होटल चेन हिल्टन के दुनिया भर में 60 फीसदी होटलों में काम ठप है. चीन में इस चेन के 150 होटल कोरोना संकट के दौरान पूरी तरह बंद रहे. हालांकि चीन में हालात सुधरने के बाद अब ये होटल खुल गए हैं, लेकिन दुनिया के अन्य इलाकों में हालात अब भी गंभीर हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/D.-D. Mann
8 तस्वीरें1 | 8
सोमवार को हुई सहमति से पहले यूरोपीय संघ में हफ्तों से यह बहस चल रही थी कि संघ की अर्थव्यवस्थाओं को संकट से निकालने के लिए कौन सा रास्ता सबसे बढ़िया होगा. फ्रांस, इटली और स्पेन ग्रांट का समर्थन कर रहे थे जबकि जर्मनी और नीदरलैंड्स जैसे वित्तीय रूप से परंपरावादी देश इस विचार के हक नहीं में थे. वे कर्जों के जरिए राहत पैकेज देने की पैरवी कर रहे थे.
कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था को ठप कर दिया है. भारत में सरकार ने अर्थव्यवस्था में जान फूंकने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये यानी लगभग 240 अरब यूरो के पैकेज का एलान किया है. इसके तहत लॉकडाउन के कारण देश की थमी हुई अर्थव्यवस्था को फिर से चलाने के लिए विभिन्न सेक्टरों को मदद दी जा रही है.
शॉर्ट टर्म समाधान
जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल ने कहा है कि जिस प्रस्ताव पर सोमवार को सहमति बनी, वह सिर्फ एक अल्पकालिक समाधान है जबकि दीर्घकालीन समाधान पर बाद में चर्चा होगी जिसमें यूरोपीय संघ के सुधार भी शामिल हैं. उन्होंने कहा, "यूरोप को और ज्यादा विकसित होना होगा."
क्रैश हुआ एयरलाइन उद्योग
03:05
यूरोपीय आयोग 27 मई को रिकवरी फंड से जुड़ा अपना प्रस्ताव पेश करेगा जो यूरोपीय संघ के दीर्घकालीन बजट से जुड़ा होगा. इस प्रस्ताव पर यूरोपीय संघ के 27 देश मतदान करेंगे.
फ्रांस के राष्ट्रपति माक्रों ने कहा कि जर्मनी और फ्रांस अगले हफ्ते होने वाली वोटिंग में आमराय को सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं. दोनों नेताओं ने सार्वजनिक स्वास्थ्य, पर्यावरण, टेक्नोलॉजी और औद्योगिक संप्रभुता से जुड़े मुद्दों पर भी बात की.
यूरोपीय संघ में प्रतिक्रिया
यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला फॉन डेय लाएन ने एक बयान जारी कर जर्मनी और फ्रांस के प्रस्ताव का स्वागत किया है. उन्होंने कहा, "यह इस बात को स्वीकारता है कि यूरोप के सामने कितनी बड़ी आर्थिक चुनौतियां खड़ी हैं और यूरोपीय बजट को केंद्र में रखकर समाधान के लिए काम करने की जरूरत पर बिल्कुल सही जोर दिया गया है."
यूरोपीय संसद में स्पेन के एक सांसद लुईस गार्सियानो ने भी प्रस्ताव का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि यह आगे बढ़ने की दिशा में सही कदम है. उन्होंने मदद को लोन से ग्रांट में बदले जाने पर भी खुशी जताई.
क्यों चाहिए रिकवरी फंड
साझा मुद्रा यूरो वाले यूरोजोन की अर्थव्यवस्था पर कोरोना महामारी की बड़ी मार पड़ी है. कई देश तो इस साल अपनी जीडीपी में 7.7 प्रतिशत की गिरावट का अनुमान भी लगा रहे हैं. कोरोना महामारी की वजह से सब कुछ ठप्प है और अर्थव्यवस्था का पहिया थम गया है.
अल्पकालिक लोन के रूप में 540 अरब यूरो के सहायता पैकेज पर इस साल अप्रैल में यूरोपीय संघ के देशों में सहमति बन चुकी है.
तकनीकी कंपनियों के लिए साल 2019 शानदार रहा. लेकिन नए दशक में कंपनियां ग्राहकों के लिए और बहुत कुछ पेश करने वाली हैं. कुछ तकनीकें अगले कुछ महीने में बाजार में होंगी जबकि कुछ पर कंपनियां अभी भी काम कर रही हैं.
तस्वीर: Colourbox
ग्रीन तकनीक
2019 में कंपनियों ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर कई कदम उठाए. नए दशक में भी कंपनियां पर्यावरण के अनुकूल ही टेक्नॉलोजी पर काम करेंगी जिससे कार्बन उत्सर्जन कम हो और पर्यावरण को कम से कम नुकसान हो. कई कंपनियां अक्षय ऊर्जा पर जोर-शोर से काम कर रही हैं.
तस्वीर: Tim Deussen/Heliatek
5जी नेटवर्क कवरेज का विस्तार
फिलहाल मोबाइल पर जो 4जी डाटा स्पीड है उसके मुकाबले 5जी कहीं अधिक तेज होगा. 5जी इंटरनेट स्पीड पर 4के रिजॉल्यूशन वाली पूरी की पूरी फिल्म मिनटों में डाउनलोड हो जाएगी. 5जी इंटरनेट आज के तकनीक के मुकाबले 10 से लेकर 100 गुना तेज चल सकता है. हालांकि 5जी तकनीक को इस्तेमाल करने के लिए आपको नया हैंडसेट खरीदना पड़ेगा.
तेज रफ्तार जिंदगी में हर किसी को जल्दी है. ऐसे में ड्राइवर-रहित कारों की बिक्री भी बढ़ने की उम्मीद है. कई कंपनियां बिना ड्राइवर वाली कार पर तेजी से काम कर रही हैं. हालांकि इन कारों को चलाने के लिए खास अनुमति चाहिए होगी. यही नहीं सुरक्षा के लिहाज से भी कुछ नए कानूनों की भी आवश्यकता पड़ेगी.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/E. Risberg
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
दुनियाभर में क्लाउड कंप्यूटिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक की ही चर्चा हो रही है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को और सटीक और बेहतर बनाने के लिए कंपनियां करोड़ों डॉलर खर्च कर रही हैं. अमेजन के अलेक्सा सक्षम गैजेट्स भी लोगों को खूब भा रहे हैं. उम्मीद है कि 2020 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ज्यादा सटीक और तेज हो जाएगा.
तस्वीर: Colourbox
डाटा सुरक्षा
2020 में लोग अपने डाटा को लेकर और ज्यादा सजग होंगे और सरकार की सख्तियों के बाद कंपनियों पर भी लोगों के डाटा संरक्षण का दबाव होगा. उम्मीद है कि 2020 में कंपनियां डाटा को सुरक्षित करने के लिए नए उपायों को भी अपनाएंगी.