1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यूरोप के सात बड़े बैंक टेस्ट में फेल

२४ जुलाई २०१०

अगर यूरोपीय संघ में जारी कर्ज संकट बेहद गंभीर हो जाए, तो कुल 91 में से सात बैंक ऐसे हैं जो एकदम धराशायी हो जाएंगे. सभी बैंकों को एक मुश्किल टेस्ट के जरिए परखा गया और ये सात बैंक उस टेस्ट में फेल हो गए.

हाइपो रियाल भी फेलतस्वीर: AP

इनमें जर्मनी का सरकारी किया जा चुका बैंक ‘हाइपो रियाल एस्टेट होल्डिंग एजी' भी शामिल है. हालांकि यूरोपीय संघ के अधिकारी इस टेस्ट के कुछ पॉजिटिव नतीजों पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि इन नतीजों के बाद बाजार की हालत सुधरेगी, जो संकट की वजह से बैंकों के घाटे की आशंका से जूझ रहे हैं.

सात बैंकों पर उठे सवालतस्वीर: AP

यूरोपीय संघ ने कहा है कि यह एक मुश्किल टेस्ट था और इससे पता चलता है कि यूरोप का बैंकिंग सिस्टम अर्थव्यवस्था की धीमी गति और वित्तीय बाजारों के उतार चढ़ाव को संभालने के काबिल है.

यूरोपीय बैंकों पर नजर रखने वाली कमेटी ने कहा है कि अगर सरकारी बॉन्ड की कीमत एकदम गिर जाए, तो सात बैंक ऐसे हैं जिनकी संपत्ति में भारी गिरावट आएगी.

फेल होने वाले बैंकों में स्पेन के पांच बैंक शामिल हैं. ये पांचों बैंक लिस्टेड नहीं हैं. इनमें से एक सखासर बैंक को मई में बैंक ऑफ स्पेन ने बेल आउट पैकेज दिया था.

फेल होने वालों में एक बैंक ग्रीस का एटीई बैंक है. ग्रीस हाल के दिनों में जबरदस्त आर्थिक संकट से गुजर रहा है. यूरोपीयन यूनियन के मुताबिक इन सभी बैंकों को कुल मिलाकर 3.5 अरब यूरो जुटाने होंगे.

यूरोप भर में नीतियां बनाने वाले लोग इस टेस्ट के नतीजों से खुश हैं. उनका मानना है कि दूसरे विश्व युद्ध के बाद से सबसे गंभीर मंदी के बावजूद यूरोप का बैंकिंग सिस्टम अच्छी स्थिति में है.

फ्रांस की वित्त मंत्री क्रिस्टीन लगार्द ने कहा, “यह टेस्ट काफी मुश्किल और विस्तृत था और इसके नतीजे भरोसेमंद होने चाहिए. इनसे यूरोप के बैंकों का आत्विश्वास बढ़ना चाहिए.“

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए जमाल

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें