1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यूरोप गर्मी से बेहाल, ट्रेन में सफर मुहाल

१२ जुलाई २०१०

यूरोप में इस बार गर्मी से सब बेहाल हैं. वीकेंड को तेज रफ्तार वाली तीन ट्रेनों में एसी ने काम करना बंद कर दिया जिससे 27 छात्रों की तबीयत खराब हो गई. अब पुलिस रेल कर्मचारियों पर आपराधिक मामला दर्ज करने की तैयारी में है.

जर्मनी की आईसीई ट्रेनतस्वीर: AP

शनिवार को जर्मनी के बीलेफेल्ड शहर के पास आईसीई ट्रेन रुकी क्योंकि इसमें सवार कई बुजुर्ग मुसाफिरों और बर्लिन से लौट रहे कुछ छात्रों की तबीयत गर्मी की वजह से बिगड़ गई. कुछ लोगों में पानी की कमी हो गई तो कई लोग ट्रेन के फर्श पर गिर पड़े. कुछ यात्रियों ने बताया कि ट्रेन के भीतर तापमान 40 से 50 डिग्री तक हो गया था.

गर्मी से धरती सूख रही है...तस्वीर: picture-alliance/dpa

बताया जाता है कि एक महिला ने ताजा हवा के लिए ट्रेन की खिड़की को तोड़ने की कोशिश भी की. यूरोप में चलने वाली ट्रेनों में खिड़कियां इस तरह की होती है कि यात्री उन्हें खोल नहीं सकते. बीलेफेल्ड में ट्रेन रुकने के बाद नौ छात्रों को अस्पताल ले जाया गया जबकि अन्य लोगों को घटनास्थल पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया. कुल 27 छात्रों को डॉक्टरी मदद देनी पड़ी.

...लोग परेशान हैं.तस्वीर: picture-alliance/dpa

जर्मन रेल सेवा डॉयचे बान ने छात्रों के मातापिता और अध्यापकों को टेलीफोन कर इस घटना के लिए माफी मांगी है. प्रभावित लोगों को मुआवजा दिया जाएगा. पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक रेल कर्मचारियों को ट्रेन में एसी खराब होने की जानकारी थी. एक यात्री ने रबड़ चलने की तेज गंध के बारे में एक ट्रेन कर्मचारी को सूचना दी. इस कर्मचारी ने भी देखा की एसी ठीक से काम नहीं कर रहा है. लेकिन इसके बावजूद ट्रेन अपने रास्ते पर आगे बढ़ती गई.

डॉयचे बान के प्रवक्ता के मुताबिक कुल तीन रेल गाड़ियों को पटरियों से हटा लिया गया है. कंपनी ने एसी में खराबी के लिए तकनीकी खामियों को जिम्मेदार बताया है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः महेश झा

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें