1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यूरोप में अफ्रीकी फुटबॉलरों की धूम

२३ अगस्त २०११

अफ्रीका भले ही फुटबॉल की बहुत बड़ी ताकत नहीं बन पाया हो और भले ही इसके किसी देश ने अब तक वर्ल्ड कप न जीता हो. लेकिन फुटबॉल की सबसे बड़ी शक्ति यूरोप का काम अफ्रीकी फुटबॉलरों के बिना नहीं चलता.

तस्वीर: dapd

जर्मनी से लेकर इंग्लैंड और फ्रांस तक की लीग टीमों में अफ्रीकी देशों के खिलाड़ी मजबूत जगह बना चुके हैं. इंग्लैंड और फ्रांस की राष्ट्रीय टीम में तो अफ्रीकी मूल के खिलाड़ी भी मजबूती से शामिल हैं. आईए एक नजर डालते हैं यूरोपीय लीग में अफ्रीका के अहम खिलाड़ियों पर.

जर्मनी का फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा

पापिस सिसे (फ्राइबुर्ग)

सेनेगल के इस स्ट्राइकर ने अपने शानदार खेल से सबका ध्यान आकर्षित किया है. वेर्डर ब्रेमन के खिलाफ उन्होंने दो गोल किए, जिसके साथ ही उनकी टीम ने 5-3 से जीत दर्ज की. इस सीजन में तीन मैचों में 26 साल के सिसे चार गोल दाग चुके हैं और पिछले सीजन में भी उनके नाम 32 मैचों में 22 गोल रहे थे.

तस्वीर: AP

जोएल मातिप (शाल्के)

सिर्फ 20 साल के मातिप की मेहनत का ही नतीजा रहा कि दो गोल से पिछड़ने के बाद शाल्के ने माएंज के खिलाफ 4-2 से जीत दर्ज की. कैमरून के मातिप ने शाल्के के लिए पहला गोल किया.

दीदर या कोनन (हनोवर)

आइवरी कोस्ट के युवा स्ट्राइकर को बर्लिन के खिलाफ मैच में एक घंटे बाद मैदान पर उतारा गया. लेकिन इस दौरान भी 27 साल के कोनन ने अपनी छाप छोड़ी. हालांकि वह गोल नहीं कर पाए लेकिन टीम के लिए कई मौके तैयार किए.

इंग्लैंड का फुटबॉल लीग इंग्लिश प्रीमियर लीग

जॉन ओबी मिकेल (चेल्सी)

चेल्सी के इस शानदार खिलाड़ी के पिता का नाइजीरिया में अपहरण कर लिया गया है लेकिन मिकेल ने उसकी परवाह किए बगैर इंग्लैंड की मजूबत क्लब चेल्सी से खेलना जारी रखा है. पिछले हफ्ते वेस्ट ब्रॉम के खिलाफ मैच में उनकी टीम ने 2-1 से जीत हासिल की.

तस्वीर: AP

दिदियर ड्रोग्बा (चेल्सी)

ड्रोग्बा को मौजूदा फुटबॉल के बेहतरीन खिलाड़ियों में गिना जाता है. लेकिन मुश्किल यह है कि उनकी आइवरी कोस्ट की राष्ट्रीय टीम में उनके पैमाने के ज्यादा खिलाड़ी नहीं हैं और टीम बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाती है. हालांकि चेल्सी में उनका अपना मुकाम है.

याया तोरे (मैनचेस्टर यूनाइटेड)

आइवरी कोस्ट के मिडफील्डर ने बोल्टन के खिलाफ मैच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और मैनचेस्टर यूनाइटेड ने मैच 3-2 से जीत लिया. इस सीजन में भी लाल जर्सी वाली मैनचेस्टर की टीम सबसे ऊपर चल रही है.

असामोवा ग्यान (सुंडरलैंड)

घाना के स्ट्राइकर ग्यान ने सुंडरलैंड के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. हालांकि उनकी टीम न्यू कासेल से जीत नहीं पाई. ग्यान घाना की राष्ट्रीय टीम में भी हैं.

तस्वीर: AP

फ्रांसीसी लीग लीगा 1

सुलेमान कमारा (मोंपेलिया)

सेनेगल के स्ट्राइकर कमारा के दो गोल की मदद से मोंपोलिया ने रेने को 4-0 से शिकस्त दी और अंक तालिका में सबसे ऊपर पहुंच गया. कमारा ने चार मिनट के अंदर दो गोल किए, जिसमें से पहला गोल दर्शनीय रहा.

एलन त्राओरे (ऑक्सेर)

बुरकिना फासो के स्ट्राइकर त्राओरे के गोल की मदद से ऑक्सेर की टीम ने बोर्दों के खिलाफ ड्रॉ करने में कामयाबी हासिल की. त्राओरे ने तीन मैचों में तीन गोल किए हैं.

रिपोर्टः एएफपी/ए जमाल

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें