1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यूरो ज़ोन के आर्थिक पैकेज का असर बाज़ारों पर

१३ अक्टूबर २००८

बाज़ार में स्थिरता लाने के उद्देश्य से यूरो ज़ोन के देशों की शिखर वार्ता कल फ्रांस में आयोजित की गई. इसका सीधा और सकारात्मक असर सोमवार को खुले सिंगापुर, सिडनी, शंघाई के बाज़ारों में देखा गया. बाज़ारों में उम्मीद दिखाई दी

सबसे पहले जर्मनी, फ्रांस, इटली अपने आर्थिक पैकेज की घोषणा करेंगेतस्वीर: AP

कल यूरो ज़ोन के आर्थिक पैकेज की घोषणा का तुरंत असर बाज़ारों पर दिखाई दिया और सिंगापुर शंघाई ऑस्ट्रेलिया के बाज़ार बेहतरी के साथ खुले. ऑस्ट्रेलिया के शेयर बाज़ार में पांच फ़ीसदी का उछाल दर्ज किया गया.

यूरो ज़ोन देशों के प्रतिनिधियों की शिखर वार्ता में निर्णय लिया गया है यूरो ज़ोन के हर देश में बैंकों के बीच लोन को गांरटी देने का और बैंकों में पैसे लगाने का. हालांकि यूरोप के लिये साझी योजना बनाई गई है लेकिन साझा कोष नहीं. बैंकों के बीच लोन पर गारंट देने से बैंकों में आपसी विश्वास बढ़ेगा. जबकि बैंकों से इक्विटी या शेयर ख़रीदने से बैंकों में तरलता बढ़ेगी.

ये निश्चित ही एक साझी योजना है-सारकोज़ीतस्वीर: AP

इस शिखर वार्ता में तय किया गया कि हर देश अपनी ज़रूरत के हिसाब से बैंकों के लिये आर्थिक पैकेज की घोषणा करेगा. बैंको के बीच लोन की गारंटी 31 दिसंबर 2009 तक दी जाएगी.

सोमवार को फांस पैरिस और जर्मनी ठोस आर्थिक पैकेज की घोषणा करेंगे. डीपीए समाचार एजेंसी के मुताबिक जर्मन चांसलर अंगेला मैरेकल की सीडीयू पार्टी के संसद में अध्यक्ष फोल्कर काउडर ने पुष्टि की है कि जर्मनी में बैंकों के लिये आर्थिक पैकेज 400 अरब यूरो के आस पास तय किया जाएगा. फ्रांस के राष्ट्रपति निकोला सारकोज़ी ने कहा कि यह बिलकुल साझा कार्रवाई है जो हम कर रहे हैं. हम हर देश के बाज़ारों साथ ही यूरोप के साझा बाज़ारों की एकता को भी बचा रहे हैं. यह .योजना आर्थिक संकट के हर पहलू को संबोधित करती है.

यूरोपीय संघ आयुक्त खोसे मानुएल बारोसो का कहना था कि इस शिखर वार्ता की मुख्य सफलता यह है कि इस हल को हर देश अपने हिसाब से उपयोग में ला सकता है. हर देश की बैंक की समस्या अलग है. आज की बैठक में लिये गए हल में अच्छी बात यह है कि एक देश जो योजना लागू करेगा उससे किसी भी पड़ोसी देश को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा. और यूरोपीय संघ के कुछ सदस्य देशों ने घोषणा की है कि वे सोमवार से इन निर्णयों को लागू करेंगे लेकिन शिखरवार्ता में तय किये गए खाके के अनुसार ही.

यूरोपीय सैंट्रल बैंक तरलता बढ़ाने का हर संभव प्रयास करेगी-ट्रिशेटतस्वीर: AP

यूरोपीय संघ की शिखर वार्ता में लिया गया निर्णय काफ़ी हद तक ब्रिटिश प्रधानमंत्री गोर्डन ब्राउन की योजना से मिलता जुलता है. ब्रिटेन यूरो का इस्तमाल नहीं करता लेकिन फिर भी उसे यूरो ज़ोन की इस बैठक में शामिल किया गया था. ब्रिटिश प्रधानमंत्री गोर्डन ब्राउन ने बाज़ारों के स्थिर होने के प्रति उम्मीद जताई है.

ब्रिटेन में बैंको के लिये लिये क़रीब 50 अरब पाउंड का आर्थिक पैकेज तय किया गया है. रविवार रात को लंदन की बैंकों के प्रतिनिधि आर्थिक पैकेज पर बातचीत करते देखे गए.

फ्रांस के राष्ट्रपति निकोला सारकोज़ी ने कहा कि हम बैंकों को कोई उपहार नहीं दे रहे हैं बल्कि उन्हें फिर से खड़ा करने के लिये आवश्यक धन उपलब्ध करवा रहे हैं. कुल मिला कर बैंकों में तरलता बढ़ाने और क़र्ज़ बाज़ार में आए गतिरोध को दूर करने की कोशिश इस योजना के ज़रिये की गई है.

ऑस्ट्रेलिया ने बैंकों में सभी जमाखातों पर तीन साल की गारंटी देने की घोषणा की है.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें