1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यूरो ज़ोन के नेताओं का वित्तीय संकट पर विचार

१२ अक्टूबर २००८

पैरिस में यूरो ज़ोन के राज्य व सरकार प्रमुख वित्तीय और बैंकिंग संकट को समाप्त करने के क़दमों पर विचार कर रहे हैं.

शिखर भेंट में भाग ले रहे नेतातस्वीर: AP

फ़्रांसीसी अख़बारों ने आज के दिन को वित्तीय संकट के ख़िलाफ़ निर्णायक दिन घोषित किया है और सुर्खियां लगाई हैं भरोसा बनाओ. उन 15 देशों के राज्य व सरकार प्रमुख जहां यूरो मुद्रा लागू है फ़्रांस के राष्ट्रपति भवन एलिज़ी पैलेस में एक एक्शन प्लान पर फ़ैसला लेंगे.

ब्राउन का स्वागततस्वीर: AP

वित्तीय संकट के ख़िलाफ़ साझा क़दम तय होंगे जिंहें राष्ट्रीय स्तर पर लागू किया जाएगा. संकेत हैं कि ब्रिटिश मॉडेल पर सहमति हो सकती है. ब्रिटेन यूरो ज़ोन में शामिल नहीं है. लेकिन प्रधानमंत्री गॉर्डन ब्राउन को निकोला सारकोज़ी ने ख़ासकर शिखर भेंट के लिए बुलाया है ताकि वे संकट पर अपनी राय दे सकें और साझा रुख तय करने में मदद कर सकें.

फ़्रांसीसी सरकार के आर्थिक सलाहकार क्रिश्टियान दे बोआसिउ ने शिखर भेंट से पहले कहा कि बैंकों के बीच ऋणों के आदान प्रदान को बढ़ावा देना होगा. बैंक पारदर्शिता की कमी के कारण एक दूसरे को धन नहीं दे रहे हैं. जिसका प्रभाव असली अर्थव्यवस्था पर भी पड़ रहा है.

यूरो ज़ोन के सरकार प्रमुखों के सामने बैंकों के बीच व्यापार की गारंटी देने और बैंकों के आंशिक राष्ट्रीयकरण के विकल्प हैं. शिखर बेंट के लिए विदा होने से पहले ब्राउन ने कहा कि वे दूसरे यूरोपीय देशों को वही रवैया अपनाने को कहेंगे जो ब्रिटेन ने अपनाया है.

इस बात के संकेत हैं कम से कम फ़्रांस और जर्मनी जैसे बड़े यूरोपीय देश इसी दिशा में बढ़ना चाहते हैं हालांकि जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल राष्ट्रीयकरण का शब्द अपने मुंह पर नहीं ला रही हैं. शनिवार को सारकोज़ी से भेंट के बाद जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल ने कहा कि सवाल यह है कि बैंकों के लिए पर्याप्त पूंजी का बंदोबस्त किया जाए ताकि वे आत्मविश्वास के साथ व्यवसाय कर सकें.

शिखर भेंट से पहले मुलाक़ाततस्वीर: AP

इसमें चांसलर बैंकों को पूंजी की सहायता की संभावना से इंकार नहीं कर रही हैं लेकिन उसे सामान्य स्थिति में बाज़ार से कर्ज़ लेने जैसा ही मान रही हैं. देश के अंदर अरबों की सरकारी सहायता के लिए समर्थन जुटाती चांसलर का कहना है कि सिर्फ़ सरकारी कार्रवाई से ही आवश्यक भरोसा वापस लाया जा सकता है.

और इसकी ज़िम्मेदारी आज यूरो ज़ोन के राज्य व सरकार प्रमुखों की है. फ़्रांस की वित्तमंत्री क्रिश्टीने लेजार्ड ने कहा है कि मैं आपको भरोसा दिलाती है कि आप इस बैठक से निराश नहीं होंगे. सोमवार को वित्त बाज़ार बताएगा कि यूरोपीय नेताओं के फ़ैसलों का क्या मोल है.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें