येदियुरप्पा ने दिया मंदिर को 1 करोड़ का दान
६ दिसम्बर २०१०रविवार को मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने तमिलनाडु के बालासुब्रमण्यम मंदिर में मत्था टेका और इसके साथ ही वहां एक करोड़ रुपये की लागत से एक गेस्टहाउस बनवाने का एलान भी कर दिया. सिर्फ एलान ही नहीं काम जल्दी शुरू हो इसके लिए लगे हाथों शिलान्यास भी कर दिया. गेस्टहाउस मंदिर प्रशासन की देखरेख में ही बनेगा. जमीन घोटाले में शामिल होने के आरोप में विरोधियों के गुस्से की आंच झेल रहे मुख्यमंत्री भगवान को खुश करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे.
बीजेपी आलाकमान ने येदियुरप्पा को अभयदान तो दे दिया है लेकिन उन्हें पूरा यकीन है कि उनकी कुर्सी सिर्फ उपर वाले की कृपा से ही बची हुई है. तभी तो पिछले महीने ही वो माता वैष्णो देवी और शिर्डी में साईबाबा का आशीर्वाद भी लेकर आए हैं. येदियुरप्पा को यकीन है कि ये कृपा बनी रही तो वो भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद के आरोपों से मुक्ति पा लेंगे.
येदियुरप्पा को बचाना बीजेपी के लिए दोधारी तलवार पर चलने जैसा साबित हो रहा है. एक तरफ स्पेक्ट्रम घोटाले में पार्टी ने पूरे सत्र में कार्रवाई ठप्प कर रखी है और दूसरी तरफ अपने मुख्यमंत्री के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही. इसी तरह के आरोपों में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को अपनी कुर्सी छोड़नी पड़ी पर येदियुरप्पा बने हुए हैं. ऐसे में येदियुरप्पा का कुर्सी जाने का ये डर वाजिब ही है और ऊपर वाले के अलावा और उनका मददगार और कौन हो सकता है.
रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन
संपादनः आभा एम