1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ये कैसा झींगा है जो ह्वेल शार्क के मुंह में अपना घर बनाता है

२८ अक्टूबर २०१९

व्हेल शार्क का मुंह कोई ऐसी जगह नहीं लगती जो किसी जीव के रहने के लिए अच्छी जगह हो, लेकिन जापानी रिसरों ने पता लगाया है कि झींगे जैसे एक जीव के रहने के लिए इससे उपयुक्त और कोई जगह नहीं.

Walhaie
तस्वीर: picture-alliance/Mary Evans/Ardea

छोटे से इस जीव को पोडोसेरस जिंबे नाम दिया गया है. यह गामारिडेया की एक प्रजाति है. गामरिडेया कठोर त्वचा वाले जीव होते हैं जिनमें वाटर फ्ली भी शामिल हैं. ये जीव ऊंचे पहाड़ों से लेकर गहरे समुद्री वातावरण में जीने की खासियत के लिए जाने जाते हैं. हालांकि वैज्ञानिक भी इन्हें व्हेल शार्क के मुंह में रहते देख कर हैरान हैं.

हिरोशिमा यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर को तोमिकावा इस विषय पर हुई रिसर्च का नेतृत्व कर रहे थे. उनका कहना है कि किसी जीव के मुंह में इन्हें जीता देखना "चौंकाउ" है. समाचार एजेंसी एएफपी से बातचीत में उन्होंने कहा, "यह जीव आमतौर पर 3-5 सेंटीमीटर लंबा है और हैरान करने वाला है क्योंकि यह कई तरह के वातावरण में जीने के लिए अनुकूल है. मुझे बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि व्हेल शार्क के मुंह में हमें यह जीव जिंदा मिलेगा."

फाइलतस्वीर: Michael AW/Wildlife Photographer of the Year 2015

रिसर्चरों का कहना है कि नए जीव का शरीर भूरे रंग का है जो करीब पांच मिलीमीटर लंबा है. इसके पैर बालों वाले हैं जो भोजन में मदद करते हैं. व्हेल शार्कों को जापानी भाषा में जिंबे जामे भी कहा जाता है, इसी लिहाज से इनका नाम पोडोसेरस जिंबे नाम रखा गया है.

तोमिकावा का कहना है कि इस जीव के ऐसी अनोखी जगहों को घर बनाने के पीछे कुछ खास वजहें हैं. उन्होंने कहा, "व्हेल शार्क का मुंह शायद ताजे समुद्री पानी की वजह से एक अच्छा आवास है जो नियमित रूप से सांस लेने के लिए बहुत जरूरी है और इस रास्ते से भोजन भी आता रहता है. इसके अलावा यह परभक्षियों से एक सुरक्षित जगह भी है."

दक्षिणी ओकिनावा के एक एक्वेरियम ने तोमिकावा से संपर्क कर जानना चाहा कि व्हेल शार्क के मुंह में नजर आ रहा यह जीव क्या है. तब टोमिकावा ने इस पर रिसर्च शुरू की और इस तरह से इस नए जीव का पता चला. शार्क के मुंह में हजारों की संख्या में ये जीव नजर आए हैं.

एनआर/एके(एएफपी)

__________________________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें