1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'ये तो अल्लाह भी नहीं जानते'

Priya Esselborn१४ अक्टूबर २०१२

बॉलीवुड के हैंडसम हंक सलमान खान कब शादी करेंगे. ये कई दशकों से चला आ रहा प्रश्न है. खुद सलमान के पिता सलीम खान भी मानते हैं कि सलमान की शादी के बारे में तो भगवान को भी कुछ नहीं पता.

तस्वीर: AP

जानेमाने कहानीकार सलीम खान के मुताबिक भगवान को भी नहीं पता कि सलमान खान कब शादी करेंगे. सैफ अली खान की शादी की तैयारियों के बीच कुछ पत्रकारों ने जब सलीम खान से उनके बेटे के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, "अल्लाह मियां भी नहीं कह सकते कि सलमान कब शादी करेगा. मैं दुआ करता हूं कि हमारे घर में जल्द से जल्द हमारी बहू आए, लेकिन ये हमारे हाथ में नहीं है."

47 साल के सलमान खान का नाम समय समय पर बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों के साथ जो़ड़ा जाता रहा है. सोमी अली, ऐश्वर्या राय और संगीता बिजलानी भी उनकी प्रेमिकाएं रह चुकी हैं. फिलहाल उनका नाम कैटरीना कैफ से जोड़ा जाता है.

76 साल के सलीम खान को खंडवा में राष्ट्रीय किशोर कुमार पुरस्कार से सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार मध्य प्रदेश सरकार देती है. मशहूर गायक किशोर कुमार की पुण्यतिथि के मौके पर सलमान के पिता को पुरस्कार से नवाजा गया.

किशोर कुमार को याद करते हुए अंदाज, यादों की बारात, जंजीर, दीवार और शोले जैसी हिट फिल्में लिखने वाले लेखक सलीम खान अतीत में खो गए. किशोर कुमार के बड़े भाई अशोक कुमार का जिक्र करते हुए दिग्गज लेखक ने कहा, "दादा मुनि और दिलीप कुमार जैसी ऊंचाई कोई हासिल नहीं कर सकता. यह अब असंभव लगता है."

ओएसजे/एमजे(पीटीआई)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें