1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ये यूरोपीय संघ के लिए नेतृत्व करने का समय है: ईयू प्रमुख

१६ सितम्बर २०२०

यूरोपीय आयोग की प्रमुख के तौर पर अपने पहले नीतिगत भाषण में उर्सुला फॉन डेय लाएन ने कहा है कि यूरोपीय संघ को उत्सर्जन कटौती के लक्ष्य बढ़ाने होंगे. उन्होंने महामारी के बीच अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की योजना भी पेश की.

Ursula von der Leyen's Rede zur Lage der EU
तस्वीर: Reuters/Y. Herman

यूरोपीय संघ की सबसे ताकतवर और वरिष्ठ अधिकारी ने आर्थिक रिकवरी के लिए जो योजना पेश की है जिसे "ग्रीन न्यू डील" का नाम दिया जा रहा है. फॉन डेय लाएन ने कहा कि यूरोपीय संघ को 2030 तक अपने उत्सर्जन कटौती के लक्ष्य को बढ़ाकर कम के कम 55 प्रतिशत करना होगा. ब्रसेल्स में यूरोपीय सांसदों के सामने अपने भाषण में उन्होंने कहा, "मैं मानती हूं कि लक्ष्य को 40 प्रतिशत से बढ़ाकर 55 प्रतिशत करना कुछ लोगों के लिए बहुत ज्यादा होगा, जबकि दूसरों के लिए यह पर्याप्त नहीं है." उन्होंने कहा, "हमारा मूल्यांकन दिखाता है कि हमारी अर्थव्यवस्था और उद्योग ऐसा कर पाने में सक्षम हैं."

उन्होंने सुझाव दिया कि यूरोपीय संघ के 750 अरब यूरो के कोरोना वायरस रिवकरी पैकेज का 30 प्रतिशत हिस्सा ग्रीन बॉन्ड्स के जरिए जुटाया जाना चाहिए. ग्रीन बॉन्ड ऐसे वित्तीय टूल हैं जिनके जरिए ईको फ्रेंडली परियोजनाओं के लिए पैसा जुटाया जाता है. यूरोपीय संघ जुलाई में एक प्रोत्साहन योजना पर सहमत हुआ था जिसके तहत यूरोपीय आयोग वैश्विक वित्तीय बाजार से अरबों यूरो जुटाएगा. लेकिन अभी यूरोपीय संसद और सदस्य देशों की सरकार से इस योजना को हरी झंडी मिलनी बाकी है.

कुछ देशों का कहना है कि इस तरह के ग्रीन लक्ष्यों को हासिल कर पाना मुश्किल होगा, क्योंकि वे काफी हद तक कोयला पर निर्भर हैं, और उससे बहुत प्रदूषण होता है. पर्यावरण कार्यकर्ताओं का कहना है कि यूरोपीय संघ को 2050 तक कार्बन फुटप्रिंट जीरो करना है तो उसके लिए उत्सर्जन में 55 प्रतिशत कटौती का लक्ष्य पर्याप्त नहीं होगा.

ये भी पढ़िए: यूरोप और यूरोपीय संघ में क्या फर्क है

फॉन डेय लाएन ने कोरोना महामारी से पैदा स्थिति को एक अवसर बताते हुए कहा कि यूरोपीय संघ दुनिया को राह दिखा सकता है. उन्होंने यूरोपीय संघ के सदस्य देशों से कहा कि वे स्वास्थ्य देखभाल की साझा नीतियों पर काम करें. इसके साथ ही उन्होंने कोरोना महामारी से निपटने के लिए करीबी पारस्परिक सहयोग पर जोर दिया. उन्होंने कहा, "यूरोप के लोग अब भी पीड़ा झेल रहे हैं."

ब्रिटेन को चुनौती

अपने भाषण में उन्होंने थोड़ा सा जिक्र बेक्जिट का भी किया, क्योंकि इस मुद्दे पर वार्ताओं को यूरोपीय संघ के मुख्य वार्ताकार मिशेल बेर्नीयर देख रहे हैं. लेकिन यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष ने ब्रिटेन की सरकार को चुनौती देते हुए यह जरूर कहा कि अगर ब्रिटेन पिछले साल यूरोपीय संघ से निकलने वाली डील को नए सिरे से लिखने की कोशिश करेगा, तो फिर व्यापार डील नहीं हो पाएगी. उन्होंने कहा, "हर बीतते दिन के साथ समय से समझौता शुरू की संभावनाएं खत्म होती जा रही हैं." उन्होंने कहा कि ब्रेक्जिट डील को ब्रिटेन एकतरफा तौर पर नहीं बदल सकता है.

गोल्डन यूरोप के चक्कर में फंसे बच्चे

04:02

This browser does not support the video element.

मानवाधिकारों के मुद्दे पर यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष ने पोलैंड को खास तौर से निशाना बनाया. उन्होंने पोलैंड के "एलजीबीटी फ्री जोन" को "मानवता फ्री जोन" कहा. फॉन डेय लाएन ने कहा, "कानून के राज्य के उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा." इससे पहले यूरोपीय संसद के कई सदस्यों ने मांग की कि पोलैंड की रुढ़िवादी सरकार की तरफ से एलजीबीटी समुदाय पर हमलों और कानून व्यवस्था के खराब रिकॉर्ड को देखते हुए पोलैंड को मिलने वाली यूरोपीय संघ की फंडिंग रोक दी जाए.

प्रवासी संकट पर फॉन डेय लाएन ने यूरोपीय देशों के बीच एकजुटता पर जोर दिया. ग्रीस के एक शरणार्थी कैंप में आग लगने के बाद फिर से शरणार्थियों के मुद्दे पर यूरोप में राजनीति गर्म है. उन्होंने कहा, "प्रवासन एक यूरोपीय चुनौती है और इससे निपटने में सभी सदस्यों को योगदान देना होगा."

61 साल की फॉन डेय लाएन ने पिछले साल ही यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष का पद संभाला है. इससे पहले वह जर्मनी की रक्षा मंत्री थी. जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल की सीडीयू पार्टी से नाता रखने वाली फॉन डेय लाएन पेशे से डॉक्टर रही हैं.

एमजे/एके (एएफपी, रॉयटर्स)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

ये भी पढ़िए: कौन हैं उर्सुला फॉन डेय लाएन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें