ये यूरोपीय संघ के लिए नेतृत्व करने का समय है: ईयू प्रमुख
१६ सितम्बर २०२०
यूरोपीय आयोग की प्रमुख के तौर पर अपने पहले नीतिगत भाषण में उर्सुला फॉन डेय लाएन ने कहा है कि यूरोपीय संघ को उत्सर्जन कटौती के लक्ष्य बढ़ाने होंगे. उन्होंने महामारी के बीच अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की योजना भी पेश की.
विज्ञापन
यूरोपीय संघ की सबसे ताकतवर और वरिष्ठ अधिकारी ने आर्थिक रिकवरी के लिए जो योजना पेश की है जिसे "ग्रीन न्यू डील" का नाम दिया जा रहा है. फॉन डेय लाएन ने कहा कि यूरोपीय संघ को 2030 तक अपने उत्सर्जन कटौती के लक्ष्य को बढ़ाकर कम के कम 55 प्रतिशत करना होगा. ब्रसेल्स में यूरोपीय सांसदों के सामने अपने भाषण में उन्होंने कहा, "मैं मानती हूं कि लक्ष्य को 40 प्रतिशत से बढ़ाकर 55 प्रतिशत करना कुछ लोगों के लिए बहुत ज्यादा होगा, जबकि दूसरों के लिए यह पर्याप्त नहीं है." उन्होंने कहा, "हमारा मूल्यांकन दिखाता है कि हमारी अर्थव्यवस्था और उद्योग ऐसा कर पाने में सक्षम हैं."
उन्होंने सुझाव दिया कि यूरोपीय संघ के 750 अरब यूरो के कोरोना वायरस रिवकरी पैकेज का 30 प्रतिशत हिस्सा ग्रीन बॉन्ड्स के जरिए जुटाया जाना चाहिए. ग्रीन बॉन्ड ऐसे वित्तीय टूल हैं जिनके जरिए ईको फ्रेंडली परियोजनाओं के लिए पैसा जुटाया जाता है. यूरोपीय संघ जुलाई में एक प्रोत्साहन योजना पर सहमत हुआ था जिसके तहत यूरोपीय आयोग वैश्विक वित्तीय बाजार से अरबों यूरो जुटाएगा. लेकिन अभी यूरोपीय संसद और सदस्य देशों की सरकार से इस योजना को हरी झंडी मिलनी बाकी है.
कुछ देशों का कहना है कि इस तरह के ग्रीन लक्ष्यों को हासिल कर पाना मुश्किल होगा, क्योंकि वे काफी हद तक कोयला पर निर्भर हैं, और उससे बहुत प्रदूषण होता है. पर्यावरण कार्यकर्ताओं का कहना है कि यूरोपीय संघ को 2050 तक कार्बन फुटप्रिंट जीरो करना है तो उसके लिए उत्सर्जन में 55 प्रतिशत कटौती का लक्ष्य पर्याप्त नहीं होगा.
ये भी पढ़िए: यूरोप और यूरोपीय संघ में क्या फर्क है
यूरोप और यूरोपीय संघ में क्या फर्क है
अंतरराष्ट्रीय राजनीति में कई बार यूरोपीय संघ को ही यूरोप समझ लिया जाता है. लेकिन दोनों के बीच बहुत अंतर है. चलिए डालते हैं इसी पर एक नजर:
तस्वीर: Sergei Supinsky/AFP/Getty Images
देश
ब्रिटेन के निकलने के बाद यूरोपीय संघ में 27 सदस्य बचेंगे जबकि यूरोपीय महाद्वीप में कुल देशों की संख्या लगभग 50 है. वैसे पूर्वी यूरोप के कई देश यूरोपीय संघ का हिस्सा बनना चाहते हैं.
तस्वीर: picture alliance/Arco Images GmbH
क्षेत्रफल
यूरोपीय संघ का क्षेत्रफल 4.4 लाख वर्ग किलोमीटर है जबकि समूचा यूरोपीय महाद्वीप लगभग एक करोड़ वर्ग किलोमीटर में फैला है. इस तरह ईयू क्षेत्रफल के मामले में पूरे यूरोप का आधा भी नहीं है.
तस्वीर: Getty Images/AFP/T. Kienzle
जनसंख्या
यूरोपीय संघ में शामिल देशों की कुल जनसंख्या 51.1 करोड़ है. वहीं यूरोप के सभी देशों की जनसंख्या की बात करें तो वह लगभग 74.1 करोड़ बैठती है. यूरोप के कई देश अपनी घटती जनसंख्या को लेकर फिक्रमंद हैं.
तस्वीर: Imago/photothek
मुद्रा
यूरोपीय संघ के भीतर एक और समूह है जिसे यूरोजोन कहा जाता है. यह यूरोपीय संघ के उन देशों का समूह है जिन्होंने यूरो को अपनी मुद्रा के तौर पर अपनाया है. बाकी अन्य देशों की अपनी अपनी मुद्राएं हैं.
तस्वीर: picture alliance/dpa/F. Gambarini
ये नहीं हैं ईयू में
सबसे चर्चित यूरोपीय देशों में शामिल स्विट्जरलैंड और नॉर्वे ईयू का हिस्सा नहीं हैं, जबकि ब्रिटेन ब्रेक्जिट के बाद उससे अलग होने का मन बना चुका है. अन्य नॉन ईयू यूरोपीय देशों में यूक्रेन, सर्बिया और बेलारूस शामिल हैं.
तस्वीर: picture-alliance/robertharding
जीडीपी
जर्मनी, फ्रांस, डेनमार्क, इटली और स्वीडन जैसे समृद्ध देश यूरोपीय संघ का हिस्सा है. इसीलिए उसकी जीडीपी 2018 में 18,400 अरब डॉलर रहने की उम्मीद है. वहीं पूरे यूरोप की जीडीपी 20,200 अरब डॉलर रह सकती है.
तस्वीर: Sergei Supinsky/AFP/Getty Images
6 तस्वीरें1 | 6
फॉन डेय लाएन ने कोरोना महामारी से पैदा स्थिति को एक अवसर बताते हुए कहा कि यूरोपीय संघ दुनिया को राह दिखा सकता है. उन्होंने यूरोपीय संघ के सदस्य देशों से कहा कि वे स्वास्थ्य देखभाल की साझा नीतियों पर काम करें. इसके साथ ही उन्होंने कोरोना महामारी से निपटने के लिए करीबी पारस्परिक सहयोग पर जोर दिया. उन्होंने कहा, "यूरोप के लोग अब भी पीड़ा झेल रहे हैं."
ब्रिटेन को चुनौती
अपने भाषण में उन्होंने थोड़ा सा जिक्र बेक्जिट का भी किया, क्योंकि इस मुद्दे पर वार्ताओं को यूरोपीय संघ के मुख्य वार्ताकार मिशेल बेर्नीयर देख रहे हैं. लेकिन यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष ने ब्रिटेन की सरकार को चुनौती देते हुए यह जरूर कहा कि अगर ब्रिटेन पिछले साल यूरोपीय संघ से निकलने वाली डील को नए सिरे से लिखने की कोशिश करेगा, तो फिर व्यापार डील नहीं हो पाएगी. उन्होंने कहा, "हर बीतते दिन के साथ समय से समझौता शुरू की संभावनाएं खत्म होती जा रही हैं." उन्होंने कहा कि ब्रेक्जिट डील को ब्रिटेन एकतरफा तौर पर नहीं बदल सकता है.
गोल्डन यूरोप के चक्कर में फंसे बच्चे
04:02
मानवाधिकारों के मुद्दे पर यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष ने पोलैंड को खास तौर से निशाना बनाया. उन्होंने पोलैंड के "एलजीबीटी फ्री जोन" को "मानवता फ्री जोन" कहा. फॉन डेय लाएन ने कहा, "कानून के राज्य के उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा." इससे पहले यूरोपीय संसद के कई सदस्यों ने मांग की कि पोलैंड की रुढ़िवादी सरकार की तरफ से एलजीबीटी समुदाय पर हमलों और कानून व्यवस्था के खराब रिकॉर्ड को देखते हुए पोलैंड को मिलने वाली यूरोपीय संघ की फंडिंग रोक दी जाए.
प्रवासी संकट पर फॉन डेय लाएन ने यूरोपीय देशों के बीच एकजुटता पर जोर दिया. ग्रीस के एक शरणार्थी कैंप में आग लगने के बाद फिर से शरणार्थियों के मुद्दे पर यूरोप में राजनीति गर्म है. उन्होंने कहा, "प्रवासन एक यूरोपीय चुनौती है और इससे निपटने में सभी सदस्यों को योगदान देना होगा."
61 साल की फॉन डेय लाएन ने पिछले साल ही यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष का पद संभाला है. इससे पहले वह जर्मनी की रक्षा मंत्री थी. जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल की सीडीयू पार्टी से नाता रखने वाली फॉन डेय लाएन पेशे से डॉक्टर रही हैं.
यूरोप में इस नाम पर इन दिनों खूब चर्चा चल रही है. यह नाम शायद इतिहास बना सकता है. जर्मनी की उर्सुला फॉन डेय लाएन यूरोपीय आयोग की पहली महिला अध्यक्ष बन सकती हैं.
तस्वीर: Reuters/F. Lenoir
ब्रसेल्स से नाता
उर्सुला फॉन डेय लाएन का जन्म 60 साल पहले बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में हुआ. जिंदगी के पहले 13 साल उन्होंने वहीं बिताए. उनके पिता एर्न्स्ट अल्ब्रेष्ट यूरोपीय आयोग में उच्च अधिकारी थे. उनका राजनीतिक सफर 1990 में शुरू हुआ जब वे जर्मनी की क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक युनियन (सीडीयू) की सदस्य बनीं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/D. Reinhardt
मैर्केल की उत्तराधिकारी
फॉन डेय लाएन के करियर में वक्त ऐसा भी आया था जब उन्हें चांसलर अंगेला मैर्केल के उत्तराधिकारी के रूप में देखा जाने लगा था. वे मैर्केल की करीबी हैं और मैर्केल के हर कार्यकाल में उन्हें महत्वपूर्ण मंत्रालय मिले हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/M. Kappeler
परिवार कल्याण मंत्री
2005 में उन्हें मैर्केल सरकार में अपना पहला मंत्रालय मिला. बतौर परिवार कल्याण मंत्री उन्होंने देश में बड़े बदलाव किए. उनके कार्यकाल में एक नया कानून बनाया गया जिसके तहत माता के साथ पिता को भी बच्चा होने के बाद उसकी देखभाल के लिए वेतन के बड़े हिस्से के साथ लंबी छुट्टी लेने का हक मिला.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/P. Lux
श्रम मंत्री
2009 में जब एक बार फिर मैर्केल चांसलर बनीं तब फॉन डेय लाएन को श्रम मंत्रालय सौंपा गया. मंत्रालय छोड़ने से पहले आखिरी साल में उन्होंने देश में आयकर को और बढ़ाने के प्रस्ताव को नहीं माना. उन्होंने कहा कि जर्मनी के लोग पहले ही इतिहास में सबसे ज्यादा कर चुका रहे हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/M. Kappeler
रक्षा मंत्री
इसके बाद 2013 में नई मैर्केल सरकार में जब फिर से नया मंत्रिमंडल तैयार हुआ, तो उन्हें रक्षा मंत्री बनाया गया. जर्मनी के लिए यह एक ऐतिहासिक फैसला था क्योंकि ऐसा पहली बार हुआ कि एक महिला रक्षा मंत्री बनीं. मैर्केल के चौथे कार्यकाल में भी उन्हीं को रक्षा मंत्री चुना गया.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/A. I. Bänsch
विवादों के घेरे में
बतौर रक्षा मंत्री उनके कई फैसलों पर सवाल उठाए गए. फॉन डेय लाएन ने रक्षा बजट बढ़ाया, सेना में भर्ती भी बढ़ाई और इस बात पर जोर दिया कि नाटो का सदस्य होने के नाते जर्मनी की सेना का मजबूत होना बेहद जरूरी है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/A. Bänsch
सात बच्चों की मां
पारंपरिक रूप से जर्मनी में माना जाता था कि महिलाओं का काम तीन चीजों को संभालना है - बच्चे, रसोई और चर्च. यानी पूजा पाठ, खाना बनाना और बच्चों की देखभाल ही उनके जीवन के मुख्य उद्देश्य होने चाहिए. उर्सुला फॉन डेय लाएन ने सात बच्चों के बावजूद एक बेहतरीन करियर बना कर इसे गलत साबित किया.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/W. Weihs
पेशे से डॉक्टर
1977 में स्कूल खत्म करने के बाद एक साल के लिए उन्होंने पुरातत्व की पढ़ाई की. फिर वे लंदन स्कूल और इकॉनोमिक्स में अर्थशास्त्र पढ़ने चली गईं. और इसके बाद उन्होंने मेडिसिन की पढ़ाई करने का फैसला किया और स्कूल से निकलने के दस साल बाद 1987 में वे डॉक्टर बनीं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/W. Weihs
पीएचडी पर बवाल
1991 में उन्होंने पीएचडी की और 2015 में यह तब सुर्खियों में आया जब एक वेबसाइट ने फॉन डेय लाएन पर नकल करने का आरोप लगाया. एक साल तक इस पर जांच चली और अंत में हनोवर यूनिवर्सिटी ने कहा कि इसके लिए उनसे पीएचडी की डिग्री छीनी नहीं जाएगी.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/H. Hollemann
कई भाषाओं का ज्ञान
जर्मन भाषा के अलावा वे अंग्रेजी और फ्रेंच भी अच्छी तरह से जानती हैं. जर्मनी, बेल्जियम और ब्रिटेन के अलावा वे अमेरिका में भी रही हैं. यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष के रूप में उनका भाषा ज्ञान काफी मददगार होगा.
तस्वीर: picture alliance / Arno Burgi/dpa-Zentralbild/dpa