रंगों पर लड़ रही हैं नीविया और यूनिलिवर जैसी बड़ी कंपनियां
३ जुलाई २०१९
कंपनियां अपने ट्रेडमार्क या लोगो के साथ किसी रंग को भी चुनती हैं. रंगों से ब्रांड पहचाने जाते हैं. मसलन नीविया का नीला रंग और डॉयचे टेलीकॉम का गुलाबी रंग. लेकिन रंगों के चलते कई कंपनियां अदालतों में लड़ रही हैं.
विज्ञापन
The value of color in branding
04:30
एक नजर सबसे महंगे सौदों पर.
कॉरपोरेट जगत के सबसे बड़े सौदे
भारतीय कंपनी टाटा मोटर्स ने जब 2008 में ब्रिटिश कंपनी जैगुआर लैंड रोवर को 2.3 अरब डॉलर में खरीदा तो लोग हैरान हो गये. लेकिन यह कोई बहुत महंगा सौदा नहीं था. एक नजर सबसे महंगे सौदों पर.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/A. Warnecke
9. रॉयल डच शेल-बीजी ग्रुप, 81.6 अरब डॉलर
2015 में हॉलैंड की कंपनी रॉयल डच शेल ने ब्रिटिश ऑयल और गैस जीपी को खरीदा.
तस्वीर: picture alliance/empics/PA Wire
8. एक्सोन-मोबिल डील, 85.6 अरब डॉलर
1998 में अमेरिकी ऑयल एंड गैस कंपनी एक्सोन और मोबिल का विलय हुआ.
तस्वीर: AP
7. आरबीएस-एबीएन एमरो होल्डिंग, 95.6 अरब डॉलर
2007 में ब्रिटिश बैंकिंग कंपनी रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड ने हॉलैंड की बैंकिंग कंपनी एबीएन एमरो होल्डिंग को खरीदा.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/R. Nedersigt
6. एटी एंड टी-बेल साउथ, 101.9 अरब डॉलर
अमेरिका की बहुराष्ट्रीय टेलिकॉम कंपनी ने 2007 में बेलसाउथ को खरीदा.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/H.Malla
5. अल्ट्रिया ग्रुप- फिलिप मॉरिस इंटरनेशनल, 111.3 अरब डॉलर
अमेरिकी तंबाकू कंपनी अल्ट्रिया ग्रुप ने फिलिप मॉरिस इंटरनेशनल को 2008 में खरीदा.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/M. Altaffer
4. फाइजर-वार्नर लामबेर्ट, 111.8 अरब डॉलर
अमेरिकी दवा निर्माता फाइजर ने अमेरिका की इस दवा कंपनी को 2008 में खरीदा.
तस्वीर: picture-alliance/PA Wire/D. Kitwood
3. एओएल- टाइम वार्नर, 112.1 अरब डॉलर
एओएल के नाम से मशहूर मास मीडिया कंपनी अमेरिका ऑनलाइन लिमिटेड और टाइम वार्नर का विलय हुआ.
तस्वीर: Getty Images
2. वेरीजोन कम्युनिकेशन-वेरीजोन वायरलैस, 130.1 अरब डॉलर
2013 में अमेरिकी टेलिकॉम कंपनी वेरीजोन कम्युनिकेशन ने वोडाफोन से वेरीजोन वायरलैस के 45 फीसदी शेयर खरीदे.
तस्वीर: Reuters
1. वोडाफोन एयरटच-मानेसमान, 172 अरब डॉलर
नवंबर 1999 का यह सौदा आज तक कॉरपोरेट जगत की सबसे बड़ी डील है. इसके तहत ब्रिटिश टेलिकम्युनिकेश कंपनी वोडाफोन एयरटच ने जर्मनी टेलिफोन कंपनी मानेसमान को खरीदा.