रक्तदान करने वालों की कमी के कारण दुनियाभर के अस्पतालों में खून की कमी बनी रहती है. घायलों के इलाज, ऑपरेशन, किडनी या लिवर की बीमारियों जैसे कई तरह के इलाज में खून की जरूरत पड़ती है. एक स्वस्थ इंसान नियमित अंतराल पर रक्तदान कर सकता है और उस खून से कई जानें बच सकती हैं.