1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रक्षा मंत्री गेट्स अफगानिस्तान में, करजई से होगी मुलाकात

७ मार्च २०११

अमेरिकी रक्षा मंत्री रॉबर्ट गेट्स एक अघोषित दौरे पर अफगानिस्तान पहुंचे हैं जहां वे अमेरिकी सैनिकों से मिलने के अलावा अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई से मिलेंगे. करजई ने एक नाटो हमले में 9 बच्चों की मौत की कड़ी आलोचना की है.

तस्वीर: AP

रविवार को करजई ने नाटो के अफगानिस्तान कमांडर जनरल डेविड पैट्रेयस की उपस्थिति में हुई कैबिनेट बैठक में कहा था कि इस मामले में अमेरिकी जनरल का माफी मांगना काफी नहीं है. राष्ट्रपति ने कहा कि नाटो के हमलों में आम लोगों का मारा जाना अफगानिस्तान और अमेरिका के रिश्तों के खराब होने का प्रमुख कारण है.

पूर्वोत्तर अफगान प्रांत कुनार में लकड़ी जमा कर रहे बच्चे नाटो के एक रॉकेट हमले में मारे गए थे. नाटो के नेतृत्व वाली आइसैफ टुकड़ी के अनुसार लड़ाकू हेलिकॉप्टर के कर्मीदल ने बच्चों को विद्रोही समझा और उन पर रॉकेट हमला कर दिया. लगभग 500 लोगों ने काबुल में अमेरिका के खिलाफ प्रदर्शन किया है. राष्ट्रपति करजई ने कहा है कि नाटो के अभियानों में आम लोगों की मौत को स्वीकार नहीं किया जा सकता.

करजई ने कहा माफी काफी नहींतस्वीर: AP

अमेरिकी दैनिक न्यूयॉर्क टाइम्स ने रिपोर्ट दी है कि गेट्स अपने 13वें दौरे पर इस बात का भी जायजा लेंगे कि जुलाई से कितने अमेरिकी सैनिकों को अफगानिस्तान से हटाया जा सकता है. अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने जुलाई में अफगानिस्तान में तैनात अपने सैनिकों की संख्या घटाने की घोषणा की है. आइसैफ के 132000 सैनिकों में लगभग 90000 अमेरिकी हैं.

इस बीच पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार अमेरिका के नए एफ-पाक दूत मार्क ग्रोसमैन इस्लमाबाद पहुंचे हैं. रविवार को उन्होंने पाकिस्तानी वित्त मंत्री अब्दुल हफीज शेख से मुलाकात की. अमेरिका ने पाकिस्तान की डांवाडोल अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए मदद की पेशकश की है. तालिबान विरोधी संघर्ष में पाकिस्तान अमेरिका का प्रमुख सहयोगी है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें