1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रजनीकांत की हालत में सुधार

१७ मई २०११

दक्षिण भारत के सुपर स्टार रजनीकांत की हालत में अब सुधार हो रहा है. सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद रजनीकांत अस्पताल में भर्ती हुए. डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. नरेंद्र मोदी ने उनसे मुलाकात की.

Tamil film actors Rajnikanth, left, and Ajith Kumar, look on at a day-long fast to express their solidarity with the Tamils in Sri Lanka, in Chennai, India, Saturday, Nov. 1, 2008. (AP Photo)
तस्वीर: APImages

तमिल फिल्मों के सुपर स्टार रजनीकांत की हालत में सुधार हो रहा है. उन्हें 13 मई को तमिलनाडु के एक निजी अस्पताल में सांस में लेने शिकायत के बाद भर्ती कराया गया था. अस्पताल के मुताबिक रजनीकांत "खुश" नजर आ रहे हैं. उनके महत्वपूर्ण अंग ठीक हैं. 61 वर्षीय अभिनेता को गर्मी और थकान की भी शिकायत थी. श्री रामचंद्र मेडिकल यूनिवर्सिटी के डॉक्टरों ने अभिनेता को पूरी तरह से आराम की सलाह दी है.

मोदी का न्योता

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने रजीनकांत से अस्पताल में जाकर मुलाकात की और उनकी तबीयत के बारे पूछा. मोदी ने कहा, "मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. वह बहुत जल्दी स्वस्थ होकर अपने कामकाज में व्यस्त हों. मैंने उनसे कहा कि अगर वह छुट्टी का आनंद उठाना चाहते हैं तो गुजरात आ सकते हैं मैं उनका ख्याल रखूंगा."

वहीं नायडू का कहना है, "वह बहुत तेजी से स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं. मैंने उनसे बातचीत की, वह बिलकुल ठीक हैं. डॉक्टरों ने उन्हें कुछ समय और आराम करने की सलाह दी है."

अस्पताल के मुताबिक रजनीकांत से अस्पताल में रहकर पूरी तरह मेडिकल जांच कराने को कहा गया है ताकि उनकी सेहत में सुधार हो सके. विशेषज्ञों के साथ डॉक्टरों का एक दल उनकी देखभाल कर रहा है और जरूरी जांच कर रहा है इसके अलावा उनका उचित उपचार किया जा रहा है.

थकान से पड़े बीमार

रजनीकांत बीते 29 अप्रैल को अपनी नई फिल्म ‘राणा' की पहली शूटिंग के मौके पर बीमार पड़ गए थे. उस वक्‍त उन्हें चेन्नई के सेंट ईसाबेल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें उसी शाम छुट्टी दे दी गई थी. इसके बाद 4 मई को उन्हें फिर अस्पताल में दाखिल होना पड़ा था. रजनीकांत को तबीयत बिगड़ने के बाद पोरूर स्थित श्री रामचंद्र मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराना पड़ा है.

वहीं रजनीकांत के परिवार वालों ने उनकी मौत की खबर को कोरी अफवाह करार दिया है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/आमिर अंसारी

संपादन: एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें