1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'रज्ज़ाक डेक्कन चार्जर्स में नहीं'

२८ जनवरी २०१०

आईपीएल की टीम डेक्कन चार्जर्स ने इस समाचार का खंडन किया कि उन्होंने पाकिस्तानी ऑलराउंडर अबदुल रज्ज़ाक को टीम में लिया है. रज्ज़ाक को टीम में लिये जाने की ख़बरें थीं. रज्ज़ाक ने इस ख़बर के बारे में कुछ नही कहा.

तस्वीर: AP

डेक्कन चार्जर्स के उपाध्यक्ष वेंकट रेड्डी ने कहा कि "हमारे पास जगह नहीं है और मैं इस समाचार का खंडन करता हूं."

मीडिया में ख़बरें थीं कि उन्हें चोटिल वेस्ट इंडियन पेस बॉलर फ़िडेल एडवर्ड के ऐवज में टीम में शामिल किया गया है.

आईपीएल के आयोजक ललित मोदी का कहना है कि डेक्कन के पास पैसे ही नहीं हैं कि वह किसी नए खिलाड़ी के साथ अनुबंध करें.

"फ़िलहाल राजस्थान रॉयल्स ही ऐसी टीम है जिसके पास जगह हो सकती है. किसी नए खिलाड़ी को तभी लिया जा सकता है जब टीम का कोई खिलाड़ी चोटिल हो. लेकिन इस स्थिति में आईपीएल की आयोजन समिति के सामने यह साबित किया जाना चाहिए कि अनुबंधित खिलाड़ी किसी भी मैच में नहीं खेलेगा." मोदी ने कहा.

इसके पहले एक सूत्र ने कहा था कि डेक्कन चार्जर्स और रज्ज़ाक के बीच सहमति बन गई है. "अनुबंध फ़ाइनल कर दिया गया है और इस बारे में जल्द ही घोषणा की जाएगी."

तस्वीर: AP

लेकिन डेक्कन चार्जर्स ने गुरुवार को इस बात से साफ़ इनकार कर दिया.

आईपीएल 3 के लिए बोली के दौरान किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी को नहीं लिए जाने के कारण बहुत विवाद हुआ था और खेल से शुरू हुआ यह विवाद राजनीति तक पहुंचा. पाकिस्तान के खेल मंत्री एजाज़ जाखरानी ने तो मामले की जांच करने के लिए कहा था. वहीं बुधवार को भारत के खेल मंत्री ने एमएस गिल ने कहा कि आईपीएल में ग़लती हुई है और वह आने वाले आईपीएल मैचों में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को टीमों में देखना चाहेंगे.

पीटीआई समाचार एजेंसी ने लिखा है कि अब्दुल रज्ज़ाक ने इस ख़बर की पुष्टि नहीं की है. "इस समय मैं कुछ भी नहीं कहना चाहूंगा, लेकिन हां कोलकाता नाइट राइडर्स ने अनुबंध का प्रस्ताव रखा था जिसके कारण मुझे वीज़ा मिला और उन्होंने आईपीएल3 की बोली के दौरान खिलाड़ियों की सूची में मेरा नाम शामिल होने का भी समर्थन किया था."

आईपीएल विवाद के बाद आयोजक ललित मोदी ने कहा कि टीमें पाकिस्तानी खिलाड़ियों को किसी विदेशी के ऐवज में खिला सकती हैं.

रिपोर्टः पीटीआई/आभा मोंढे

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें