1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रणथंभौर में कैटी पेरी और रसेल ब्रैंड की निर्विघ्न शादी

२४ अक्टूबर २०१०

पॉप सिंगर कैटी पेरी और ब्रिटेन के कमेडियन रसेल ब्रैंड ने रणथम्भौर में शादी की. हिंदू रस्मों से हुई शादी. उधर, शोर शराबे के जानवरों पर असर से चिंतित वन अधिकारियों ने जांच के लिए चार सदस्यों की समिति बुलवाई है.

तस्वीर: AP

शनिवार को रणथंभौर में रसेल और पैरी के विवाह में विघ्न डालने की धमकियां शांत हो गई. जश्न की शुरुआत शाम को रणथंभौर के अमान ई खास रिजॉर्ट में हुई. ढलते सूरज के साथ साथ बड़ी गाड़ियों में मेहमान आमान ई खास पहुंचे. ब्रिटिश टेलिविजन के मशहूर प्रेजेंटर और ब्रैंड के करीबी दोस्त जॉनेथन रॉस भी शादी में मौजूद थे. हाथों में महंदी सजाए ब्रैंड घोड़े पर सवार थे और उनके साथ हाथियों और ऊंटों की एक बड़ी पलटन बारात का हिस्सा बनकर आई. कुछ रिपोर्टों के मुताबिक मशहूर पॉप स्टार रिहान्ना भी पेरी का साथ देने पहुंची थी और उन्होंने विवाह रस्मों में भी हिस्सा लिया.

पिछले साल दिसंबर को ब्रैंड ने कैटी पेरी को रणथंभौर में शादी करने का सुझाव दिया था. तैयारियों के बाद इस साल शादी का आयोजन यहां किया गया. शादी के दौरान मीडिया भी मशहूर पॉप सिंगर की खबर लेने पहुंची. लगभग 80 अंतरराष्ट्रीय पत्रकार होटल के बाहर 150 मीटर दूर से उत्सव की एक झलक देखने को तरस रहे थे. लेकिन होटल के चारों तरफ खड़े सुरक्षा कर्मियों ने काले पर्दों और मोबाइल फोन पर पाबंदी के ज़रिए प्रेस को मज़ा लेने का एक मौका भी न दिया. शादी के राइट्स पहले ही ब्रिटेन की एक पत्रिका को बेचे जा चुके हैं. स्थानीय पुलिस ने भी सुरक्षा में मदद की.

इससे पहले गुरुवार को रसेल के बॉडीगार्ड ने कुछ फोटोग्राफरों को घूंसे मार दिए थे. जिसके बाद फोटोग्राफरों ने शादी न होने देने की चेतावनी डाली. हालांकि बाद में रसेल के अंगरक्षक ने माफी मांगी और जैसे तैसे विवाद शांत हुआ.

उधर विवाह के बाद आयोजकों पर भारत सरकार हावी हो गई है. रणथंभौर के जिला अधिकारी का कहना था कि शादी में शोर शराबे से सैंक्च्युरी में जानवरों को नुकसान होने की आशंका है. इसकी जांच के लिए चार सदस्यों की एक समिति का गठन किया गया है. रणथंभौर में बाघ और भालू जैसे कई जानवर रहते हैं जिनके लुप्त होने का डर है.

रिपोर्टःएजेंसियां/एमजी

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें