1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रद्द हो सकता है बहरीन ग्रां प्री

१८ फ़रवरी २०११

धूम धड़ाके के साथ होने वाली रफ्तारी की जंग की इस साल बेहद फीकी शुरुआत हो सकती है. साल के पहले फॉर्मूला वन को रद्द किया जा सकता है, जो 13 मार्च को बहरीन में होने वाला है. बहरीन राजनीतिक संकट से गुजर रहा है.

तस्वीर: AP

फॉर्मूला वन के प्रमुख बर्नी एकेल्सटोन ने लंदन में बताया, "हम मंगलवार या बुधवार को आखिरी फैसला करेंगे. लेकिन अगर स्थिति ऐसी ही बनी रही, तो मेरा जवाब नहीं होगा."

जब शाकिर ट्रैक पर होने वाली रेस के बारे में पूछा गया, तो एकेल्सटोन का कहना है कि बुधवार तक तो स्थिति बहुत अच्छी होती नहीं दिख रही है. हमें इसे रद्द करना पड़ सकता है.

उन्होंने बताया कि रेस को देखते हुए उन्होंने बहरीन के क्राउन प्रिंस सलमान बिन हमाद बिन ईसा अल खलीफा से गुरुवार को बात की है. लगातार स्थिति का जायजा ले रहे एकेल्सटोन शुक्रवार को एक बार फिर उनसे बात करने वाले हैं. 80 साल के एकेल्सटोन ने कहा कि अभी कोई बहरीन जाने की तैयारी न करे.

बहरीन में शासन के खिलाफ प्रदर्शन में कम से कम तीन लोग मारे गए हैं और 200 से ज्यादा घायल हो गए हैं. बहरीन सरकार ने प्रदर्शन रोकने के लिए बल प्रयोग करने का फैसला किया है.

शाकिर की टेस्टिंग

बहरीन की शाकिर रेस ट्रैक पर इस हफ्ते के आखिर में ग्रां प्री 2 का आयोजन होना था लेकिन वहां की स्थिति को देखते हुए इसे रद्द कर दिया गया है. फॉर्मूला वन की टीमें इस हफ्ते बार्सिलोना में हैं. लेकिन तीन मार्च को वे बहरीन जाकर टेस्ट ड्राइव करना चाहती थीं, जिस पर सवाल उठ खड़े हुए हैं. कुछ टीमों ने तो समुद्री रास्ते से अपने साजो सामान बहरीन भेज भी दिए हैं.

एकेल्सटोन ने कहा कि अगर बहरीन ग्रां प्री नहीं भी होता है तो इस साल के कैलेंडर पर कोई असर नहीं होगा. इस साल सबसे ज्यादा 20 रेस होने हैं. बहरीन का रेस नहीं हो पाया तो मेलबर्न में 27 मार्च को होने वाली रेस साल की पहले रेस होगी. हालांकि एकेल्सटोन का कहना है, "हम साल में बाद में कभी बहरीन में रेस कराने की कोशिश करेंगे."

बहरीन ने इस बीच कहा है कि फॉर्मूला वन रेस देखने आने वाले लोगों की सुरक्षा उसकी पहली प्राथमिकता होगी.

रिपोर्टः रॉयटर्स/ए जमाल

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें