1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रनवे से फिसला एयर इंडिया का विमान

२० जुलाई २०११

कानपुर में बड़ा हादसा होते होते टल गया. एयर इंडिया के विमान का पहिया लैंडिंग के समय फट गया और विमान कीचड़ में जा फंसा. राहत की बात है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं.

विमान में सवार यात्री सुरक्षिततस्वीर: picture alliance/dpa

दिल्ली से कोलकाता जा रहा विमान कानपुर में लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गया. विमान बारिश के दौरान लैंडिंग कर रहा था तभी विमान का अगला पहिया फट गया. लेकिन इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है. एयर इंडिया के इस विमान में 54 यात्री और चालक दल के 5 सदस्य सवार थे. 70 सीटों वाला यह जहाज रनवे के बाहर कीचड़ में फंस गया. विमान के उतरते वक्त पहिया फटा और वह फिसल गया. सूत्रों के मुताबिक इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है. यह फ्लाइट करीब एक महीने पहले शुरू हुई है. फ्लाइट दिल्ली से कानपुर होते हुए कोलकाता जाती है.

ट्वीट से मिली जानकारी

इस घटना की जानकारी मशहूर लेखक चेतन भगत ने सबसे पहले ट्वीट करके दी. चेतन इसी विमान में सवार थे. चेतन ने घटना के तुरंत बाद ट्वीट किया, "कानपुर में एयर इंडिया के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. विमान रनवे से फिसलकर कीचड़ में चला गया है. हम खुशनसीब है. बचाव कार्य जारी है. भगवान तेरा शुक्रिया." चेतन ने थोड़ी देर बाद फिर ट्वीट किया, "विमान का पहिया ठीक से नहीं दिख रहा है. कीचड़ में घुसा हुआ है. सब लोग बाहर आ चुके हैं." विमान को थोड़ी देर बाद टर्मिनल बिल्डिंग में खींच कर ले जाया गया. एयरपोर्ट के मैनेजर एके सरीन के मुताबिक जब विमान की लैंडिंग हुई तब वहां बारिश हो रही थी और विमान का अगला पहिया कीचड़ में फंस गया. सरीन के मुताबिक, "विमान को आगे कोलकाता के लिए नहीं भेजा जाएगा. तकनीकी विशेषज्ञों का दल इस विमान की जांच करेगा." एयरपोर्ट के पीआरओ प्रशांत शुक्ला ने बताया कि कोलकाता के सभी यात्रियों को सड़क मार्ग से लखनऊ भेज दिया गया जहां से उन्हें कोलकाता के लिए रवाना किया जाएगा.

रिपोर्ट:पीटीआई/आमिर अंसारी

संपादन: आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें