1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रविवार की रात ऑस्कर के साथ

२६ फ़रवरी २०११

रविवार की रात जब लॉस एंजिल्स में लाल कालीन बिछे हॉल के मंच का पर्दा उठेगा तो वहां हॉलीवुड का इतिहास ही नहीं युवा सिनेप्रेमियों को लुभाने के लिए नई तकनीक की चकाचौंध भी होगी. ये मंच 83वें ऑस्कर अवार्ड समारोह का है.

तस्वीर: AP

प्रोड्यूसर डॉन मिशर और ब्रूस कोहेन ने 32 रविवार की रात को यादगार बनाने के लिए जेम्स फ्रैंको और एन्नी हैथवे को शो की मेजबानी सौंपी है. पूरे हफ्ते इस जोड़ी ने छोटी छोटी विडियो क्लिप के जरिए ऑस्कर अवॉर्ड की तैयारियों का जो खाका खींचा है उसने दर्शकों के दिल में इस शो को देखने की ललक और बढा दी है. मंच पर अपनी जिम्मेदारी ठीक से निभाने के साथ ही इन दोनों ने जॉन ट्रावोल्टा औऱ ओलिविया न्यूटन जॉन की भी खूब नकल उतारने की कोशिश की है इसके साथ ही इतने सारे लोगों के सामने उनका लिबास कहीं उनका मजाक न बना दे इसके लिए भी खूब सावधानी बरती जा रही है.

तस्वीर: Picture-Alliance/dpa

ऑस्कर के इतिहास में पहली बार एक जो़ड़ी को समारोह की मेजबानी सौंपी गई है और हैथवे तो ये सम्मान पाने वाली सबसे कम उम्र की मेजबान बन गई हैं. 28 साल की हैथवे ने डोनाल्ड ओ कॉनर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है जिन्होंने 1954 में मेजबानी की थी. मिशर और कोहेन ने बताया कि इन दोनों को शो का मेजबान चुनते वक्त उन्हें युवा पक्ष का ख्याल नहीं था लेकिन जैसे जैसे समारोह का दिन करीब आता गया उन्हें अहसास हुआ कि इन दोनों की मौजूदगी युवा दर्शकों को खासा रोमांचित कर रही है.

हिट फिल्म तो ज्यादा दर्शक

पिछले कुछ सालों में ऑस्कर समारोह के दर्शकों की तादाद में गिरावट आई है हालांकि ये अभी अमेरिकी टेलीविजन पर दूसरा सबसे ज्यादा देखे जाने वाला कार्यक्रम है. पिछले साल ऑस्कर अवार्ड समारोह के टीवी प्रसारण को करीब सवा चार करोड़ दर्शकों ने देखा लेकिन शो को ज्यादा लोकप्रियता जेम्स कैमरन की फिल्म अवतार के कारण मिली जिसने युवा दर्शकों में हलचल मचा दी.

तस्वीर: AP

जब लोकप्रिय फिल्में अवॉर्ड पाने की दौड़ में होती हैं तो अवॉर्ड शो को भी ज्यादा दर्शक मिलते हैं. सबसे ज्यादा दर्शकों ने 1998 में ऑस्कर अवॉर्ड समारोह देखा था तब टाइटैनिक ने इतिहास रचा. इतिहास बनते देखने के लिए साढ़े पांच करोड़ से ज्यादा दर्शक टीवी से चिपके रहे. ऑस्कर के इतिहास में सबसे कम दर्शक 2008 में थे तब सिर्फ तीन करोड़ से कुछ ज्यादा लोगों ने इस समारोह को देखा. इस साल नो कंट्री फॉर ओल्ड मैन को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला.

मंच पर इतिहास

अवॉर्ड समारोह के प्रोड्यूसर आमतौर पर पहले से इसकी चर्चा नहीं करते कि समारोह में क्या दिखाया जाएगा और इस बार भी ऐसा ही हुआ. एक बात की चर्चा उन्होंने जरूर की कि इस बार स्टेज पर बहुत ज्यादा कुछ नजर नहीं आएगा और इसके साथ ही इस बार तकनीक का ज्यादा इस्तेमाल होने जा रहा है. ट्विटर, फेसबुक, बैक स्टेज पर कैमरा और रेड कार्पेट की विडियो भी इंटरनेट पर मौजूद रहेगी. कोहने ने कहा कि जिन लोगों को फिल्मों से प्यार है उन्हें अवॉर्ड समारोह के ज्यादा से ज्यादा करीब लाने की कोशिश की जा रही है. साथ ही लोगों को ऑस्कर के इतिहास से भी जोड़ने की कोशिश हो रही है. उदाहरण के लिए जब बेस्ट एनीमेशन फिल्म का पुरस्कार दिया जाएगा तब लोगों को इस श्रेणी में नामांकित हुई पहली फिल्म की झलकियां भी देखने को मिलेगी. 2001 में एनीमेटेड फिल्मों को पुरस्कार देना शुरू हुआ और तब इस श्रेणी में नामांकित होने वाली पहली फिल्म थी श्रेक.

"Achtung - nicht geeignet für Flash-Galerien!"तस्वीर: AP

इतना ही नहीं जिन्हें पुरस्कार मिलेगा वो लंबे भाषण और बोर करने वाले भाषण न दे इसका भी ख्याल रखा जा रहा है उनसे बस धन्यवाद देने के लिए कहा गया है. शो का लाइव प्रसारण अमेरिका में एबीसी टीवी पर रविवार शाम 8 बजे से होगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः उ भ

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें