रवीना टंडन का अलर्ट में नया अवतार
५ जुलाई २०११
ट्विटर पर अलर्ट के बारे में रवीना ने कहा, "अलर्ट को लेकर मैं बहुत एक्साइटेड हूं, फिर से शिफॉन साड़ियां, जो भूमिका मैं निभा रही हूं वह काफी मजबूत है. मुझे इंतजार है. यह बीएचटीबी(बुढ्ढा होगा तेरा बाप) से अलग है."
अलर्ट से पहले रवीना अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म में दिखाई दीं जिसमें उन्होंने आयटम सॉन्ग चंडीगढ़ की स्टार पेश किया था.
रवीना कहती हैं, बीएचटीबी में मैं एक बिंदास लड़की की भूमिका में हूं. एक ऐसी लड़की जो अजीब कपड़े पहनती है, ड्रामा क्वीन जो कि भड़कीली है. यह हेमा जी की भूमिका के बिलकुल विपरीत है. लेकिन अलर्ट में यह बिलकुल अलग है. एक सीधी सादी, शालीन ताकतवर महिला.
अलर्ट फिल्म को संतोष ने निर्देशित किया है. अलर्ट एक साइको थ्रिलर है. जिसमें रवीना के साथ संजय दत्त और अनुपम खेर काम कर रहे हैं. इससे पहले रवीना टंडन और संजय दत्त के अभिनय वाली फिल्मों में जंग(2000) आतिशः फील द फायर(1994), विजेता(1996), दस(1997), एलओसी-कारगिल(2003) शामिल हैं.
रिपोर्टः पीटीआई/आभा एम
संपादनः एस गौड़