1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रहमान के साथ गाने की ख्वाहिशमंद हैं 'मुन्नी'

४ अक्टूबर २०१०

हिंदी फिल्म दबंग में ममता शर्मा ने मादक आवाज में मुन्नी को बदनाम क्या किया, अब तो वह किसी ऐरे गैरे संगीतकार के साथ गाना गाने को तैयार नहीं हैं. उनकी ख्वाहिश एआर रहमान के लिए गाना रिकॉर्ड करने की है.

मलाइका अरोड़ा पर फिल्माया गया है गानातस्वीर: UNI

मुन्नी बदनाम हुई डार्लिंग तेरे लिए गाने को मदमस्त कर देने वाले बिल्कुल देशी अंदाज में गाने वाली ममता की आवाज दबंग की कामयाबी का बड़ा हिस्सा बन रही है. इस गाने की वजह से अपनी पहचान का ग्राफ भी ऊंचा करने वाली ममता अब ऑस्कर विजेता एआर रहमान के साथ काम करने की इच्छुक हैं.

मलाइका अरोड़ा पर फिल्माया गया यह गाना ममता की आवाज को पहचान देने वाला साबित हुआ. हालांकि धर्मेन्द्र और सनी देओल की आने वाली नई फिल्म मैं यमला पगला दीवाना के गाने ममता ही गाएंगी, लेकिन अब वह अपने पसंदीदा संगीतकार एआर रहमान के साथ काम करने की इच्छुक हैं.

एक इंटरव्यू में ममता कहती हैं, "मैं अब रहमान के साथ जुड़ना चाहती हूं और उनके म्यूजिक डायरेक्शन में बनने वाले गाने गाना चाहती हूं." हालांकि वह स्पष्ट करती हैं कि ऐसा बिल्कुल नहीं है कि वह किसी और के साथ काम ही नहीं करेंगी.

वह बताती हैं कि उन्होंने संगीत की कभी बाकायदा शिक्षा नहीं ली, ना ही इसके लिए कोई ट्रेनिंग ली. सिर्फ दूसरों को गाते देखकर ही वह यहां तक पंहुची हैं. लगातार रियाज और मेहनत के बल पर अब वह 11 भाषाओं में गा सकती हैं. बातों बातों में ममता ने अपने बारे में एक और राज उजागर किया. उन्होंने बताया कि वह लता मंगेशकर सहित दूसरे लोगों की आवाज में भी गाना गा सकती हैं.

रिपोर्टः पीटीआई/निर्मल

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें