1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रहस्य बनी फ्लाइट एमएच370

८ मार्च २०१४

मलेशिया एयरलाइंस के विमान का दो दिन दिन बाद भी कोई अता पता नहीं है. मलबे की खोज के बीच अब उन दो यात्रियों की जानकारी भी जुटाई जा रही है जो फर्जी पासपोर्ट के साथ विमान में सवार हुए.

तस्वीर: Reuters

शनिवार को वियतनाम की वायु सेना ने दक्षिण चीन सागर में फैले तेल के आधार पर विमान के क्रैश होने का अंदाजा लगाया है. वियतनाम सरकार के मुताबिक दक्षिणी इलाके में 10 से 15 किलोमीटर की दूरी तक तेल फैला है. अधिकारियों का कहना है कि तेल लापता विमान से ही निकला हो सकता है.

इससे पहले फ्लाइट की खोजबीन में शनिवार दोपहर वियतनाम, मलेशिया और आसियान देशों ने अपने 17 विमान और 9 पानी के जहाज लगाए. बाद में अमेरिकी नौसेना भी वहां पहुंची.

उड़ान भरने के घंटे भर लापता

मलेशिया की राजधानी कुआलालम्पुर से बीजिंग के लिए निकली यह फ्लाइट टेक ऑफ के घंटे भर बाद दक्षिण चीन सागर के ऊपर स्थानीय समयानुसार दो बजकर 40 मिनट पर गुम हो गई. 227 यात्रियों और चालक दल के 12 सदस्यों के साथ कुआलालम्पुर से निकली फ्लाइट संख्या एमएच370 को शनिवार सुबह साढ़े छह बजे बीजिंग पहुंचना था.

विमान में भारत, चीन, इंडोनेशिया, नीदरलैंड्स, न्यूजीलैंड, मलेशिया, अमेरिका और कनाडा समेत 14 देशों के यात्री थे. मलेशिया एयरलाइंस के मुताबिक फ्लाइट में चीन के 152 यात्री सवार थे. कई घंटों तक चले खोजी अभियान में किसी के जिंदा बचने का सुराग नहीं मिला है.

वियतनाम के सरकारी मीडिया ने सेना के हवाले से कहा है कि विमान थो चु द्वीप के पास हादसे का शिकार हुआ है.

एयरपोर्ट पर बेहाल परिजनतस्वीर: Reuters

कोई आपातकालीन संदेश नहीं

मलेशिया एयरलाइंस के प्रमुख अहमद जौहरी याहया के मुताबिक विमान के पायलटों ने किसी भी तरह के खतरे की सूचना नहीं दी. आशंका है कि फ्लाइट के दौरान कुछ इतनी तेजी से हुआ कि पायलटों को इमरजेंसी संपर्क का समय भी नहीं मिला.

वियतनाम के नागरिक उड्डयन विभाग के निदेशक लाइ शुआन थांह के मुताबिक फ्लाइट एमएच370 ने कभी उनके एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क ही नहीं किया. वियतनाम की सेना के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल वो वान तुआन के मुताबिक "वियतनाम की सीमा में दाखिल होने से एक मिनट पहले विमान से हर तरह का संपर्क और रडार सिग्नल टूट गया."

मलेशिया एयरलाइंस के मुताबिक विमान के मुख्य पायलट 53 साल के जहारी अहमद शाह थे. 1981 से मलेशिया एयरलाइंस के साथ काम कर शाह को 33 साल उड़ान का अनुभव था. वो 18,000 घंटे उड़ान भर चुके थे. 27 साल के को-पायलट फारिक हामिद को 2,800 घंटे उड़ान का अनुभव था.

दुनिया के हर कोने में रहने वाले यात्रियों के परिजनों को पूरी मदद: एयरलाइनतस्वीर: Reuters

विमान का रिकॉर्ड

इस बीच लापता विमान (बोइंग 777-200) का मेंटेनेंस रिकॉर्ड भी निकाला गया है. 9 अगस्त 2012 को यह विमान शंघाई एयरपोर्ट में पार्किंग के दौरान चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस के विमान से टकराया था. टक्कर की वजह से जहाज के डैने की टिप टूट गई थी.

समंदर के ऊपर लापता होने वाले विमानों का सुराग मिलने में कई दिन लगना आम बात है. एक जून 2009 को एयर फ्रांस का विमान भी अटलांटिक महासागर के ऊपर अचानक लापता हुआ. हादसे का सुराग करीब 36 घंटे बाद मिला जब ब्राजील की वायु सेना को अटलांटिक में तैरता तेल देखा. उसी के आस पास कुछ मलबा भी दिखाई पड़ा. पांच साल पहले हुए इस हादसे में विमान में सवार सभी 228 लोग मारे गए. विमान का ब्लैक बॉक्स दो साल बाद मिला.

ओएसजे/एमजे (एपी, एएफपी)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें