1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जारी होगी डायना के बीबीसी साक्षात्कार की जांच रिपोर्ट

२० मई २०२१

ब्रिटेन की राजकुमारी डायना द्वारा 1995 में बीबीसी को दिए गए साक्षात्कार की जांच रिपोर्ट जल्द जारी हो सकती है. आरोप लगे थे कि डायना से यह साक्षात्कार धोखे से लिया गया था.

Prinzessin Diana Panorama Interview 1995
तस्वीर: Captital Pictures/picture alliance

राजकुमारी डायना का यह साक्षात्कार काफी चर्चा में रहा था. इसमें उन्होंने अपनी असफल शादी के बारे में विस्तार से जानकारी दी थी. पिछले साल डायना के भाई चार्ल्स स्पेंसर ने आरोप लगाया था कि नकली कागजात और "दूसरे छल" का इस्तेमाल करके उन्हें डायना को पत्रकार मार्टिन बशीर से मिलवाने के लिए मनाया गया था. इसके बाद नवंबर 2020 में बीबीसी ने इन आरोपों की जांच के लिए वरिष्ठ जज जॉन डाइसन की अध्यक्षता में एक समिति बनाई थी.

डेली टेलीग्राफ अखबार ने खबर छापी है कि जांच में बशीर को छल तरीके इस्तेमाल करने का दोषी पाया है और बीबीसी के उस समय के नेतृत्व की आलोचना भी की है. ब्रिटेन में दो करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने उस साक्षात्कार को देखा था. उसमें डायना ने ब्रिटेन की राजगद्दी के उत्तराधिकारी राजकुमार चार्ल्स से उनकी शादी से जुड़ी कई अंतरंग बातें बताई थीं और यह भी माना था कि वो किसी और से प्रेम करती थीं.

बशीर हाल तक बीबीसी के लिए काम करते थे और उसके धार्मिक मामलों के संपादक थे. पिछले सप्ताह ही संस्था ने घोषणा की थी कि वो स्वास्थ्य कारणों की वजह से नौकरी छोड़ रहे हैं. उन्होंने इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है. साक्षात्कार के दो साल बाद 1997 में डायना की पेरिस में एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी. साक्षात्कार ऐसे समय पर आया था जब शाही परिवार काफी बुरे वक्त से गुजर रहा था.

1995 में बीबीसी पर राजकुमारी डायना का साक्षात्कार दो करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने देखा थातस्वीर: picture-alliance/dpa/epa

यह पहली बार था जब डायना ने अपनी शादी को लेकर समस्याओं के बारे में सार्वजनिक रूप से बताया था. उन्होंने कहा था कि "इस शादी में तीन लोग हैं, तो भीड़ थोड़ी ज्यादा हो गई है." माना गया था कि वो चार्ल्स की प्रेमिका कमिला पार्कर बोल्स के बारे में बात कर रही थीं, जो अब राजकुमार की दूसरी पत्नी हैं. इस बयान को शाही परिवार की छवि के लिए विशेष रूप से नुकसानदेह माना गया था.

स्पेंसर का कहना है कि बशीर ने डायना के साक्षात्कार के लिए उन्हें मनाने के लिए दावा किया था कि ब्रिटेन की खुफिया सेवा के जासूस उन पर नजर रख रहे थे और उनके दो वरिष्ठ सहायक अधिकारियों को उनके बारे में जानकारी देने के लिए पैसे दिए जा रहे थे. स्पेंसर ने यह भी आरोप लगाया था कि बशीर ने अपने दावों को सही साबित करने के लिए जाली बैंक स्टेटमेंट भी दिखाए थे. डायना के दोनों बेटों राजकुमार विलियम और राजकुमार हैरी ने जांच का स्वागत करते हुए उसे सच्चाई के बारे में पता लगाने का एक अवसर माना है.

सीके/एए (रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें