जारी होगी डायना के बीबीसी साक्षात्कार की जांच रिपोर्ट
२० मई २०२१
ब्रिटेन की राजकुमारी डायना द्वारा 1995 में बीबीसी को दिए गए साक्षात्कार की जांच रिपोर्ट जल्द जारी हो सकती है. आरोप लगे थे कि डायना से यह साक्षात्कार धोखे से लिया गया था.
विज्ञापन
राजकुमारी डायना का यह साक्षात्कार काफी चर्चा में रहा था. इसमें उन्होंने अपनी असफल शादी के बारे में विस्तार से जानकारी दी थी. पिछले साल डायना के भाई चार्ल्स स्पेंसर ने आरोप लगाया था कि नकली कागजात और "दूसरे छल" का इस्तेमाल करके उन्हें डायना को पत्रकार मार्टिन बशीर से मिलवाने के लिए मनाया गया था. इसके बाद नवंबर 2020 में बीबीसी ने इन आरोपों की जांच के लिए वरिष्ठ जज जॉन डाइसन की अध्यक्षता में एक समिति बनाई थी.
डेली टेलीग्राफ अखबार ने खबर छापी है कि जांच में बशीर को छल तरीके इस्तेमाल करने का दोषी पाया है और बीबीसी के उस समय के नेतृत्व की आलोचना भी की है. ब्रिटेन में दो करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने उस साक्षात्कार को देखा था. उसमें डायना ने ब्रिटेन की राजगद्दी के उत्तराधिकारी राजकुमार चार्ल्स से उनकी शादी से जुड़ी कई अंतरंग बातें बताई थीं और यह भी माना था कि वो किसी और से प्रेम करती थीं.
बशीर हाल तक बीबीसी के लिए काम करते थे और उसके धार्मिक मामलों के संपादक थे. पिछले सप्ताह ही संस्था ने घोषणा की थी कि वो स्वास्थ्य कारणों की वजह से नौकरी छोड़ रहे हैं. उन्होंने इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है. साक्षात्कार के दो साल बाद 1997 में डायना की पेरिस में एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी. साक्षात्कार ऐसे समय पर आया था जब शाही परिवार काफी बुरे वक्त से गुजर रहा था.
यह पहली बार था जब डायना ने अपनी शादी को लेकर समस्याओं के बारे में सार्वजनिक रूप से बताया था. उन्होंने कहा था कि "इस शादी में तीन लोग हैं, तो भीड़ थोड़ी ज्यादा हो गई है." माना गया था कि वो चार्ल्स की प्रेमिका कमिला पार्कर बोल्स के बारे में बात कर रही थीं, जो अब राजकुमार की दूसरी पत्नी हैं. इस बयान को शाही परिवार की छवि के लिए विशेष रूप से नुकसानदेह माना गया था.
स्पेंसर का कहना है कि बशीर ने डायना के साक्षात्कार के लिए उन्हें मनाने के लिए दावा किया था कि ब्रिटेन की खुफिया सेवा के जासूस उन पर नजर रख रहे थे और उनके दो वरिष्ठ सहायक अधिकारियों को उनके बारे में जानकारी देने के लिए पैसे दिए जा रहे थे. स्पेंसर ने यह भी आरोप लगाया था कि बशीर ने अपने दावों को सही साबित करने के लिए जाली बैंक स्टेटमेंट भी दिखाए थे. डायना के दोनों बेटों राजकुमार विलियम और राजकुमार हैरी ने जांच का स्वागत करते हुए उसे सच्चाई के बारे में पता लगाने का एक अवसर माना है.
सीके/एए (रॉयटर्स)
ब्रिटिश राजपरिवार की बहू आत्महत्या करना चाहती थी!
ब्रिटिश महारानी एलिजाबेथ के पोते प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मार्कल ने एक इंटरव्यू में ऐसी बातें कही हैं जिनकी वजह से शाही परिवार सुर्खियों में है. मेगन का तो कहना है कि एक समय उनका आत्महत्या करने का मन हो गया था.
तस्वीर: CBS/ZUMAPRESS.com/picture alliance
सांवली त्वचा
मेघन ने कहा है कि ब्रिटिश रॉयल परिवार के एक सदस्य ने उनके बेटे आर्ची की त्वचा कैसी होगी इस बारे में कमेंट किया था. मेगन ने उस सदस्य का नाम नहीं बताया. उनका यह भी कहना है कि राजपरिवार ने उनके बेटे को प्रिंस मानने से ही इनकार कर दिया था. मेगन के बारे में छपे नस्लभेदी आर्टिकल का किसी ने विरोध नहीं किया.
तस्वीर: Reuters/T. Melville
आत्महत्या करने के बारे में सोचा
मेगन का कहना है कि राजपरिवार में उनकी स्थिति इतनी खराब हो गई थी कि वो आत्महत्या और खुद को नुकसान पहुंचाने के बारे में सोचने लगी थीं. उस दौर में उन्होंने परिवार से मदद मांगी लेकिन कोई सामने नहीं आया. मेघन ने आंसू पोछते हुए कहा, "मैं बस और जीना नहीं चाहती थी."
तस्वीर: Kirsty Wigglesworth/AP/picture alliance
प्रिंस चार्ल्स ने बेटे से बात बंद कर दी
प्रिंस हैरी ने बताया कि उनके पिता और ब्रिटिश राजगद्दी के उत्तराधिकारी प्रिंस चार्ल्स ने अलगाव के दौर में एक समय उनके फोनकॉल का जवाब देना बंद कर दिया था. हैरी ने कहा, "मुझे सचमुच निराशा हुई क्योंकि ऐसा कुछ उन्होंने भी सहा था. वह जानते थे कि यह दर्द कैसा है. मैं उन्हें हमेशा प्यार करूंगा लेकिन बहुत दर्द हुआ है."
तस्वीर: picture-alliance/dpa/J. King
केट ने रुलाया
मेघन ने अखबार में आई इन खबरों से इनकार किया कि उन्होंने प्रिंस विलियम की पत्नी केट को रुलाया. मेघन का कहना है कि केट ने 2018 में उनकी शादी से पहले फ्लावर गर्ल्स की ड्रेस को लेकर उन्हें रुलाया था.
तस्वीर: picture-alliance/AP/K. Wigglesworth
राजमहल का झूठ
मेघन का कहना है कि महल में रहने वाले अज्ञात लोग "परिवार के दूसरे सदस्यों को बचाने के लिए झूठ बोलना चाहते हैं लेकिन वो कभी भी मुझे और मेरे पति को बचाने के लिए सच बोलने को तैयार नहीं हुए."
तस्वीर: Reuters/P. Nicholls
इतिहास खुद को दोहराता है?
प्रिंस हैरी ने कहा कि उनकी सबसे बड़ी चिंता यह थी कि कहीं इतिहास खुद को दोहरा ना दे. यह बात उन्होंने अपनी मां लेडी डायना के संदर्भ में कही. 1997 में तेज भागती उनकी कार का एक्सीडेंट होने से डायना की मौत हो गई थी. डायना कुछ फोटोग्राफरों की नजरों से बचना चाहती थीं और इसीलिए कार तेज दौड़ाई जा रही थी.
तस्वीर: Captital Pictures/picture alliance
शाही परिवार ने अलग किया
हैरी ने बताया कि उनके परिवार ने उन्हें आर्थिक रूप से अकेला छोड़ दिया और जो पैसा उनकी मां डायना उनके लिए छोड़ गईं थीं वो उस पर गुजारा करते थे. उन्होंने बताया कि उन्हें और उनके परिवार को सुरक्षा भी नहीं दी जा रही थी. हैरी ने कहा, "मेरे ख्याल से वह (डायना) जिस तरह यह सब हुआ उस पर बहुत गुस्सा होतीं और बहुत दुखी भी, लेकिन आखिरकार उन्होंने हमारे लिए हमेशा यही चाहा कि हम खुश रहें."
तस्वीर: Kirsty Wigglesworth/Getty Images
क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय
प्रिंस हैरी का कहना है कि उन्होंने अपनी दादी और ब्रिटेन की महारानी क्वीन एलिजाबेथ को राजपरिवार से अलग होने के बारे में कभी अंधेरे में नहीं रखा. मेघन का कहना है, "महारानी हमेशा मेरे लिए बहुत अच्छी रही हैं."
तस्वीर: AFP/A. Dennis
चार्ल्स और विलियम फंस गए हैं
प्रिंस हैरी का कहना है कि प्रिंस चार्ल्स और प्रिंस विलियम राजशाही में फंस गए हैं. हैरी ने कहा, "मैं फंसा हुआ था लेकिन नहीं जानता था कि फंसा हूं. ठीक वैसे ही जैसे कि मेरा परिवार, मेरे पिता और मेरे भाई फंसे हुए हैं. उन्हें छोड़ा नहीं जा रहा है."
तस्वीर: Getty Images/B. A. Prunchnie
तीन दिन पहले शादी
मेघन का कहना है कि उन लोगों ने तीन दिन पहले ही गोपनीय रूप से निजी समारोह में शादी कर ली थी. शादी का आधिकारिक आयोजन 19 मई, 2018 को विंडसर कासल में हुआ.
तस्वीर: Reuters/B. Birchall
बेबी गर्ल
प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल ने बताया कि उनकी दूसरी संतान बेटी है जो फिलहाल मेघन के गर्भ में पल रही है. उनकी पहली संतान बेटा है. आर्ची माउंटबेटन विंडसर का जन्म 2019 में हुआ.