1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'राजनयिक को फौरन रिहा करे पाकिस्तान'

८ फ़रवरी २०११

अमेरिका ने पाकिस्तान पर दवाब बनाते हुए कहा है कि अमेरिकी राजनयिक को बिना शर्त फौरन रिहा करे. सोमवार को अमेरिकी राजदूत ने पाकिस्तानी राष्ट्रपति से मुलाकात की और दो टूक ढंग से डेविस को रिहा करने के लिए कहा.

तस्वीर: Abdul Sabooh

सोमवार को इस्लामाबाद में अमेरिकी राजदूत ने राष्ट्रपति जरदारी को सीधे शब्दों में अमेरिकी राजनयिक को रिहा करने के लिए कहा. अमेरिका का कहना है कि पाकिस्तान ने उसके अधिकारी रेमंड एलन डेविस को गैरकानूनी ढंग से हिरासत में रखा है.

अमेरिका इससे नाराज है. मुंटर और जरदारी की मुलाकात के बाद अमेरिकी दूतावास की प्रवक्ता कर्टनी बीएल ने बयान जारी कर कहा, ''पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय कानून का पालन करते हुए लाहौर में गैरकानूनी ढंग से हिरासत में रखे गए अमेरिकी राजनयिक को तुरंत रिहा करना चाहिए.''

पाकिस्तानी राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता फरहातुल्लाह बाबर ने मामले पर कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार किया है. उन्होंने यह जरूर कहा कि दोनों पक्षों के बीच द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा हुई है.

डेविस पर पाकिस्तान में मुकदमा चल रहा है. 27 जनवरी को डेविस ने लाहौर में सरेआम फायरिंग कर दो लोगों की हत्या कर दी. अमेरिकी राजनयिक डेविस का कहना है कि उन्होंने आत्मरक्षा के लिए गोली चलाई. घटना के बाद डेविस को गिरफ्तार कर लिया गया और पाकिस्तानी अदालत ने उन्हें देश से बाहर भेजे जाने पर रोक लगा दी. इस बीच मारे गए पाकिस्तान युवकों में से एक की पत्नी ने खुदकुशी कर ली है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें