1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

राजस्थान की राह मुश्किल

१७ मई २००९

दिल्ली डेयर डेविल्स ने पिछले आईपीएल के विजेता राजस्थान रॉयल्स को 14 रनों से हरा दिया. इसी के साथ राजस्थान रॉयल्स की सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गई है. जीत का सेहरा एबी डेविलियर्स के सर रहा.

सेमीफाइनल्स में डेयरडेविल्स

एबी डेविलियर्स के सधे हुए और शानदार अर्धशतक ने राजस्थान रॉयल्स की सेमीफाइल तक पहुंचने की राह मुश्किल कर दी है. उन्होंने आईपीएल के दूसरे चैम्पियनशिप में तीन हाफ सेंचुरी मारी हैं और रविवार को हुए मैच में शानदार गेंदबाज़ी भी की. एबी डिविलियर्स को 'मैन ऑफ द मैच' का ख़िताब दिया गया.

डेविलियर्स इस आईपीएल में सबसे ज़्यादा स्कोर खड़े करने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं उन्होंने अब तक 405 रन बनाए हैं. सबसे ज़्यादा रन का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई मैथ्यू हैडन के नाम है उन्होंने 546 रन बनाए.

दिल्ली ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 150 रन बनाए जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 136 रन ही बना सकी. दिल्ली डेयर डेविल्स के अमित मिश्रा ने आख़िरी ओवर में तीन विकेट झटक लिये.


दिल्ली डेयरडेविल्स 12 में से नौ मैच जीत से 18 पॉइंट लेकर पहले नंबर पर बनी हुई है जिससे अब उनके सेमीफाइनल स्थान को कोई खतरा नहीं है. इसके बाद चैन्नई के 15, डेक्कन के 14, पंजाब के भी 14 राजस्थान के 13, बैंगलोर के 12, मुंबई के 11 और कोलकाता के सबसे कम तीन अंक हैं. पहली चार टीमें सेमीफाइनल्स खेलेंगी.

इसके पहले आईपीएल में पंजाब की किंग्स इलेवन ने डेक्कन चार्जर्स को एक रोमांचक मैच में एक रन से हरा दिया. बीस ओवर में सात विकेट खोकर पहले पंजाब की टीम ने 134 रन बनाए. युवराज की हैट-ट्रिक ने डेक्कन चार्जर्स की जीत रोक दी.

रिपोर्ट-एंजेसियां/आभा मोंढे


डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें