1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

राजस्थान के बाद पुणे भी प्ले ऑफ से बाहर

१७ मई २०११

डेक्कन चार्जर्स ने पुणे वॉरियर्स को छह विकेट से हराकर आईपीएल-4 से बाहर का रास्ता दिखाया. डेक्कन के गेंदबाजों की चौकड़ी ने युवराज एंड कंपनी को 136 रन पर रोक दिया. बाकी काम डेक्कन के बल्लेबाजों ने कर दिया.

तस्वीर: AP

डेल स्टेन, ईशांत शर्मा, डेनियल क्रिस्टियान और अमित मिश्रा की चौकड़ी ने प्ले ऑफ राउंड में पहुंचने की पुणे की बची खुची संभावनाओं को नेस्तानाबूद कर दिया. हालांकि पुणे की शुरुआत तूफानी हुई. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज जेसी रायडर और मनीष पांडे ने तीन ओवरों में करीब 30 रन ठोंक दिए.

लेकिन 32 के स्कोर पर स्टेन ने रायडर को चलता कर दिया. स्कोरबोर्ड पर अभी तीन ही रन जुड़े थे कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भी खाता खोले बिना पैवेलियन लौट पड़े. फिर मनीष पांडे, रॉबिन उथप्पा और मिथुन मनहास पतझड़ की शक्ल में सिर हिलाते हुए क्रीज से विदा हुए.

तस्वीर: AP

कप्तान युवराज सिंह भी 23 रन से ज्यादा नहीं बना सके. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल मार्श ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर 37 रन बनाए. पारी के आखिर में उनके बढ़िया प्रदर्शन की बदौलत ही पुणे नौ विकेट पर 136 रन बना सका. डेक्कन की ओर से मिश्रा और प्रज्ञान ओझा ने दो-दो और स्टेन व शर्मा ने एक-एक विकेट चटकया.

इतने मामूली स्कोर के बचाव की गुंजाइश पुणे को नहीं थी. टीम गेंदबाजी करने उतरी तो थकी और मायूस दिखाई पड़ी. सन्नी सोहल और शिखर धवन की सलामी जोड़ी ने पुणे को खुशी मनाने का रत्ती भर भी मौका नहीं दिया. दोनों ने पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़े. उनके पीछे कप्तान कुमार संगकारा और डुमिनी ने भी सधी बल्लेबाजी की. हालांकि ये दोनों भी अपने विकेट गंवा बैठे लेकिन इससे डेक्कन की जीत में कोई खलल नहीं पड़ा. अमित मिश्रा को लगातार दूसरी बार मैन ऑफ द मैच चुना गया.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें