1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

राजस्थान को हरा मुंबई सेमीफ़ाइनल में

१२ अप्रैल २०१०

आईपीएल मैच में अपना सर्वाधिक स्कोर ठोंकते हुए सचिन तेंदुलकर ने मुंबई इंडियंस की राजस्थान रॉयल्स पर जीत में निर्णायक भूमिका निभाई. 37 रन से जीत हासिल करने वाली मुंबई सेमीफ़ाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी.

आईपीएल में छाए सचिनतस्वीर: AP

सचिन तेंदुलकर ने 59 गेंदों में 89 रन की अपनी पारी को 10 चौकों और 2 छक्कों से सजाया और यह टूर्नामेंट में उनकी पांचवी हाफ़ सेंचुरी है. आईपीएल 3 में वह सबसे ज़्यादा रन (506 रन) बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं और उन्होंने ऑरेंज कैप रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ज्याक कालिस से छीन ली है जिन्होंने अब तक 501 रन बनाए हैं.

यूसुफ़ पठानतस्वीर: AP

राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाज़ी करने का न्योता दिया जो बाद में उनके लिए भारी साबित हुआ. जयसूर्या और तेंदुलकर ने पारी की शुरुआत की. जयसूर्या तो सस्ते में निपट गए लेकिन तेंदुलकर ने रनों की गाड़ी को रफ़्तार दी. चौथे विकेट के लिए उन्होंने डुमिनी के साथ 63 रन जोड़े और किरोन पोलार्ड के साथ 50 रन साझा किए.

डुमिनी ने 32 गेंदों में 31 रन और किरोन पोलार्ड ने 13 गेंदों में 25 रन की उपयोगी पारियां खेली लेकिन मुंबई इंडियंस की पारी के खेवनहार सचिन तेंदुलकर ही रहे. तेंदुलकर भले ही ट्वेंटी20 वर्ल्ड कप से अपना नाम वापस ले चुके हैं लेकिन उन्होंने साबित किया कि क्यों वह क्रिकेट की इस विधा में भी उतने ही सफल हैं.

20 ओवर में मुंबई इंडियंस ने पांच विकेट खोकर 174 रन का स्कोर खड़ा किया और राजस्थान रॉयल्स को लगभग 9 रन प्रति ओवर की दर से रन बनाने का लक्ष्य दिया. रॉयल्स की ओर से शेन वॉटसन ने बढ़िया गेंदबाज़ी करते हुए 37 रन देकर तीन विकेट झटके.

175 रन का पीछा करने उतरी राजस्थान की बल्लेबाज़ी फीकी नज़र आई और ऊपरी क्रम का कोई भी बल्लेबाज़ टिक कर नहीं खेल सका. माइकल लुम 8 रन पर, ओझा बिना खाता खोले, फज़ल 10 रन पर और वॉटसन सिर्फ़ एक रन बनाकर पैवेलियन लौट गए. 34 रन पर चार विकेट खोने के बाद साफ हो गया था कि राजस्थान के लिए इस मैच में लौटना नामुमकिन ही होगा.

अभिषेक झुनझुनवाला (22 रन), वोग्स (28 रन), राउत (20 रन) और डोल (30 रन) ने कुछ रन ज़रूर जोड़े लेकिन वे आख़िर में नाकाफ़ी साबित हुए. राजस्थान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 137 रन ही बना पाई. ज़हीर ख़ान ने दो विकेट लिए.

इस जीत के बाद मुंबई इंडियंस 11 मैचों में 16 अंक दर्ज करने के बाद आईपीएल 3 के सेमीफ़ाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. राजस्थान को सेमीफ़ाइनल में पहुंचने के लिए अपने बाक़ी बचे दोनों मैच जीतने ही होंगे.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए कुमार

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें