1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

राजुकमारी डायना की शादी के केक का टुकड़ा नीलाम

२२ जनवरी २०११

अपनी ताजगी और मिठास खो चुके लेकिन फिर भी ऐतिहासिक शाही विवाह की यादों को समेट कर रखने वाले केक का टुकड़ा आखिरकार 29 साल बाद नीलाम हुआ. न्यूजीलैंड में एक वेबसाइट पर नीलामी में यह 290 डॉलर (करीब 13 हजार रुपये) में बिका.

29 जुलाई 1981 की यादतस्वीर: AP

केक के टुकड़े की मालकिन का कहना है कि यह 1981 में प्रिंस चार्ल्स और लेडी डायना की शादी का है. क्राइस्टचर्च की महिला कैटरीना ग्रीनस्लेड ने ऐतिहासिक शाही विवाह की इस मीठी सी याद को ट्रेडमी वेबसाइट पर नीलाम कर दिया. ग्रीनस्लेड परिवार का दावा है कि केक का यह टुकड़ा उन्होंने 1981 से सहेज कर रखा है.

केक के इस टुकड़े को सबसे बड़ी बोली (290 डॉलर) लगाकर जीतने वाले पॉल को यह इतनी आसानी से नहीं मिला. लेकिन आखिरकार जीत हासिल कर उन्होंने कई लोगों को कड़वा घूंट पीने के लिए मजबूर कर दिया. इस वेबसाइट का ध्यान हजारों लोगों ने खींचा.

तस्वीर: AP

पुरानी यादों का हिस्सा

ग्रीनस्लेड का कहना है कि केक का यह टुकड़ा उनके पिता को मिला जो रॉयल न्यूजीलैंड एयरफोर्स में सैनिक हैं. जुलाई 1981 में प्रिंस चार्ल्स और लेडी डायना की शादी के बाद केक का कुछ हिस्सा एयरफोर्स को भेजा गया. ट्रेडमी वेबसाइट पर ग्रीनस्लेड ने लिखा, "इस टुकड़े को कभी कभी बाहर निकाला जाता और निहार कर रख दिया जाता. न जाने कितनी बार हमने इस कहानी की अपने परिवार और दोस्तों में चर्चा की है."

ग्रीनस्लेड के मुताबिक पिछले चार सालों से केक के शाही टुकड़े को प्लास्टिक के एक बर्तन में रखा गया. उसका कुछ हिस्सा धीरे धीरे खराब हो रहा है और पीला पड़ रहा है. इसी वजह से उन्होंने टुकड़े को बेचने का फैसला किया.

नीलामी की वजह पैसा नहीं

हालांकि ग्रीनस्लेड का कहना है कि नीलामी का फैसला उन्होंने पैसे की वजह से नहीं किया. "मैं इस कहानी को बांटना चाहती थी. अच्छी बात यह है कि यह एक शानदार नए घर का हिस्सा बनेगा और मुझे उम्मीद है कि वेबसाइट पर यादगार वस्तुओं की नीलामी में केक के इस टुकड़े की नीलामी को भी जगह मिलेगी."

वैसे नीलामी पर कई लोगों ने अपनी दिलचस्पी टिप्पणियां भी लिखी हैं. एक व्यक्ति का कहना है, "आखिर किसने सोचा था कि प्रिंसेस डायना की शादी के केक की जिंदगी डायना की जिंदगी से ज्यादा होगी." दूसरे व्यक्ति का सुझाव है कि इस टुकड़े को प्रिंस विलियम और केट मिडलटन की शादी के लिए भेज दिया जाना चाहिए.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें