1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

राज्यसभा में उठी सचिन को भारत रत्न की मांग

१० मार्च २०१०

सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न देने की मांग ज़ोर पकड़ती जा रही है. यह मुद्दा भारतीय संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा में भी उठा. बीजेपी और दूसरी पार्टियां पहले ही सचिन को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने की वकालत कर चुकी है.

पत्नी अंजलि के साथ सचिनतस्वीर: AP

खेल की दुनिया में भारत का नाम रोशन करने के लिए कई हलकों में सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न देने की मांग की जा रही है. बुधवार को एनसीपी के सांसद रंजीतसिंह विजयसिंह मोहिते पाटिल ने कहा, "हम सभी इस बात पर सहमत हैं कि उस शख़्स को सम्मानित किया जाना चाहिए, जिसने देश के नाम को सम्मानित किया है. सचिन लगातार ऐसा करते जा रहे हैं."

उन्होंने भारत सरकार से अपील की कि सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न देने से युवाओं पर भी अच्छा असर पड़ेगा. मोहिते पाटिल ने कहा कि 16 साल की उम्र में कराची में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत करने के साथ ही सचिन ने बेहतरीन खेल खेला है और लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं.

सचिन तेंदुलकर ने पिछले महीने ग्वालियर में दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ वनडे मैच में नाबाद 200 रन बनाए. इस तरह वह वनडे क्रिकेट में पहली बार डबल सेंचुरी बनाने वाले खिलाड़ी बन गए.

बीजेपी ने पहले ही इस बात की मांग कर रखी है कि सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए. महाराष्ट्र की पार्टियां शिव सेना और एनसीपी भी सचिन को भारत के सर्वोच्च सम्मान से नवाज़ने की बात कह रही हैं. भारत में अब तक किसी खिलाड़ी को भारत रत्न नहीं मिला है.

पूर्व क्रिकेटरों कपिल देव और अजीत वाडेकर ने भी कहा है कि सचिन तेंदुलकर वाक़ई इस ख़िताब के हक़दार हैं, जबकि सौरव गांगुली का कहना है कि सचिन तो पहले से ही भारत के रत्न हैं तो इस रत्न को भारत रत्न मिल ही जाना चाहिए.

जहां तक सचिन तेंदुलकर का सवाल है, उनका कहना है कि फ़िलहाल वह भारत रत्न पर नहीं, बल्कि अपने क्रिकेट पर ध्यान देना चाहते हैं. सचिन का कहना है कि अगर उनकी क़िस्मत में भारत रत्न मिलना लिखा होगा, तो उन्हें कोई नहीं रोक सकता है. सचिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 93 शतक और इससे भी कहीं ज़्यादा अर्धशतक बना रखे हैं. उनके नाम वनडे क्रिकेट में 17,000 से ज़्यादा और टेस्ट में 13,000 से ज़्यादा रन हैं. दोनों ही फ़ॉर्मैट में वह सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः ए कुमार

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें