1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

राज कपूर के नाम पर कनाडा में सड़क

७ जून २०११

भारत के महान शोमैन राज कपूर का नाम कनाडा के ब्रैम्पटन शहर का हिस्सा बनने जा रहा है. वहां एक सड़क का नाम राज कपूर के नाम पर रखा जाएगा. यही शहर वीकेंड पर हो रहे 12वें आइफा पुरस्कारों की मेजबानी कर रहा है.

RAJ KAPOOR [1928 - 1988] Date: (Mary Evans Picture Library)
भारतीय सिनेमा के शोमैनतस्वीर: picture-alliance/Mary Evans Picture Library

इस सड़क का नाम राज कपूर क्रेसेंट रखा जाएगा और इस मौके पर कपूर खानदान के कई सदस्य मौजूद रहेंगे. वे 26 जून से टोरंटो में एक फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन पर भी मौजूद रहेंगे. ब्राम्पटन शहर ने भारतीय सिनेमा में राज कपूर के योगदान को सम्मानित करने का फैसला किया है. उन्हें ब्रैम्पटन हॉल ऑफ फेम में भी शामिल किया जाएगा.

इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आइफा) और टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (टीआईएफएफ) मिल कर कपूर खानदान के सबसे जगमगाते सितारे राज कपूर को श्रद्धांजलि देंगे. इस अवसर पर होने वाले कार्यक्रम का नाम राज कपूर एंड द गोल्डन एज ऑफ इंडिया सिनेमा होगा. इसमें आरके फिल्म्स की कई चुनिंदा फिल्में पेश की जाएंगी. इन फिल्मों और राज कपूर से जुड़ी कई बातें भी टोरंटो फिल्म फेस्टिवल के दौरान लोगों को जानने को मिलेंगी.

वैसे आइफा में बतौर निर्माता सलमान खान की पहली फिल्म चिल्लर पार्टी पहली बार पेश की जाएगी. फिल्म की कहानी सात बच्चों के इर्द-गिर्द घूमती है. यह सभी सातों बच्चे समाज के अलग-अलग स्तर से आते हैं. चिल्लर पार्टी के अलावा आइफा में दबंग, चक दे इंडिया, रंग दे बसंती, दिल तो पागल है, हेरा फेरी, ब्लैक, दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे और ओए लकी, लकी ओए जैसी फिल्में भी दिखाई जाएंगी.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें