1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

राना का बरी होना हमेशा रहस्य बना रहेगा

११ जून २०११

यह अब हमेशा एक रहस्य रहेगा कि शिकागो की अदालत में 12 सदस्यों वाली ज्यूरी ने कैसे डेविड हेडली के सहयोगी तहव्वुर हुसैन राना को मुंबई हमलों के आरोपों से बरी कर दिया. ज्यूरी ने हमेशा के लिए अनजान बने रहने का फैसला किया है.

A handout television frame grab from US TV station WBBM CBS2 shows Tahawwur Hussain Rana during an nterview for Chicago, Illinoiis in 2007. Rana appeared at a detention hearing before US Magistrate Judge Nan Nolan in federal court in Chicago, Illinois, USA, 28 October 2009. Rana is accused by authorities of assisting David Headley in a plot targeting employees of the Danish newspaper Jyllands-Posten. The Danish paper in 2005 published cartoons of the prophet Mohammed that angered Muslims around the world. The two men, who attended a military school together in Pakistan, are charged with scheming with others to commit terrorist acts against overseas targets in what authorities named the 'Mickey Mouse Project.' EPA/WBBM CBS2 TV HO EDITORIAL USE ONLY - BEST QUALITY AVAILABLE +++(c) dpa - Bildfunk+++
पाकिस्तानी सेना में डॉक्टर रह चुका है तहव्वुर रानातस्वीर: picture-alliance/dpa

मुकदमे का फैसला सुनाए जाने के बाद ज्यूरी के सदस्यों ने फैसला किया कि वे मीडिया से बात नहीं करेंगे और उनके नाम कभी उजागर नहीं किए जाएंगे. बंटे हुए फैसले में ज्यूरी सदस्यों ने राना को मुंबई हमलों के तीन आरोपों में बेकसूर ठहराया. इस फैसले से भारत और अमेरिका की सरकारों को निराशा हुई है. लेकिन इसका रहस्य अब कभी सामने नहीं आ पाएगा.

ज्यूरी सदस्यों के आग्रह पर यह फैसला किया गया है कि उनके नामों को कभी सार्वजनिक नहीं किया जाएगा. सबसे बड़ा सवाल यह है कि ज्यूरी मानती है कि राना ने उस आतंकवादी संगठन की मदद की जिसने मुंबई हमलों को अंजाम दिया. ऐसे में हमलों में उसकी भूमिका से कैसे इनकार किया जा सकता है?

इसका एक जवाब अमेरिकी अटॉर्नी पैट्रिक फिजगेराल्ड की तरफ से आया है, जिन्होंने फैसले के फौरन बाद कहा, "अभियोक्ता यह साबित करने में नाकाम रहे कि राना मुंबई हमलों के होने से पहले उनके बारे में जानता था. मैं पूरी तरह निराश नहीं हूं. मैं एक आरोप में उसके बरी होने से निराश हूं लेकिन मुझे संतोष है क्योंकि बाकी दो आरोप बहुत गंभीर थे."

राना के वकील चार्ली स्विफ्ट कहते हैं कि ज्यूरी ने सबूतों के आधार पर अपना फैसला सुनाया है. उन्होंने कहा, "सबूत साफ है कि राणा की मुंबई हमलों में कोई भूमिका नहीं थी."

12 सदस्यों की ज्यूरी में अलग अलग पृष्ठभूमि के लोग शामिल थे जिन्हें गहन जांच के बाद चुना गया था. ज्यूरी ने 12 घंटे तक विचार विमर्श के बाद फैसला सुनाया. इन 12 घंटों के दौरान सभी सदस्य एक कमरे में बंद रहे और कोई भी उस कमरे में नहीं गया.

फैसला सुनाने के बाद जज ने मीडिया से बात करने का फैसला ज्यूरी के सदस्यों पर छोड़ दिया. लेकिन कुछ देर बाद यह एलान किया गया कि ज्यूरी सदस्य मीडिया से बात नहीं करेंगे.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें