1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

राफाएल नडाल खेलेंगे जापान के लिए फुटबॉल

२३ मार्च २०११

मौजूदा दौर के सबसे चोटी के टेनिस खिलाड़ी रफाएल नडाल एक बार फिर इंसानियत के लिए खेल रहे हैं. लेकिन इस बार वह टेनिस नहीं खेलेंगे. बल्कि जापान के सूनामी पीड़ितों की मदद के लिए फुटबॉल मैच खेलेंगे.

तस्वीर: AP

बुधवार को मायामी मास्टर्स शुरू होने से पहले रफाएल नडाल और नोवाक जोकोविच जैसे टेनिस सितारें जापान के लोगों के लिए पैसा इकट्ठा करने के लिए फुटबॉल मैच खेलेंगे. भूकंप और सूनामी पीड़ितों के लिए इस मैच के जरिए धन इकट्ठा किया जाएगा.

मायामी के हाईस्कूल में यह मैच फोर्ट लॉडरडेल स्ट्राइकर्स के साथ खेला जाएगा. इसके बाद एक रात्रि भोज भी आयोजित किया गया है. मैच और डिनर से मिलने वाले पैसे को रेड क्रॉस को दिया जाएगा.

ब्रिटेन के एंडी मरे, केई निशिकोरी, फ्रांसिसी रिचर्ड गैस्क, डेविड फेरर, फर्नेंडो वेरडेस्को, फेलिसियानो लोपेज सहित कई और खिलाड़ी इस दोस्ताना धर्माथ मैच में हिस्सा लेंगे.

जोकोविच ने कहा, "मैं जापान के लोगों के लिए बहुत चिंतित हूं और सोचता हूं कि उन लोगों की मदद के लिए जो भी किया जा सकता है, करना चाहिए. मुझे बहुत खुशी होगी अगर मायामी के लोग दोनों कार्यक्रमों में भरपूर हिस्सा लें."

टेनिस खिलाड़ियों ने पिछले दो साल में कई इसी तरह के कार्यक्रम किए हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें